trendy bold eye Makeup Looks
trendy bold eye Makeup Looks

Bold Eyes Makeup: आजकल हर तरफ बोल्ड कलर आई मेकअप का ट्रेंड बना हुआ है। फैशन से लेकर ब्यूटी इंडस्ट्री तक, गर्ल्स इसे काफी पसंद कर रही हैं। यह सिर्फ आंखों को अट्रैक्टिव ही नहीं बनाता बल्कि आपके पूरे लुक को एक अलग तरह का चार्म देता है। मेकअप लुक अच्छा होता है तभी एक ग्रेस नजर आता है। इसलिए हमेशा कुछ अलग ट्राई करते रहना चाहिए। ऐसे में अगर आप भी बोल्ड कलर के साथ परफेक्ट आई मेकअप लुक चाहती हैं तो यह स्टेप बाय स्टेप गाइड आपके लिए काफी मददगार हो सकती है।

Bold Eyes Makeup-How to use an eyeshadow primer
How to use an eyeshadow primer

इस आकर्षक आई मेकअप को करने के लिए सबसे पहले अपनी आईलिड पर कोई बेहतर प्राइमर अप्लाई करें, जिससे स्मूद बेस बनने में मदद मिलेगी और आप जिस आईशैडो का इस्तेमाल करेंगी वह काफी लॉन्ग लास्टिंग रहेगा। अगर आप प्राइमर का इस्तेमाल करना नहीं चाहती हैं तो इसकी जगह आप कंसीलर भी लगा सकती हैं। 

कई लोगों को लगता है कि आईशैडो लगाना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन इसकी परफेक्ट ब्लेंडिंग जरूरी है। इसके लिए आईलिड पर लाइट न्यूट्रल शेड को सबसे पहले लगाएं। इसकी वजह से आगे इस्तेमाल किए जाने वाले बोल्ड कलर्स और अच्छी तरह से हाईलाइट हों पाएंगे। क्रीज पर ट्रांजिशन शेड लगाने के लिए लाइट ऑरेंज, पिच या ब्राउन शेड चुनें और ब्लेंडिंग ब्रश से इससे अच्छी तरह ब्लेंड करें। 

अब यह स्टेप सबसे मुख्य है, जिसमें आपको मेन कलर आईशैडो पैलेट में से चुनना है, जिसमें आप पर्पल, ग्रीन, रेड, पिंक या ब्लू जैसे ब्राइट शेड का चुनाव कर सकती हैं। इसके लिए अपनी फिंगर टिप या फ्लैट आईशैडो ब्रश की मदद से इसे आईलिड के बीचों-बीच अप्लाई करें और कॉर्नर की तरफ हल्के हाथों से ब्लेंड करें। 

Classic Golden Glitter Eye Makeup Tutorial
Classic Golden Glitter Eye Makeup Tutorial

आई मेकअप को अधिक डिफाइन करने के लिए आउटर कॉर्नर पर गहरे रंग के आईशैडो को अप्लाई करें। इसके लिए आप नेवी ब्लू, ब्लैक या डार्क ब्राउन शेड्स को ऑप्शन के रूप में चुन सकती हैं। इससे स्मोकी और डीप इंपैक्ट मिलने में मदद होगी। इसके साथ ही अगर आपको अधिक ग्लैमरस लुक चाहिए तो आंखों के ऊपर सेंटर पर लाइट ग्लिटर या शिमरी आईशैडो का इस्तेमाल करें। इसके लिए पिंक शिमर, ब्रॉन्ज, सिल्वर या गोल्ड बेहतर विकल्प हो सकता है। 

मेकअप को कंप्लीट लुक देने के लिए अब बारी आती है आई लाइनर लगाने की। इसके लिए आपको क्लासिक विंग्ड लाइनर या ग्राफिक लाइनर का चुनाव कर सकती है। इसके लिए ब्लैक, ग्रीन या ब्लू कलर का आईलाइनर बेस्ट रहेगा। इसके बाद आईलैश कलर की मदद से अपनी लैशेस को कर्ल करें और मस्कारा अप्लाई करें। अधिक ड्रैमेटिक लुक पाने के लिए आर्टिफिशियल आईलैशेस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे आपका लुक अधिक आकर्षक नजर आएगा। आई मेकअप को पूरा करने के लिए अपनी आइब्रोज को अच्छा शेप दें। पाउडर या पेंसिल की मदद से उन्हें अच्छी तरह फिल करके ब्रश से सेट करें। इसके साथ ही कुछ बातों का भी ध्यान रखें, जैसे- इस तरह के मेकअप के साथ लिप्स को न्यूड या लाइट कलर में रखें, जिससे बैलेंस बना रहे।वहीं मेकअप को सेट करने के लिए फिक्सिंग स्प्रे का यूज करें।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...