Improve Skin Texture
Improve Skin Texture

स्किन के टेक्सचर को करना चाहते हैं इंप्रूव तो जरूर ट्राई करें ये टिप्स

अनहेल्दी खानपान और लाइफस्टाइल का असर सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा पर भी देखने को मिलता है। पिंपल्स, पिग्मेंटेशन, कील-मुहांसों के दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्स-व्हाइटहेड्स ये सारी चीजें खूबसूरती तो खराब करते ही हैं, साथ ही स्किन टेक्सचर को रफ भी बनाते हैं। जिसे आमतौर पर स्मूद व सॉफ्ट होना चाहिए।

Improve Skin Texture: रोजाना की भाग-दौड़ के चलते हम अपनी स्किन केयर पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पाते हैं। अनहेल्दी खानपान और लाइफस्टाइल का असर सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा पर भी देखने को मिलता है। पिंपल्स, पिग्मेंटेशन, कील-मुहांसों के दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्स-व्हाइटहेड्स ये सारी चीजें खूबसूरती तो खराब करते ही हैं, साथ ही स्किन टेक्सचर को रफ भी बनाते हैं। जिसे आमतौर पर स्मूद व सॉफ्ट होना चाहिए। अगर आप भी अपनी स्किन टेक्सचर से बहुत ज्यादा परेशान हैं, तो इन आसान टिप्स के जरिए स्किन केयर को आसानी से फॉलो कर सकते हैं और अपनी स्किन को खूबसूरत बना सकते हैं।

टेक्सचर्ड स्किन की सबसे बड़ा कारण है स्किन पर धूल-मिट्टी, गंदगी और डेड स्किन सेल्स का जमना। जिसे रिमूव करने के लिए नियमित तौर पर एक्सफोलिएट करते रहना जरूरी है। हफ्ते में एक से दो बार एक्सफोलिएट करना काफी रहेगा। हल्के हाथों से चेहरे की स्क्रबिंग करें, वरना बाद में जलन और रैशेज की परेशानी हो सकती है।

ज्यादात्तर ऑयली स्किन वाले लोग मॉयश्चराइजर लगाना अवॉयड करते हैं, उन्हें लगता है कि इससे चेहरा और ज्यादा ऑयली नजर आएगा, लेकिन मॉयश्चराइजर ऑयल प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है और साथ ही स्किन को ड्राई होने से भी बचाता है।

Improve Skin Texture
Sunscreen

सनस्क्रीन हमें सिर्फ टैनिंग से ही नहीं बचाती, बल्कि ये स्किन टेक्सचर को भी इंप्रूव करने का काम करती है। एसपीएफ के इस्तेमाल से चेहरे पर रिंकल्स नहीं आते, साथ ही इससे दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। हर मौसम में सनस्क्रीन लगाना जरूरी है।

स्किन टेक्सचर को खत्म करना चाहते हैं, तो इसके लिए न्यूट्रिएशन बहुत ज्यादा जरुरी है, इसलिए अपनी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए ऐसे भोजन का सेवन करें। जो कि एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और हेल्दी फैट्स से भरपूर होता है।

water
Keep drinking water

डिहाइड्रेशन के कारण स्किन की परत काफी कमजोर होने लगती है। पर्याप्त पानी पीने से आपकी त्वचा के स्वास्थ्य के लिए काफी जरुरी है। रोजाना कम से कम 7-8 गिलास पानी पिएं।

अपनी स्किन टेक्सचर को इंप्रूव करने के लिए रोजाना उसकी तेल से मालिश करें। फिर चाहे वो नारियल तेल हो, बादाम या फिर कोई और फेशियल ऑयल। इससे सीबम प्रोडक्शन कंट्रोल होता है, जिससे त्वचा कोमल और चमकदार नजर आती है।

कई बार हाइपरपिगमेंटेशन के कारण स्किन अनइवेन हो जाती है। एक्सपर्ट की मानें तो, ‘एजेलेइक, कोजिक या हाइड्रोक्विनोन जैसे तत्व मेलेनिन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कम करें और स्किन कलर और टेक्सचर में सुधार करें।

Good Sleep
Good sleep is important

अगर आप अच्छी और बढ़िया नींद लेते हैं, तो इससे स्किन टेक्सचर पर अच्छा प्रभाव पड़ता है, इसलिए रोजाना 7 से 8 घंटे तक नींद लें और स्वस्थ और सॉफ्ट स्किन पा सकते हैं।

स्किन टेक्सचर से बचना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले धूप से बचना है। यूवी किरणों त्वचा में कोलेजन और इलास्टिन को तोड़ देती है और खुरदरापन, झुर्रियां और टैनिंग का कारण बनती है। फोटोएजिंग को रोकने और टेक्सचर में बदलाव के लिए आप सनस्क्रीन का प्रयोग करें।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...