Overview: हेयर केयर की ये 8 आदतें बालों को कर सकती हैं डैमेज
What habits are bad for hair: खूबसूरत और शाइनी बाल हर किसी की चाहत होती है। अक्सर बालों को खूबसूरत बनाने के लिए लोग कुछ ऐसे हेयरप्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो बालों को कमजोर बना देते हैं। कई बार हेयर केयर से जुड़ी कई आदतें आपके बालों को कमजोर और रूखा कर सकती हैं। इससे बालों के झड़ने की भी समस्या शुरु हो जाती है। कई बार इससे सिर का गंजापन भी बढ़ने लगता है। इससे बालों की ग्रोथ भी रूक जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जो आपके बालों को खराब कर सकती हैं।
Habits That Cause Hair Damage: खूबसूरत और शाइनी बाल हर किसी की चाहत होती है। अक्सर बालों को खूबसूरत बनाने के लिए लोग कुछ ऐसे हेयरप्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो बालों को कमजोर बना देते हैं। कई बार हेयर केयर से जुड़ी कई आदतें आपके बालों को कमजोर और रूखा कर सकती हैं। इससे बालों के झड़ने की भी समस्या शुरु हो जाती है। कई बार इससे सिर का गंजापन भी बढ़ने लगता है। इससे बालों की ग्रोथ भी रूक जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जो आपके बालों को खराब कर सकती हैं।
आपकी कुछ हेयर केयर हैबिट्स कई बार बालों को ठीक करने की जगह उन्हें खराब कर सकती हैं। आइए जानें किन हेयर केयर हैबिट्स की वजह से आपके बाल डैमेज हो सकते हैं।
बालों को रगड़कर शैंपू करना

अगर आप भी अपने बालों में शैंपू लगाकर जोरों से रगड़ते हैं, तो आपको इस गलती से बचना चाहिए। इससे आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। अपने सिर पर धीरे से शैम्पू की मालिश करें। इससे बालों को नुकसान हो सकता है। इसे धीरे-धीरे बालों पर लगाना चाहिए।
तौलिए से बालों को ना रगड़ें
अगर आप भी बालों को जोर से तौलिए से रगड़कर पोंछते हैं, तो आपको इस गलती से बचना चाहिए। इससे बाल टूटने लगते हैं। कोशिश करें बालों को हमेशा हवा में ही सूखने दें।
गीले बालों में कंघी ना करें

बहुत बार लड़कियां जल्दीबाजी के चक्कर में गीले बालों में ही कंघी करने लगते हैं। इससे बाल ज्यादा टूटने लगते हैं और कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में पहले बालों को सूखने दें और उसके बाद चौड़े दांतों वाली कंघी के इस्तेमाल से बालों को कंघी करें।
बालों को खुला रखना
हर मौसम में बालों को खुला रखना सही नहीं है। धूप, धूल, मिट्टी और गर्म हवा से आपके बाल खराब हो सकते हैं। ऐसे में कोशिश करें बालों को स्कार्फ की मदद से ढककर रखें। इससे बाल ड्राई होने से बचे रहेंगे।
सीरम का ज्यादा इस्तेमाल
सीरम बालों को धूप से बचाता है, लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से बाल चिपचिपे हो जाते हैं। इससे बालों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में कम से कम 1 दिन छोड़कर इसका इस्तेमाल करें।
हीटिंग प्रोडक्ट्स से बचें

बालों को स्टाइल करने के लिए अगर आप रोजाना हीटिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इससे बचना चाहिए। इसके ज्यादा इस्तेमाल से आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। रोजाना इसका इस्तेमाल आपके बालों को ड्राई कर सकता है।
बालों को टाइट बांधना
गर्मियों में लोग बालों को कसकर बांधना पसंद करते हैं, लेकिन बालों को बहुत ज्यादा टाइट बांधना गलता है। इससे जड़ें कमजोर होती हैं। इससे हेयरलाइन पर भी बुरा असर पड़ता है। हमेशा बालों को थोड़ा लूज ही बांधें।
कंडीशनर को जड़ों पर लगाना

बहुत से लोग बालों को जड़ों पर भी लगा लेते हैं। इससे बाल डैमेज होते हैं। ध्यान रहे, हमेशा बालों के निचले हिस्से में ही कंडीशनर लगाएं।
