Mustard Oil for Hair Growth
Mustard Oil for Hair Growth

Overview:

कई बार महंगे शैंपू, प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट भी बाल झड़ने की परेशानी को दूर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में दादी मां के सालों पुराने नुस्खे आपके काम आ सकते हैं। दादी मां के घरेलू नुस्खों की लिस्ट में बालों के लिए सरसों का तेल सबसे ऊपर आता है।

Mustard Oil for Hair Growth: बालों का झड़ना, पतला-बेजान होना और गंजापन आज के समय में लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बन चुका है। कई बार महंगे शैंपू, प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट भी इस परेशानी को दूर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में दादी मां के सालों पुराने नुस्खे आपके काम आ सकते हैं। दादी मां के घरेलू नुस्खों की लिस्ट में बालों के लिए सरसों का तेल सबसे ऊपर आता है। लेकिन अगर परेशानी ज्यादा है तो सरसों के तेल में कुछ चीजों को मिलाकर आप इसके असर को दोगुना कर सकते हैं। कैसे होगा ये कमाल, आइए जानते हैं।

इसलिए फायदेमंद है सरसों का तेल

Mustard Oil for Hair Growth-सरसों का तेल गर्म प्रकृति का होता है।
Mustard oil is of hot nature.

सरसों का तेल गर्म प्रकृति का होता है। ऐसे में इससे स्कैल्प को गहराई से पोषण मिलता है। यह तेल विटामिन, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। यह बालों की जड़ों को पोषण देता है, रूसी हटाता है। यही कारण है कि बाल मजबूत होते हैं।

1. सरसों का तेल और प्याज का रस

प्याज में भले ही तेज गंध होती है, लेकिन यह बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें मौजूद सल्फर बालों की जड़ों को मजबूत करता। इससे स्कैल्प में कोलेजन बढ़ता है और नए बाल उगाने में मदद मिलती है।

ऐसे करें इस्तेमाल : प्याज का रस और सरसों का तेल बराबर मात्रा में मिलाएं। इसे हल्का गर्म करके बालों की जड़ों में लगाएं। 30 से 40 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें। हफ्ते में दो बार इस्तेमाल से आपको बालों पर साफ असर नजर आ सकता है।

2. सरसों का तेल और एलोवेरा

एलोवेरा स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है और जलन, खुजली जैसी समस्याओं से राहत देता है। सरसों के तेल के साथ मिलाकर इसकी मालिश करने से स्कैल्प सेहतमंद रहता है। यह शानदार मिश्रण स्कैल्प की मरम्मत करने का काम करता है।

ऐसे करें इस्तेमाल : ताजा एलोवेरा जेल निकालें। इसे सरसों के तेल में मिलाएं। स्कैल्प पर हल्के हाथों से इसे लगाएं। करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में शैम्पू से हेयर वॉश कर लें। आपके बालों में नेचुरल शाइनिंग आ जाएगी और बाल कम टूटेंगे।

3. सरसों का तेल और मेथी दाना

मेथी के सुनहरे दाने बालों के लिए प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड का बेहतरीन स्रोत हैं। ये बालों को टूटने से बचाता है। साथ ही इससे हेयर ग्रोथ भी बढ़ती है। वहीं सरसों का तेल स्कैल्प और बालों को भरपूर पोषण देता है।

ऐसे करें इस्तेमाल : रात भर भीगी हुई मेथी को पीसकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को बराबर मात्रा में सरसों के तेल में मिलाएं। मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं। करीब 45 मिनट बाद बालों को वॉश कर लें। इससे बालों में मजबूती और चमक दोनों आएगी।

4. गुड़हल के साथ मिलाएं सरसों का तेल

गुड़हल यानी हिबिस्कस बालों के लिए किसी वरदान जैसा है। इसकी पत्तियों और फूल के उपयोग से केराटिन उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलती है। बालों को मजबूत बनाने के साथ ही यह हेयर ग्रोथ में भी मददगार है। सरसों के तेल के साथ गुड़हल की पत्तियों का मेल आपके बालों को घना और चमकदार बना सकता है।

ऐसे करें इस्तेमाल : गुड़हल की पत्तियों और फूलों को पीसकर पेस्ट बनाएं। इसे सरसों के तेल में मिलाएं और स्कैल्प पर लगाएं। 40 से 45 मिनट बाद बाल धो लें। लगातार इस्तेमाल से बाल मजबूत और घने हो जाएंगे।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...