फेस्टिवल्स में पिंक आउटफिट के साथ हर स्किन टोन पर जचेगी ये लिपस्टिक शेड्स: Lipstick Shades for Pink Outfits
Lipstick Shades for Pink Outfits

Lipstick Shades For Pink Outfits: फेस्टिवल सीजन में अधिकतर महिलाएं अपने एथेनिक आउटफिट्स को सिंपल, ग्लोइंग और रिफ्रेशिंग मेकअप के साथ कैरी करना पसंद करती हैं। किसी भी खूबसूरत आउटफिट को स्टाइल करने के लिए सबसे जरूरी होता है, आपका हेयर स्टाइल और मेकअप लुक। जिसके लिए स्टाइलिंग एक्सपर्ट्स आउटफिट के कलर को देखते हुए मेकअप और खासकर लिपस्टिक शेड चुनने की सलाह देते हैं। फेस्टिवल सीजन में एथेनिक आउटफिट्स सबसे ज्यादा पिंक की शेड्स में दिखाई और पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए पिंक आउटफिट्स के साथ हर स्किन टोन पर खूबसूरती से मैच करने वाली कुछ लिप शेड्स लेकर आए हैं। जिन्हें आप इस फेस्टिव सीजन के लिए चुन सकती हैं।

Also read: इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के वेडिंग लुक्स से लें, ट्रेंडी ब्राइडल हेयर एंड मेकअप आइडियाज: Celebrity Bridal Hair And Makeup Ideas

फेस्टिवल्स में पिंक एथेनिक आउटफिट्स पर खूब जांचेगी ये लिपस्टिक शेड्स: Lipstick Shades For Pink Outfits

खूब जचगी ब्लश पिंक लिपस्टिक

आजकल मिनिमल, न्यूड और नो मेकअप लुक ट्रेंड में है। जिसके चलते अधिकतर लड़कियां लिपस्टिक में नेचुरल पिंक शेड्स को ज्यादा पसंद करती हैं। इस लुक में एक्ट्रेस कृति सेनन में पिंक साड़ी के साथ काफी खूबसूरत ब्लश पिंक लिपस्टिक को अप्लाई किया है। जो फेयर से लेकर हर स्किन टोन को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट कर सकती है। आप भी फेस्टिवल्स में पिंक साड़ी स्टाइल करने का सोच रही हैं, तो ये ब्लश पिंक लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं।

बेस्ट दिखेगी पीच पिंक लिपस्टिक

आजकल पिंक टोन आउटफिट्स में इस तरह के लाइट पिंकिश और लैवेंडर मिक्स कलर काफी ट्रेंड में है। आप भी इस तरह की पिंक टोन आउटफिट के साथ बेस्ट लिप कांबिनेशन की तलाश में हैं। तो आपको बता दें इस शेड के आउटफिट्स को पीच पिंक लिपस्टिक बढ़िया से कॉम्प्लीमेंट कर सकती है। इस साड़ी लुक में एक्ट्रेस हिना खान ने ऑरेंज टोन पीच पिंक लिपस्टिक को अप्लाई किया है। आप भी हिना से ऑरेंज शेड पिच पिंक लिपस्टिक इंस्पो ले सकती हैं।

सबसे खूबसूरत दिखेगी ग्लासी पिंक लिपस्टिक

आजकल के मिनिमल, न्यूड और मैट मेकअप ट्रेंड के चलते अधिकतर लड़कियां ग्लासी लिपस्टिक अप्लाई करना ही भूल गई हैं। लेकिन, आपको बता दें फेस्टिवल सीजन में एथेनिक आउटफिट्स को एक्स्ट्रा शाइन देने के लिए इस बार होठों पर ग्लासी पिंक लिपस्टिक इस्तेमाल कर सकती हैं। आप भी एक्ट्रेस तारा सुतारिया से इंस्पिरेशन लेकर सटल मेकअप लुक के लिए आप अपनी पसंदीदा मैट पिंक लिपस्टिक को अप्लाई करके लिप ग्लॉस या शाइनी लिपस्टिक बेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

सुपर ट्रेंडी दिखेगी न्यूड ब्राउन लिपस्टिक

आजकल सेलिब्रिटीज से लेकर मेकअप लवर्स सभी के बीच नो मेकअप लुक और सिंपल न्यूड ब्राउन या वार्म पिंक लिपस्टिक शेड्स का ट्रेंड काफी पॉपुलर है। इस लोक में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने पिंक साड़ी के साथ ब्राउन सटल मेकअप को पिंकिश ब्राउन लिपस्टिक शेड के साथ कंप्लीट किया है। ऐसे में इस फेस्टिवल सीजन आप भी अपने पिंक आउटफिट को वर्म पिंकिश ब्राउन लिपस्टिक शेड के साथ कंप्लीट कर सकती हैं। इस तरह की पिंकिश ब्राउन लिप शेड्स हर स्किन टाइप को बेहद खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट करती है।

सटल लुक देगी बेबी पिंक लिपस्टिक

बेबी पिंक लिपस्टिक सटल मेकअप लुक क्रिएट करने के लिए सभी पिंक शेड्स के साथ-साथ हर कलर के एथेनिक आउटफिट्स को कॉम्प्लीमेंट करती है। फेस्टिवल्स में एकदम सिंपल और सटल मेकअप लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का ये बेहद खूबसूरत अनारकली लुक रीक्रिएट कर सुपर नेचुरल बेबी पिंक लिप्स के साथ कंप्लीट कर सकती हैं। नेचुरल बेबी पिंक लिप शेड सभी आउटफिट्स और हर स्किन टोन पर खूबसूरत लगती है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...