दो मुंहे बालों से छुटाकारा नहीं मिल रहा है, तो इस बार ये उपाय अपनाएं: Split Ends Hair Remedy
Split Ends Hair Remedy

दो मुंहे बालों की है समस्या तो इस तरह से कर सकते हैं कम : Hair care

आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप दो मुंहे बालों की समस्या को खत्म कर सकते हैं।

Split Ends Hair Remedy: आज के समय में अधिकतर लोगों को बालों की समस्या हो जाती है। बालों में जब वॉल्यूम कम होती है तो ऐसे में बाल पतले होने की टेंशन रहती है। इन सबके अलावा बाल दो मुंहे होने की भी समस्या बेहद ही आम होती है। अगर हम बालों की ठीक तरह से केअर नहीं करते हैं और उन्हें उचित पोषण नहीं देते हैं तो बाल दो मुंहे हो जाते हैं। अगर आप चाहे तो इस समस्या से मुक्ति घर पर ही पा सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप दो मुंहे बालों की समस्या को खत्म कर सकते हैं।

Also read: स्वस्थ और चमकदार बाल हैं खूबसूरती का आइना

दो मुंहे बाल क्यों हो जाते हैं

Split Ends Hair Remedy
what is split ends?
  • अगर हमारे बाल बहुत ही अधिक ड्राई होते हैं तो दो मुंहे बाल होने की संभावना बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है।
  • अगर हम अपने बालों में बहुत ही ज्यादा केमिकल ट्रीटमेंट करवाते हैं या फिर हिट इक्विपमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी वजह से दो मुंहे बालों की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
  • बालों में अगर सन प्रोटेक्शन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है तब भी दो मुंहे बालों की दिक्कत आ जाती है।

दो मुंहे बालों के लिए इस्तेमाल करें घरेलू नुस्खे

  • सप्ताह में लगभग दो बार नारियल का तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे बालों में मॉइश्चराइजर रहता है। बालों को प्रोटीन भी उचित मात्रा में मिल जाता है। सोने से पहले आप बालों में नारियल का तेल का इस्तेमाल करें और सुबह उठकर बालों में शैंपू करें।
home remedies for split ends
home remedies for split ends
  • बालों में अगर आप चाहे तो बादाम का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें विटामिन ई पाया जाता है जो बालों के लिए फायदेमंद साबित होता है। अगर आप चाहे तो बालों में इस तेल को डायरेक्ट भी लगा सकते हैं या फिर ओलिव या कोकोनट ऑयल में मिक्स करके भी लगा सकते हैं।
  • 15 दिन में एक बार दूध से बालों की कंडीशनिंग जरूर करनी चाहिए। प्रोटीन के लिए दूध सबसे अच्छा माना जाता है। इसमें फैटी एसिड पाया जाता है जो बालों के लिए फायदेमंद होता है।
  • अगर आप चाहे तो बालों में देसी घी लगा सकते हैं इससे बालों की ड्राइनेस कम होती है।
  • अगर आप दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बालों में केला और दही का मास्क लगाना चाहिए। इससे रूखापन दूर हो जाता है लेकिन ध्यान रखें इस मास्क को रिमूव करते समय क्योंकि यह बालों में चिपक जाता है और आसानी से साफ नहीं होता है।
split ends hair
split ends hair
  • बालों में आप पपीते का पेस्ट भी लगा सकते हैं। यह बालों को डीप कंडीशन करने का काम करता है।
  • एलोवेरा जेल में पांच बूंद टी ट्री ऑयल डालें और इसे अपने बालों में अप्लाई करें और ओवरनाइट के लिए लगाकर छोड़ दें सुबह बालों को धो ले।
  • गुलाब जल के जरिए अगर आप स्कैल्प की मसाज करते हैं तो बालों का रूखापन कम होता है और दो मुंहे बालों की समस्या भी कम होती है।
  • अंडे में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। अगर आप इसके सफेद भाग को दही में मिलाकर लगाते हैं तो इससे आपके बालों को टेक्सचर मिलता है।

अगर आपको भी दो मुंहे बालों की समस्या है तो आप इन घरेलू नुस्खे को अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन अगर आप नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करते हैं तभी आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है, क्योंकि किसी भी घरेलू नुस्खे से इंस्टेंट लाभ नहीं मिलता है।