ऑयली स्किन के लिए वरदान साबित हो सकती हैं ये होममेड नाइट क्रीम: Homemade Night Cream for Oily Skin
Homemade Night Cream for Oily Skin

Homemade Night Cream for Oily Skin: स्किन की केयर करने के लिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन टाइप का ख्याल रखें। अमूमन यह देखने में आता है कि जिन लोगों की स्किन ऑयली है, वे उसकी केयर में अक्सर गड़बड़ कर बैठते हैं। ऑयली स्किन पर लोग मॉइश्चराइजर या नाइट क्रीम का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं समझते हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनकी स्किन और भी ज्यादा चिपचिपी व ग्रीसी नजर आएगी। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है।

ऑयली स्किन को भी हाइड्रेशन की जरूरत होती है। ऐसी स्किन के लिए आप लाइट, नॉन-कॉमेडोजेनिक नाइट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, जब ऑयली स्किन पर नाइट क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है, तो इससे स्किन को रिपेयर व रिजुविनेट करने में मदद मिलती है। नाइट क्रीम स्किन डैमेज को रिपेयर करके उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करती है, जिससे आपकी स्किन अधिक यूथफुल व ब्यूटीफुल नजर आती है। अगर आप ऐसी नाइट क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें टी ट्री ऑयल, सैलिसिलिक एसिड या बेंज़ोयल पेरोक्साइड आदि तत्व शामिल हो तो इससे अतिरिक्त ऑयल की वजह से होने वाले एक्ने, ब्रेकआउट्स व दाग-धब्बों की शिकायत भी दूर होती है। नाइट क्रीम आपकी ऑयली स्किन के टेक्सचर को इंप्रूव करने में भी मददगार है। ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम के ढेर सारे फायदे हैं। यूं तो आपको नाइट क्रीम आसानी से मार्केट में भी मिल जाएगी। लेकिन अगर आप चाहें तो अपनी स्किन की जरूरतों को समझते हुए खुद घर पर भी नाइट क्रीम बनाकर तैयार कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम बनाने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

Also read: बादाम के तेल की मदद से बनाएं ये तीन नाइट क्रीम, मिलेगी बेहतरीन स्किन: Almond Night Cream

एलोवेरा जेल आपकी स्किन को सूदिंग अहसास करवाता है। साथ ही साथ, यह अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करते हुए उसे हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है। जबकि, जोजोबा तेल अतिरिक्त तेल उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद करता है। टी ट्री ऑयल में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो ऑयली स्किन पर एक्ने व ब्रेकआउट्स की समस्या को दूर करते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्मच जोजोबा तेल
  • 3-4 बूंद टी ट्री एसेंशियल ऑयल
  • 1 चम्मच बीवैक्स

नाइट क्रीम बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले बीवैक्स को डबल बॉयलर में पिघलाएं।
  • अब इसमें जोजोबा ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल डालकर एक बार फिर से मिक्स करें।
  • अंत में, टी ट्री एसेंशियल ऑयल सब कुछ मिलाएं।
  • तैयार मिश्रण को एक साफ कंटेनर में डालें और ठंडा होने दें।
  • आपकी नाइट क्रीम बनकर तैयार है। हर रात सोने से पहले स्किन को क्लीन करें और इस नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें।
Cucumber and Almond Oil
Cucumber and Almond Oil

आप खीरे, बादाम तेल और नींबू के रस की मदद से एक नाइट क्रीम तैयार करें। जहां खीरे का रस स्किन को नमी प्रदान करता है और अतिरिक्त तेल को कम करते हुए स्किन को ठंडक का अहसास करवाता है। वहीं, बादाम तेल स्किन को हल्की नमी प्रदान करता है और त्वचा की रंगत को एक समान करने में मदद करता है। नींबू का रस एक नेचुरल एस्ट्रिजेंट की तरह काम करता है। यह पोर्स को टाइटन करने के साथ-साथ अतिरिक्त तेल की शिकायत को दूर करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच खीरे का रस (ताज़ा निकाला हुआ)
  • 1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • 1 चम्मच ग्लिसरीन

नाइट क्रीम बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले खीरे को छीलकर पीस लें, फिर रस निकालने के लिए छान लें।
  • अब खीरे के रस को बादाम के तेल, नींबू के रस और ग्लिसरीन के साथ मिलाएं।
  • जब तक आपको एक स्मूथ कंसिस्टेंसी न मिल जाए, तब तक अच्छी तरह हिलाएं।
  • अब इसे एक स्टरलाइज़ कंटेनर में डालें और ठंडा करें।
  • हर रात सोने से पहले अपनी स्किन को क्लीन करके नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें।

ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है और यह सीबम उत्पादन को नियंत्रित करने और इरिटेटिड स्किन को शांत करने में मदद करती है। वहीं, विटामिन ई आपकी स्किन पोषण प्रदान करता है और रात भर स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है। गुलाब जल स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और पोर्स को टाइटन करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच ग्रीन टी (ठंडा किया हुआ)
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • विटामिन ई तेल का 1 कैप्सूल

नाइट क्रीम बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले पानी को उबालें।
  • अब उसमें ग्रीन टी बैग डालकर छोड़ दें।
  • जब यह ठंडी हो जाए तो ग्रीन टी बैग को बाहर निकालें।
  • ठंडी हुई ग्रीन टी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालकर मिक्स करें।
  • अब विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर तेल को मिश्रण में मिलाएं।
  • सभी सामग्री अच्छी तरह से मिल जाने तक हिलाएं।
  • इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें और ठंडक के लिए इसे रेफ्रिजरेटर में रखें।
  • आप हर रात अपनी स्किन को पैम्पर करने के लिए इस नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें।

यह होममेड नाइट क्रीम ऑयली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। हालांकि, पहली बार इसे अपनी स्किन पर लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...