अगर पैरों के नाखूनों पर टूथपेस्ट लगाते हैं तो जानिए क्या होता है : Toothpaste hacks
अगर आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल पैरों के नाखून पर करते हैं तो इसके जरिए पेडीक्योर हो सकता है इससे नाखूनों में चमक आती है तो आईये आपको इसकी जानकारी देते हैं।
Toothpaste Hacks: आज के समय में अगर देखा जाए तो सोशल मीडिया पर बहुत सारे लाइफस्टाइल ट्रेंड्स बताए जाते हैं। बहुत सारे लोग होते हैं जो इन्हें ट्राई भी करते हैं। अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जो अपनी स्किन केयर बहुत ही ज्यादा करते हैं। चाहे वह हाथ हो या पैर हो। अगर देखा जाए तो दादी मां के नुस्खे और आयुर्वेदिक होम रेमेडी का अधिकतर लोग इस्तेमाल करते हैं।
इसके जरिए हमारा चेहरा भी बेदाग बना रहता है। हाथों को कमल बनाए रखना है और पैरों की खूबसूरती को भी बढ़ाता है। इन सभी चीजों के लिए बहुत सारे हैक्स होते हैं जो आए दिन सोशल मीडिया पर दिखाई भी देते हैं। अगर आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल पैरों के नाखून पर करते हैं तो इसके जरिए पेडीक्योर हो सकता है इससे नाखूनों में चमक आती है तो आईये आपको इसकी जानकारी देते हैं।
Also read : चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग बनाने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें आलू
टूथपेस्ट की ब्यूटी हैक क्या है

अगर इस हैक्स के मुताबिक बात की जाए तो इसमें हम अपने पैरों के नाखूनों पर टूथपेस्ट लगाते हैं तो वह पूरी तरह से ब्राइट हो जाते हैं। नाखून को और भी अच्छे तरीके से ब्राइट करने के लिए नाखून पर टूथपेस्ट अप्लाई किया जाता है। ऐसे में अगर आपके नाखूनों की शाइन कम हो रही है तो आप टूथपेस्ट के साथ ओलिव ऑयल और थोड़ा सा नमक भी मिलकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
टूथपेस्ट का इस्तेमाल कितनी देर के लिए करें
इसे कितनी देर अप्लाई करना है अगर इसके बारे में बात की जाए तो इसे आप अपने पैरों पर लगाएं। इसके बाद लगभग 5 मिनट इस पेस्ट को अपने नाखूनों पर लगा रहने दे। इसके बाद लगभग 30 सेकंड तक किसी भी सॉफ्ट ब्रिस्टल वाले ब्रश से इसे अच्छी तरह रगड़ेम आप देखेंगे आपके नाखूनों में चमक आ जाती है।
क्या इस हैक्स को ट्राई किया जा सकता है

पहले तो आपको बता दे कि इस वायरल हैक को बहुत सारे लोगों ने ट्राई किया है और ऐसा भी बताया जा रहा है कि इसका रिजल्ट अच्छा है। इसे तीन तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
- सबसे पहले तो आप केवल कोलगेट अप्लाई करके अपने नाखूनों को साफ कर सकते हैं।
- दूसरे तरीके में आप कोलगेट और नमक को मिलाकर इस हैक्स को अप्लाई कर सकते हैं।
- तीसरा तरीका होता है कोलगेट नमक और ओलिव ऑयल इन तीनों चीजों को मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।
पहलातरीका
पहले तरीके में नाखून पर 5 मिनट कोलगेट लगाया। इसके बाद उसे रगड़ा और पानी से साफ कर लिया। इसके बाद आपको महसूस होगा कि नाखूनों पर थोड़ी ठंडक आ रही है। 5 मिनट के बाद कोई खास फर्क नहीं दिखाई देता है लेकिन थोड़ी सी ब्राइटनेस आ जाती है।
दूसरा तरीका

जब आप कोलगेट और नमक का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके नाखून पर कोई चोट नहीं लगी होनी चाहिए। इससे नमक की वजह से आपके नाखून पर जलन हो सकती है। जब हम कोलगेट और नमक का इस्तेमाल करते हैं तब नाखून थोड़े से रफ दिखाई देने लगते हैं।
तीसरा तरीका
अगर तीसरे रिजल्ट की बात की जाए तो इसमें हमने कोलगेट नमक और ओलिव ऑयल इस्तेमाल किया था। इसमें भी कुछ खास फर्क नहीं दिखाई पड़ता है। इसमें थोड़ी सी और ब्राइटनेस आ जाती है और रफनेस खत्म हो जाती है।
इस तरीके से आप कोलगेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और पेडीक्योर कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इसमें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं तो आपके नाखूनों में और बेहतर चमक आ सकती है। यह एक परमानेंट तरीका होता है जिससे आप नाखून साफ कर सकते हैं।
