Long Hair Remedy
how to grow hair with rosemary and gooseberry herbal shampoo step by step

Overview: कमर तक लंबे बालों के लिए लगाएं यह 1 देसी पाउडर

How can I naturally grow my hair: आज के समय में हर कोई बालों की समस्या से जूझ रहा है। हर महिला चाहती है कि उसके बालों की ग्रोथ बहुत अच्छी हो। ‌आजकल लड़कियों में लंबे बालों का एक ट्रेंड सा चल पड़ा है। लड़कियां चाहती हैं, उनके बाल कमर तक लंबे हों, लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल और केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से यह सपना अधूरा रह जाता है। बालों को लंबा करने के लिए न जाने लोग कितने तरह के तेल और हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बाद भी वह रिजल्ट नहीं मिलता। 

How can I naturally grow my hair(Long Hair Remedy): आज के समय में हर कोई बालों की समस्या से जूझ रहा है। हर महिला चाहती है कि उसके बालों की ग्रोथ बहुत अच्छी हो। ‌आजकल लड़कियों में लंबे बालों का एक ट्रेंड सा चल पड़ा है। लड़कियां चाहती हैं, उनके बाल कमर तक लंबे हों, लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल और केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से यह सपना अधूरा रह जाता है। बालों को लंबा करने के लिए न जाने लोग कितने तरह के तेल और हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बाद भी वह रिजल्ट नहीं मिलता। 

अगर आप भी अपने बालों को तेजी से लंबा करना चाहते हैं, तो आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऐसे देसी नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिससे आपको अपने बालों में फर्क नजर आएगा। रोजमेरी और आमला से बने हर्बल शैंपू को आप घर पर ही बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं लिए जाने इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका। 

शैंपू बनाने के लिए सामग्री

  1. रोजमेरी पाउडर- 2 चम्मच
  2. आंवला पाउडर- 2 चम्मच
  3. शिकाकाई पाउडर- 2 चम्मच
  4. पानी- जरूरत अनुसार​
  5. रीठा- 4 चम्मच
  6. मुल्तानी मिट्टी- 2 चम्मच
  7. हिबिस्कस पाउडर- 2 चम्मच

ऐसे बनाएं हेयर ग्रोथ वाला मिश्रण 

Long Hair Remedy-Make this mixture for hair growth
Make this mixture for hair growth
  1. बालों को लंबा करने वाला मिश्रण तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में रोजमेरी पाउडर, रीठा, मुल्तानी मिट्टी का पाउडर, शिकाकाई पाउडर और गुड़हल का पाउडर अच्छे से मिक्स करना है। 
  2. अब आपको रोजमेरी की पत्तियों को पीसकर उसका पाउडर बनाना है और उसे छानकर अलग कर लें। 
  3. अब सभी पाउडर को एक कंटेनर में मिक्स करके रख लें। इस पाउडर को आप लंबे वक्त तक स्टोर करके रख सकते हैं। 
  4. जब भी आपको हेयर वॉश करना हो, इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।  

हर्बल मिश्रण को बालों में कैसे इस्तेमाल करें 

How to use herbal mixture on hair
How to use herbal mixture on hair
  1. लंबे बालों के लिए आपने जो मिश्रण तैयार किया है, उसे जिस दिन आपको हेयर वॉश करना है, उसी दिन एक बर्तन में दो से तीन चम्मच निकालें। 
  2. अब इस मिश्रण में पानी मिला लें। ध्यान रहे इसे बहुत ज्नायादा पतला ना करें, इसे गाढ़ा ही रखें। मिश्रण तैयार होने के बाद, इसे बालों पर अच्छे से अप्लाई करें। इसे आपको अपनी बालों की जड़ों में ही लगाना है। ‌
  3. 20 मिनट इसे रखने के बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। बालों को वॉश करने के लिए किसी अन्य शैंपू का इस्तेमाल ना करें। 
  4. यह हर्बल पाउडर बालों को लंबा करने में मदद करता है, साथ ही स्कैल्प को भी साफ रखने में मदद करता है।

हफ्ते में कितनी बार इस्तेमाल करें?

Dandruff Hair Pack
hair pack

इस हर्बल पाउडर को आप हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। इसमें इस्तेमाल की गई, सभी जड़ी-बूटियां बालों की ग्रोथ को प्रमोट करती हैं। अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है, तो इसे बालों पर अप्लाई करने से पहले इसका पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...