How to make Diy neem leaves hair spray
How to make Diy neem leaves hair spray

DIY Neem spray for hair: बचपन से ही हमने अपनी दादी-नानी के घरेलू नुस्खों को सिर्फ हेल्थ ही नहीं बल्कि ब्यूटी को भी बेहतर बनाने में इस्तेमाल किया है। सालों से दादी-नानी के घरेलू नुस्खे बेहद कारगर माने जाते हैं। इन नुस्खों में इस्तेमाल होने वाले नेचुरल तत्व आज भी असरदार साबित होते हैं। उन्हीं में से एक नाम है नीम, जिसका इस्तेमाल स्किन के साथ-साथ बालों के देखभाल के लिए बहुत पहले से होता आ रहा है। आज भी शैंपू, तेल, हैंड वॉश, साबुन इत्यादि में नीम का इस्तेमाल किया जाता है। बालों की कई समस्याओं जैसे हेयर फॉल, डैंड्रफ, कमजोर जड़ों को दूर करने और दो मुंहे बाल जैसी समस्याओं को दूर करने में नीम हेयर स्प्रे काफी असरदार है। नीम की पत्तियों से बना यह स्प्रे बालों की हर समस्या का रामबाण इलाज है। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प की गहराई से सफाई करते हैं और बालों को जड़ से मजबूत भी बनाते हैं।

Neem Spray for Hair-how to make Neem Water for hair
how to make Neem Water for hair

नीम में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। किसी भी प्रकार के इंफेक्शन को दूर करने के लिए नीम बहुत ही कारगर होता है। स्कैल्प पर नीम का इस्तेमाल करने से फंगल इन्फेक्शन को दूर करने में मदद मिलती है। नियमित रूप से नीम हेयर स्प्रे को बालों के जड़ों पर छिड़का जाए तो डेंड्रफ की समस्या में काफी राहत मिलती है। खुजली और जलन की समस्याओं को भी कम करने में यह फायदेमंद है।

नीम का इस्तेमाल करने से बालों की जड़ी मजबूत बनती है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा टूट रहे हैं या झाड़ रहे हैं तो घर पर बनाया हुआ या हेयर नीम स्प्रे रोजाना अपने बालों पर लगाएं। इससे आपको काफी अंतर देखने को मिलेगा। यह बालों के जड़ों को पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है।

अगर स्कैल्प पर धूल मिट्टी जम जाती है तो खुजली, एलर्जी और इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है। तेल, धूल, मिट्टी और पसीने की वजह से स्कैल्प पर गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में नियमित रूप से अगर नीम स्प्रे का इस्तेमाल किया जाए तो यह स्कैल्प को साफ रखने में मदद करता है। इस स्प्रे का यूज करने से सिर को ठंडक मिलती है और ताजगी का एहसास होता है।

अगर बच्चों या बड़ों को जुओं की समस्या हो जाए तो नीम हेयर स्प्रे इसका रामबाण इलाज है। नीम में पाए जाने वाले तत्व जूओं को रोकने करने और जुओं के अंडों को खत्म करने में असरदार होते हैं। नीम स्प्रे को बालों में अच्छी तरह छिड़कने से, फिर कंघी करने से हुए जल्द ही खत्म हो जाएंगे। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

नीम हेयर स्प्रे को बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए काफी कम सामग्री की आवश्यकता होती है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले नीम के पत्तियों को अच्छे से वॉश कर लें। इसके एक या दो कप के पानी में 20 से 25 हरी  नीम की पत्तियों को डालकर धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक अच्छे से पकाएं और जब यह अच्छी तरह उबलकर हरे रंग का हो जाए और नीम की खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें। अब पानी को ठंडा होने के लिए रख दें। जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इसे छानकर इसमें कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की मिला लें। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लेंष लीजिए आपका ऑर्गेनिक नीम हेयर स्प्रे बनकर तैयार हो गया।

नीम स्प्रे को सप्ताह में कम से कम 3 से 4 बार स्कैल्प पर छिड़कें। बालों को धोने से पहले या रात को सोने से पहले इस नीम हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें। नियमित रूप से इसका उपयोग करने पर और भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...