मेकअप रूल्स

अगर आपका चेहरा ओवल शेप में है, तो ये आपके लिए बेहद खुशी की बात है, क्योंकि मेकअप आर्टिस्ट के अनुसार मेकअप के लिए ओवल फेस कट आइडियल माना जाता है। न चीक बोन को छिपाना पड़ता है और ना ही फोरहेड को।

आई मेकअप

आई मेकअप के साथ एक्सपेरीमेंट करने की आपको पूरी छूट है। आप जब चाहें तब आई मेकअप को स्मोकी लुक दे सकती हैं, तो कभी ब्राइट शेड्स के आई शैडो चुन सकती हैं। आपके लिए कैट आई मेकअप भी बेस्ट साबित हो सकता है।

चीक मेकअप

फेस कट की तरह आपके चीक बोन भी बिल्कुल परफेक्ट है। इसलिए चीक बोन को हाई लाइट करने की कोशिश न करें। परफेक्ट शेप के लिए लाइट शेड का ब्लशर लगा लें, इतना काफी है।

लिप मेकअप

लिप मेकअप के लिए बहुत ज्यादा डार्क या ब्राइट शेड न चुनें। सॉफ्ट शेड का चुनाव पहले करें। हां, अगर आई मेकअप लाइट रखना चाहती हैं, तो डार्क शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं।

 

ये भी पढ़ें

अगर दिखना है उम्र से कम तो मेकअप…

5 टिप्स अपनाएं और दिखें सेलेब्स की तरह रेड हाॅट

कॉकटेल पार्टी लुक