मेकअप से ऐसे छुपाएं स्ट्रेच मार्क्स
अगर आपके भी स्ट्रेच मार्क्स हैं और आप इसे लेकर परेशान हैं तो आप मेकअप की मदद से अपने स्ट्रेच मार्क्स को आसानी से छुपा सकती हैंI
Hide Stretch Marks With Makeup: हम में से अधिकांश महिलाएं अपने शरीर पर आए स्ट्रेच मार्क्स को लेकर काफी परेशान रहती हैंI कुछ महिलाओं में तो इस स्ट्रेच मार्क्स के कारण आत्मविश्वास भी कम होने लगता हैI दरअसल शरीर में अचानक बदलाव आने से त्वचा में खिचाव आता है जिसकी वजह से त्वचा पर कुछ निशान उभर जाते हैं, जिन्हें स्ट्रेच मार्क्स कहा जाता हैI आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्ट्रेच मार्क्स कई तरह के होते हैं, जरूरी नहीं है कि सिर्फ प्रेगनेंसी के बाद ही शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स आते हैंI कई बार 13 साल की उम्र में जांघो पर भी स्ट्रेच मार्क्स आने लगते हैंI इसके अलावा एकदम से वजन बढ़ने, वजन घटने या फिर स्किन के किसी और कारण से खिंचने पर स्ट्रेच मार्क्स पड़ जाते हैंI
अगर आपके भी स्ट्रेच मार्क्स हैं और आप इसे लेकर परेशान हैं तो आप मेकअप की मदद से अपने स्ट्रेच मार्क्स को आसानी से छुपा सकती हैं और बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी पसंदीदा कपड़े भी पहन सकती हैंI
फाउंडेशन का करें इस्तेमाल

स्ट्रेच मार्क्स छुपाने के लिए जब आप फाउंडेशन का इस्तेमाल करें तो हमेशा फुल कवरेज फाउंडेशन का ही उपयोग करेंI इस फाउंडेशन से पेट, ब्रेस्ट और आर्मपिट्स पर नजर आने वाले स्ट्रेच मार्क्स को आसानी से छुपाया जा सकता हैI इसके अलावा आप कोई भी क्रीमी या अपनी त्वचा के रंग से थोड़े हल्के रंग का फाउंडेशन भी इस्तेमाल कर सकती हैंI लिक्विड फाउंडेशन आपको इन एरिया के स्ट्रेच मार्क्स को छुपाने में ज्यादा मदद करेगा, इसलिए इनका इस्तेमाल ही करेंI
कंसीलर से छुपाएं स्ट्रेच मार्क्स

आपने आज तक कंसीलर का इस्तेमाल सिर्फ अपने चेहरे के दाग धब्बों को छुपाने के लिए ही किया होगा, लेकिन आप कंसीलर की मदद से अपने शरीर के स्ट्रेच मार्क्स को भी छुपा सकती हैंI जब कंसीलर का इस्तेमाल करें तो इस बात का ध्यान रखें कि कंसीलर आपकी स्किन टोन के हिसाब से हो ताकि स्ट्रेच मार्क्स को आसानी से छुपाया जा सकेI
हाइलाइटर की लें मदद

जैसा कि आपको पता होगा कि हाइलाइटर का इस्तेमाल चेहरे के फीचर को उभारने के लिए किया जाता है लेकिन आप इस हाइलाइटर का इस्तेमाल कर स्ट्रेच मार्क्स को भी छुपा सकती हैंI हाइलाइटर के इस्तेमाल से केवल ब्रेस्ट के आस पास के स्ट्रेच मार्क्स को ही छुपाया जा सकता हैI अगर आप शरीर के दूसरे किसी हिस्से पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करेंगी तो ये काफी अजीब लगेगाI
प्राइमर का करें चुनाव

प्राइमर की मदद से आप अपने स्ट्रेच मार्क्स को आसानी से छुपा सकती हैंI इसके लिए बस एक बात का ध्यान रखें कि जब भी प्राइमर का चुनाव करें तो अपनी स्किन टोन के अनुसार करें और अपने स्ट्रेच मार्क्स को छुपा कर आसानी से अपनी पसंद के कपड़ें पहनेंI
सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करना ना भूलें

अगर आपके शरीर पर हल्के स्ट्रेच मार्क्स हैं, तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं हैI आप सेटिंग पाउडर के इस्तेमाल से आसानी से उन्हें छुपा सकती हैंI पर इसके लिए आपको पहले बीबी या सीसी क्रीम का इस्तेमाल करना होगा ताकि आपका स्ट्रेच मार्क्स हल्का नज़र आएI
