हेयर स्‍टाइल
Hair Curl Credit: istock

Curly Hair Tips: कर्ली हेयर स्टाइल्स बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। जिनके कर्ली हेयर होते हैं उन्हें हमेशा इस बात से प्रॉब्लम रहती है कि वो अपने बालों को स्टाइल कैसे करें? क्योंकि ऐसे बालों में कोई भी हेयर स्टाइल बनाना एक बड़ा चैलेंज होता है। ऐसे बालों में बहुत ज्यादा नेचुरल बाउंस होता हैं और इन्हें अगर ज्यादा ही ओपन या गलत तरीके से  स्टाइल किया जाता है तो यह और भी ज्यादा खराब लुक देते हैं। इसीलिए ऐसे बालों के साथ आपको कैसे डील करना चाहिए आज के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं। कर्ली बालों में अगर आप हेयर स्टाइल बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। 

Curly Hair Tips: हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का करें उपयोग

कर्ली हेयर स्टाइल बनाते समय हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। हेयर सिरम, हेयर स्प्रे के इस्तेमाल से आप अपने बालों को काफी अच्छे से स्टाइल कर सकते हैं और यह एक परफेक्ट लुक आपके बालों को देते हैं। लेकिन अगर आप इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपके बाल रूखे और बेजान व उलझ जाएंगे। जिससे आप और भी ज्यादा परेशान हो जाएंगे। इसीलिए आपको हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का उपयोग करना चाहिए। 

सही मात्रा में करें हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल

Curly Hair Tips
Use the right amount of hair styling products

हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बावजूद भी कर्ली हेयर को सही तरह से स्टाइल नहीं कर पा रही है तो इसकी यह भी वजह हो सकती है कि आप हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का बहुत ही कम मात्रा में इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे बाल सही तरह से प्रोडक्ट को कोड नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप हेयर जेल या क्रीम का इस्तेमाल कर रही हैं तो यह आपके बालों को अच्छी तरह से कोड नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से भी आप अपने कर्ली हेयर को अच्छे से स्टाइल नहीं कर पाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का ठीक तरह से और एक अच्छी मात्रा में उपयोग करें। 

सही समय पर करें हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल

Curly Hair Tips and Tricks
Use hair products at the right time

अगर आप बालों को अच्छी तरह से स्टाइल करना चाहते हैं तो आपको हेयर प्रोडक्ट को सही समय पर इस्तेमाल करना होगा। अगर आप हेयर प्रोडक्ट को रूखे बालों में अप्लाई करते हैं तो इससे बाल अच्छी तरह से कोड नहीं हो पाते हैं और अगर ज्यादा गीले बालों में हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता है तो प्रोडक्ट अपना काम सही तरह से नहीं कर पाता है। इसलिए आपको हल्के गीले बालों पर ही हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। नमी को लॉक करके ही आप अच्छी तरह से हेयर स्टाइल बना सकते हैं जो कि काफी लंबे समय तक चलेगी। हेयर प्रोडक्ट भी अपना काम आसानी से कर पाएगा और बाल सूखने के बाद भी काफी अच्छे दिखेंगे।  

सही हेयर स्टाइलर का करें चयन

Easy Curly Hair Tips
Choose the right hairstyle for curly hair

आपके हेयर अगर सूखे और फ्लेट दिख रहे हैं तो आपको अच्छी हेयर स्टाइलर का चयन करना चाहिए। टेक्सचर और बनावट के अनुसार एक अच्छे हेयर स्टाइलर का चयन करना बहुत ही जरूरी है और यह किसी टास्क से भी कम नहीं होता है। लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने हेयर को और भी बेहतर स्टाइल कर पाएंगे। 

गलत हेयर स्टाइल

Quick Curly Hair Tips
Be Careful to choose Hairstyle

कर्ली बालों में हेयर स्टाइल बनाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है, लेकिन ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एक ही जगह पर बहुत सारे बाल नहीं हो जैसे सारे बालों एक तरफ नहीं रखें और सारे बाल पीछे की तरफ भी नहीं होना चाहिए। कोशिश करें कि थोड़े बाल आगे की तरफ और थोड़े बाल पीछे की तरफ हो, इससे बाल काफी अच्छा लगता है ।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...