महिलाएं इन 6 तरीकों से बिना काटे दोमुंहे बालों से पाएं छुटकारा: Split Ends Remedy
Split Ends Remedy

बिना काटे दोमुंहे बालों से पाएं छुटकारा

दो मुंहे बालों की वजह से बालों की ग्रोथ नहीं होती है और उसकी सुंदरता भी कम हो जाती है। महिलाएं कई बार दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए अपने बालों पर कैची तक चलवा देती हैं।

Split Ends Remedy: महिलाएं बाल की सुंदरता बढ़ाने के लिए काफी कुछ करती हैं लेकिन कई बार काफी कोशिशों के बावजूद भी वह अपने बालों का सही से ध्यान नहीं रख पाती हैं। वैसे भी आजकल ज्यादातर महिलाएं दो मुंहे बालों की समस्या से ग्रस्त हैं। जिसकी वजह से बालों की खूबसूरती कम हो जाती है और अन्य कई समस्याओं का भी सामना महिलाओं को करना पड़ता है। दरअसल, दोमुंहे बालों की वजह से बालों की ग्रोथ नहीं होती है और उसकी सुंदरता भी कम हो जाती है। महिलाएं कई बार दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए अपने बालों पर कैची तक चलवा देती हैं। लेकिन, इस समस्या से उन्हें निजात नहीं मिलती है। हालांकि, अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिसे उपयोग करके आप बिना बाल कटवाए ही दोमुंहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं।

अंडे का मास्‍क

Split Ends Remedy
Egg

अंडा हमारे बालों के लिए काफी अच्छा होता है। क्योंकि, इसमें प्रोटीन मौजूद से हमारे दो मुंहे बालों की समस्या खत्म हो जाती हैं। आप एक कटोरी में दो अंडे, एक चम्मच शहद और तीन चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। अब उसे अच्छी तरह से मिक्स करके अपने बालों में 1 घंटे तक के लिए लगाएं। फिर किसी अच्छे शैंपू से अपने बालों को धो लें। ऐसा सप्ताह में दो बार करने से दोमुंहे बालों की समस्या खत्म हो जाएगी।

पपीते का मास्‍क

Papaya
Papaya

गर्मियों के मौसम में पपीता जितना हमारे त्वचा के लिए लाभकारी है। उतना हमारे बालों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। हम पपीते के हेयर मास्क से अपने दोमुंहे बालों की समस्या को खत्म कर सकते हैं। आप एक बाउल में पके पपीते को दही के साथ अच्‍छी तरह से मिलाएं और बालों पर लगाएं। सूखने पर सिर को ठंडे पानी से धोएं फिर शैंपू कर लें।

शहद का मास्‍क

Honey
Honey

आप शहद का हेयर मास्क बनाकर भी दो मुंहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में 4 चम्मच शहद और दो चम्मच दही को अच्छी तरह से मिलाएं और बालों के नीचे वाले हिस्से पर 1 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। जब लगे कि बाल अच्छी तरह से सूख गए हैं, तो उसे किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।

केले का मास्‍क

Banana
Banana

केले में जिंक, आयरन, विटामिन A,C और E के अलावा पोटैशियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को पोषण देने का काम करता है और उसकी वजह से हमारे बाल जल्दी टूटते भी नहीं है। आप एक कटोरी में पके केले को अच्छी तरह से मैश कर ले और बालों के नीचे वाले हिस्से में एक घंटे के लिए लगाकर छोड़ दे। जब बाल सूख जाए तो उसे किसी माइल्ड शैंपू से धो लें। आपको यह रूटीन हफ्ते में दो बार फॉलो करनी हैं।

तेल से करें चंपी

Oil
Oil

अगर आपको अपने बालों में हफ्ते में तेल लगाने और मसाज करने की आदत है, तो यह बहुत अच्छी बात है। क्योंकि, इसकी वजह से हमारे बाल हेल्दी बने रहते हैं। लेकिन, अगर आप अपने बालों में तेल नहीं लगाती हैं, तो दो मुंहे बाल जल्दी हो जाते हैं। इसलिए, आप नारियल तेल को हल्का गुनगुना करें और रूई की मदद से बालों की जड़ों में लगाएं और 10 मिनट तक मसाज करें। ऐसा करने से बालों का रूखापन जाएगा और धीरे धीरे बाल नॉर्मल हो जाएंगे।

माइल्ड हर्बल शैम्पू इस्तेमाल करें

जिन भी महिलाओं के दो मुंहे बाल है। उन्हें हमेशा माइल्ड हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि, इस उपाय से आपके बालों को न सिर्फ अच्छा पोषण मिलेगा। बल्कि आप दो मुंहे बालों से भी निजात पाएंगी। दरअसल, कई बार हार्ड शैंपू इस्तेमाल करने से हमारे बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। जिस वजह से हमेशा माइल्ड हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए।