Monsoon Makeup: बारिश के मौसम में मेकअप को देर तक टिकाए रखना मुश्किल हो जाता है। इस परेशानी को दूर करने और मेकअप को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स-
हर मौसम में खूबसूरत दिखना महिलाओं की पहली तमन्ना होती है, लेकिन जब बात हो बारिश के मौसम की तो चेहरे पर मेकअप को बचाए रखना सभी महिलाओं के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो जाता है। जिस प्रकार हम मौसम के अनुसार अपने खान-पान और पहनावे में बदलाव लाते हैं, उसी प्रकार मेकअप के अंदाज और साधनों भी बदलाव लाना आवश्यक है। मेकअप के दौरान कुछ आसान टिप्स अपनाकर महिलाएं इस मौसम का भरपूर मज़ा उठा सकती हैं।
Also read: इन आई मेकअप से बनाएं मेकअप को ट्रेंडी: Trendy Eye Makeup
मेकअप बेस से बचें

इस मौसम में जरूरत से ज्यादा मेकअप बेस लगाने से बचें। अगर लगाएं तो सिलिकॉन बेस या वॉटरप्रूफ फाउंडेशन की पतली परत लगाएं। इस मौसम में फेस पर क्रीमी बेस लगाने से बचें, क्योंकि इससे दरारें नजर आने लगती हैं। इस मौसम में मैट फिनिश मेकअप सबसे बढ़िया होता है। मेकअप बेस अपनी त्वचा से एक टोन गहरा लें।
फाउंडेशन कम लगाएं
एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि हेयर लाइन के पास पसीना ज्यादा आता है, इसलिए इस हिस्से पर ऌफाउंडेशन कम से कम लगाएं। मेकअप से पहले फेस पर जैल प्राइमर लगा लें।
लूज़ पाउडर
बेस लगाने के बाद उसे सेट करने के लिए पूरे फेस पर लूज पाउडर जरूर लगा लें, ताकि मेकअप निखरकर आए और लंबे समय तक चले।
पाउडर बेस्ड ब्लशर का प्रयोग करें
इस मौसम में हमेशा पाउडर बेस्ड ब्लशर का प्रयोग करना चाहिए। ब्लशर अपनी स्किन के अनुसार बेहद लाइट पिंक या पीच कलर का लगा सकती हैं। कम से कम ब्लशर लगाएं, क्योंकि कम लगा ब्लशर ज्यादा नेच्यूरल और खूबसूरत लगता है।
आंखों को खूबसूरत लुक दें
बारिश में आंखों का मेकअप ज्यादा खराब हो जाता है। इस मौसम के लिए काजल, आई लाइनर, मस्कारा आदि वॉटर प्रूफ ही लें। इस मौसम में विशेष तौर से ट्रांसपेरेंट मस्कारा व कलर्ड काजल पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्लैक या फिर किसी और रंग के आईलाइनर का इस्तेमाल करके आंखों को खूबसूरत लुक दें।
कांप्लिमेंटिंग आईशैडो लगाएं
अपनी ड्रेस से मैचिंग या कांप्लिमेंटिंग आईशैडो जैसे ऑरेंज, गुलाबी आदि का प्रयोग कीजिए। पलकों को घना लुक देने के लिए मस्कारा का प्रयोग करें। आंखों के अंदर काजल जरूर लगाएं।
ब्लश ऑन क्रीम बेस्ड लगाएं

आईशैडो व ब्लश ऑन लगाना हो तो कभी भी पाउडर बेस न लगा कर मौसम को ध्यान में रखकर क्रीम बेस्ड ही लगाएं। इसके लिए लिपस्टिक को भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है, पर ध्यान दें कि यह त्वचा पर अच्छी तरह फैल जाए।
लिपग्लॉस का प्रयोग ना करें
बारिश के मौसम में लिपग्लॉस का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए। यह हर फुहार की बूंद के साथ होंठों के इर्द-गिर्द फैलता है। लिपस्टिक भी गॉढ़ी ना लगाकर हल्की ही लगाएं। पूरा मेकअप हो जाने के बाद मेकअप फिक्सिंग स्प्रे लगा लें। इससे मेकअप सेट हो जाता है।
कुछ जरूरी टिप्स
1. मेकअप करने से पहले हाथों को साफ कर लें।
2. फेस पर नमी का असर रोकने के लिए आइस रब करें। पलूशन, डस्ट और नमी से चेहरे के पोर्स बंद होते हैं और स्किन डल लगने लगती है। इस प्रॉब्लम को हैंडल करने के लिए स्क्रबिंग करें।
3. चिपचिपी स्किन से बचने के लिए चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाकर फेस, गर्दन और बांहों पर लगाएं।
4. नेच्यूरल निखार लाने के लिए शहद व दही को बराबर क्वांटिटी में मिलाकर अच्छी तरह फेस व गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें।
5. मॉनसून में रात को स्किन की टोनिंग जरूर करें। इसके लिए एक छोटा चम्मच दूध में पांच बूंद चमेली के तेल की मिलाएं। इस मिक्सचर को फेस व नेक पर लगाएं।
6. रोजाना नहाने से पहले शरीर के ओपन पार्ट्स पर 10 मिनट के लिए दही लगाएं।
7. जैतून का तेल और सिरका बराबर मात्रा में लेकर उन्हें मिलाकर नहाने के एक घंटे पहले शरीर पर लगाने से स्किन शाइन करने लगती है।
कॉस्मेटिक स्किन एंड होम्योक्लीनिक की त्वचा रोग विशेषज्ञ व होम्योपैथ फिजिशियन डॉक्टर करुणा मल्होत्रा से बातचीत पर आधारित
