how to use hydrogen peroxide to remove blackheads
how to use hydrogen peroxide to remove blackheads

Hydrogen Peroxide Uses: जब हमारी स्किन के रोमछिद्र यानी पोर्स में गंदगी डेड सेल्स या तेल भर जाता है तो ब्लैकहेड्स की समस्या होना स्वाभाविक है। इसके लिए कई कॉस्मेटिक और घरेलू उपाय मौजूद हैं। हाइड्रोजन पैराक्साइड एक केमिकल है। यह एक एंटीऑक्सीडेंट एजेंट है। बैक्टीरिया और गंदगी को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग करके ब्लैकहेड्स को प्रभावी ढंग से और सुरक्षित तरीके से हटाने का तरीका जानना जरूरी है। स्किन से जुड़ी समस्याओं के उपचार करने, बालों के रंग को हल्का करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए सही तरीके से हाइड्रोजन पैराक्साइड का इस्तेमाल किया जाए तो यह हमारे पोर्स को अच्छे से डीप क्लींज करता है।

Benefits of hydrogen peroxide to remove blackheads
Benefits of hydrogen peroxide to remove blackheads

हाइड्रोजन पैराक्साइड हमारी त्वचा के अंदर जमे हुए तेल और गंदगी को गहराई से साफ करता है और रोमछिद्र को खोलता है। हमारे चेहरे पर कई ऐसे बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, जिनसे पिंपल, ब्लैकहेड्स की समस्या होती है। हाइड्रोजन पैराक्साइड का इस्तेमाल किया जाए तो इससे छुटकारा पा सकते हैं। यह ऑक्सिडाइजिंग एजेंट होता है। इसलिए ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की संभावना कम होती है।

हाइड्रोजन पैराक्साइड एक स्ट्रांग केमिकल है। इसलिए इसका इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को हल्के क्लींजर से गुनगुने पानी की मदद से धोएं। चेहरे को सुखाने के बाद कॉटन बॉल्स की मदद से हाइड्रोजन पराक्साइड को ब्लैकहेड वाली जगह पर लगाएं। 5 से 7 मिनट तक के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद ठंडे पानी से अपने चेहरे को धोएं। चेहरा सूखने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर को जरूर लगाएं क्योंकि हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक स्ट्रांग केमिकल है। इसलिए यह चेहरे को सुखा बना सकता है। हफ्ते में एक से दो बार हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका अधिक उपयोग करने से त्वचा में जलन और सूखापन भी हो सकता है।

Hydrogen peroxide for acne Treatment
Hydrogen peroxide for acne Treatment

h2o2 का इस्तेमाल करने से पहले इसका पैच टेस्ट करें यानी अपनी त्वचा की किसी हिस्से पर इसे कम मात्रा में लगाकर देखेंगे कि कहीं आपकी त्वचा को h2o2 से कोई एलर्जी तो नहीं है। ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए अगर हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे आंखों के कांटेक्ट में ना आने दें। यह आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है। डाइल्यूट हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल करें। कंसंट्रेटेड गोल त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल करने के साथ-साथ एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर हाइड्रोजन पेरोक्साइड को अप्लाई करने से पहले चेहरे पर स्टीमिंग लिया जाए तो यह और भी कारगर होगा। हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक केमिकल है। जरूरी नहीं कि यह सबकी त्वचा पर सूट करें। इसलिए पैच टेस्ट करने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें। जिन लोगों को यह सूट नहीं करता वह घरेलू उपाय के लिए शहद, नींबू या फिर चारकोल मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...