Hair Chumpy Tips

चंपी करने का सही तरीका जान लें

बालों में चंपी के दौरान हमें कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है। इससे बालों का विकास बेहतर हो सकता है।

Hair Oiling : कई बार चंपी करने के दौरान हाथों में काफी ज्यादा बाल आ जाते हैं। ऐसे में लोग कई लोग परेशान हो जाते हैं कि चंपी करने के बावजूद भी उनके बाल क्यों झड़ रहे हैं। इसका कारण बालों में गलत तरह से चंपी करना हो सकता है। अगर आप बालों में सही तरीके से चंपी करते हैं, तो इससे आप कई तरह की समस्याओं को कम कर सकते हैं। इन समस्याओं में बालों का झड़ना, डैंड्रफ, बालों का बेजान होना जैसी परेशानी शामिल है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल मजबूत बने तो नियमित रूप से बालों में बेहतर तरीके से चंपी करें। आइए जानते हैं बालों में चंपी करने का सही तरीका क्या है?

गीले बालों में चंपी करने से बचें

अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल चंपी के दौरान न टूटें, तो सबसे पहले गीले बालों में चंपी करना बंद करें। दरअसल, जब आपके बाल गीले होते हैं, तो इस दौरान पोर्स काफी ज्यादा खुले होते हैं। ऐसे में जब आप बालों में जोरदार चंपी करते हैं, तो बाल टूट सकते हैं।

स्कैल्प पर न लगाएं जोड़

कई लोग चंपी करने के दौरान बालों के स्कैप पर काफी ज्यादा लगाने लग जाते हैं, जिसकी वजह से जड़ों पर दबाव पड़ता है। इस कारण से आपके बाल टूट सकते हैं। इसलिए चंपी हमेशा हल्के हाथों से ही करें।

उलझे बालों में न करें चंपी

अगर आप बालों की चंपी करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले अपने बालों को कंघी से अच्छी तरह से सुलझा लें। अगर आप उलझे बालों में कंघी करती हैं, तो इससे आपके बाल काफी ज्यादा टूट सकते हैं। साथ ही स्कैल्प भी कमजोर हो सकता है। इसलिए हमेशा चंपी से पहले उलझे बालों को सुलझा लें।

जरूरत से ज्याद न लगाएं तेल

कुछ लोग चंपी करने के दौरान अपने बालों में काफी ज्यादा तेल लगा लेते हैं। उनका मानना होता है कि अधिक तेल लगाने से बालों को अधिक पोषण मिलेगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल मजबूत हों और टूटने से बच सके, तो अपने बालों में उतना ही तेल लगाएं जितना जरूरत है। जरूरत से अधिक तेल आपके बालों को अधिक खराब कर सकते हैं।

हल्का गर्म करके लगाएं तेल

बालों को चंपी करने से पहले तेल को हल्का सा गर्म कर लें। तेल को गर्म करके लगाने से आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जो जड़ों की मजबूती को बढ़ावा दे सकता है। इससे आपके बाल काफी खूबसूरत बनेंगे।

अतिरिक्त मसाज से बचें

बालों की चंपी उतनी ही देर करें, जितनी देर में आपके बालों में पूरी तरह से तेल लग जाए और आपको रिलैक्स फील हो। अगर आप जरूरत से अधिक चंपी करते हैं, तो इसका असर भी आपके बालों के स्कैल्प पर पड़ सकता है। इसलिए चंपी के दौरान सिर्फ 10 से 15 मिनट तक ही अपने सिर की मसाज करें।

सप्ताह में दो बार करें

बालों की मजबूती को बढ़ाने के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार चंपी जरूर करें। इससे आपके बालों को पोषण मिलता है, जिससे आपके बालों की मजबूती और ग्रोथ बढ़ती है।

मसाज के बाद तौलिया लपेटें

चंपी के बाद जब आप मसाज करें, तो अपने बालों को तौलिए से लपेट लें। ऐसा करने से आपके बालों के स्कैल्प में तेल अच्छी तरह से पहुंच सकता है। वहीं, तेल लगाने के करीब 2 घंटे तक बालों को किसी भी तरह के शैंपू से न धोएं। अगर आप जल्दी बाल धो लेते हैं, तो आपके बाल तेल को अच्छी तरह से अवशोषित कर नहीं पाता है।

बालों में चंपी करने के दौरान अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं, तो आपके बालों का विकास अच्छी तरह से हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि चंपी के दौरान करने वाली गलतियों से बचें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...

Leave a comment