Apple Juice Effects on Kids: फेडरल रेगुलेटर ने इस एनवायरमेंट कंटेनमेंट पर शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए सेब का रस कितना जोखिम भरा है इस की जानकारी दी है। सेब के रस में कितना अकार्बनिक आर्सेनिक मौजूद हो सकता है इस बात का खुलासा किया गया है, जो छोटे बच्चों के लिए जोखिम भरा हो सकता है।
FDA की ओर से जारी नई गाइडलाइन के तहत इसके लिए सेब के रस में ppb (parts per billion) की एक नई सीमा तय की गई है। परीक्षण में पाया गया है कि कुछ सेब के रस के नमूनों में 3 पीपीबी और 5 पीपीबी का स्तर है। ऐसे में ऐसी संभावनाएं हैं कि इसे समय के साथ कम किया जाएगा।
Federal regulators have finalized new guidance on how much inorganic arsenic can be present in apple juice, in an effort to limit the exposure of infants and young children to this environmental contaminant. https://t.co/UWlUWwXZhI pic.twitter.com/HpykWEXEac
— WebMD (@WebMD) June 8, 2023
आपको बता दें कि सीएनएन ने बताया कि सेब के रस में पाया जाने वाले organic arsenic का उपयोग पेंट निर्माण और कीट नियंत्रण के लिए किया गया था। ऐसे में आपके लिए ये समझना मुश्किल नहीं होगा कि ये सेहत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है।
उपभोक्ता रिपोर्ट ने सीएनएन को एक बयान में कहा, “सीआर के परीक्षणों में से एक के रस में एफडीए की 10 पीपीबी सीमा के नीचे अकार्बनिक आर्सेनिक का स्तर था। वहीं 58 प्रतिशत का स्तर सीआर की 3 पीपीबी की अनुशंसित कटऑफ से नीचे था। ये काफी चिंताजनक है।