हल्दी से हटाएं ब्लैकहेड्स, ऐसे करें इस्तेमाल: Turmeric for Blackheads
Turmeric for Blackheads

ब्लैकहेड्स को हटाने का असरदार तरीका

स्किन से ब्लैकहेड्स की परेशानियों को दूर करने के लिए आप हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं। यह काफी प्रभावी नुस्खा है। आइए जानते हैं कैसे करें इसे चेहरे पर इस्तेमाल-

Turmeric for Blackheads: ब्लैकहेड्स की परेशानी धूल-मिट्टी, प्रदूषण, अतिरिक्त ऑयल, बैक्टीरियाल जैसे कारणों से होती है। ब्लैकहेड्स की वजह से आपकी स्किन काफी ज्याद भद्दी नजर आती है। ऐसी स्थिति में इस परेशानी को दूर करने के लिए हम कई तरह के नुस्खों को आजमाते हैं। इन नुस्खों में आप हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं। हल्दी एक ऐसा मसाला है, जिसका प्रयोग लगभग हर भारतीय घरों में किया जाता है। हल्दी कई तरह के एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट् जैसे गुणों से भरपूर होता है।

ऐसे में हल्दी का प्रयोग करने से न सिर्फ आप अपनी स्किन से ब्लैकहेड्स की परेशानी को दूर कर सकते है, बल्कि यह आपकी स्किन की कई परेशानियों के लिए लाभकारी हो सकता है। आइए जानते हैं हल्दी स्किन से कैसे ब्लैकहेड्स की परेशानी को दूर कर सकता है?

ब्लैकहेड्स हटाने में किस तरह फायदेमंद हो सकती है हल्दी?

हल्दी में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। इसके साथ ही यह एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। अगर आपकी स्किन पर फंगस की वजह से ब्लैकहेड्स की परेशानी हुई है, तो इस स्थिति में हल्दी कारगर हो सकता है। वहीं, यह आपकी स्किन से अतिरिक्त ऑयल को भी हटाने में प्रभावी हो सकता है।

Turmeric for Blackheads
Benefits of Turmeric for Blackheads

हल्दी के प्रयोग से आप अपनी स्किन से फंगल, बैक्टीरियल और वायरस की परेशानियों को दूर कर सकते हैं। इससे ब्लैकहेड्स की समस्या दूर होने के साथ-साथ स्किन की रंगत को भी निखारा जा सकता है। हल्दी में स्किन की मृत कोशिकाओं को भी निकालने का गुण होता है, जो स्किन को साफ कर सकता है। साथ ही यह आपकी स्किन को फ्री-रेडिकल्स से भी बचाव कर सकता है।

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए कैसे इस्तेमाल करें हल्दी?

हल्दी और नारियल तेल का मिश्रण

स्किन से अगर आप ब्लैकहेड्स की परेशानी को कम करना चाहते हैं, तो हल्दी और नारियल तेल का मिश्रण चेहरे पर लगाएं। इसके लिए 1 चम्मच नारियल तेल लें, इसमें 1 से 2 चुटकी हल्दी मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लेप की तरह कराएं और 5 मिनट तक स्किन के अच्छे से मसाज करें। इसके बाद इसे छोड़ दें। करीब 10 मिनट बाद अपनी स्किन को गुनगुने पानी से धो लें। इससे ब्लैकहेड्स की परेशानी को कम किया जा सकता है।

coconut oil
Coconut with Turmeric for Blackheads

हल्दी और संतरे का छिलका

संतरे का छिलका आपकी स्किन से ब्लैकहेड्स की समस्याओं को दूर कर सकता है। इसके साथ अगर आप हल्दी मिक्स करते हैं, तो यह फायदा दोगुना बढ़ सकता है। इसके लिए 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें। अब इसमें थोड़ा सा हल्दी और शहद मिक्स कर लें। पेस्ट बनाने के लिए आप इसमें गुलाबजल या फिर कच्चा दूध मिक्स कर सकते हैं। इसके बाद इस मिश्रण को थोड़े समय के लिए छोड़ दे। करीब 2 से 3 मिनट बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में चेहरे पर हाथों से सर्कुलेशन मोशन में मसाज करके इसे हटाएं। इससे ब्लैकहेड्स की परेशानी कम की जा सकती है।

स्किन से ब्लैकहेड्स की परेशानी को कम करने के लिए आप हल्दी का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, हल्दी से अगर आपको किसी भी तरह की एलर्जी की परेशानी है तो आप एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं।