आजकल प्रदूषण और खानपान में मिलावट की वजह से बाल अपनी सुंदरता खो देते हैं। बालों के सौंदर्य को बरकरार के लिए लोग एक्सटेंशन्स का प्रयोग करते हैं, क्योंकि एक्सटेंशन्स बालों को घना और आकर्षक बनाते हैं। इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि इनकी देखभाल कैसे करनी चाहिए?

ऐसे करें हेयर एक्सटेंशन्स की केयर :- अगर आप चाहती हैं कि हेयर एक्सटेंशन्स लंबे समय तक चलें तो इन टिप्स को आजमाएं-

1. एक्सटेंशन्स के बांड्स को रोज

खोलें यह आफ्टरकेयर का सबसे महत्वपूर्ण काम है। पूरे दिन में कम से कम एक बार, खासकर सुबह आप उंगलियों से एक्सटेंशन्स के बांड्स अलग करें। सुनने में यह कार्य बहुत लंबा लगता है लेकिन इसमें केवल कुछ मिनट ही लगते हैं। इससे आपके एक्सटेंशन्स जड़ों से उलझेंगे नहीं और 3-4 महीनों बाद इन्हें हटाने में भी आसानी होगी।

2. एक्सटेंशन्स को साफ करें

हेयर एक्सटेंशन्स का ध्यान रखने के लिए जरूरी है कि उन्हें अच्छे से धोएं। आप उन्हीं उत्पादों का इस्तेमाल करें, जो हेयर एक्सटेंशन्स के लिए अच्छे माने जाते हैं। आपको ध्यान रखना पड़ेगा कि आप शैम्पू केवल अपनी स्कैल्प पर ही इस्तेमाल करें और कंडीशनर सिर्फ बालों की लंबाई के बीच से लेकर अंत तक ही इस्तेमाल करें। अपने बालों को सीधा करके धोएं, कोशिश करें कि बहुत गर्म पानी से ना नहाकर हल्के गर्म पानी से नहाएं। बहुत तेज गर्म पानी ना केवल आपके एक्सटेंशन्स को खराब करेगा, साथ ही प्राकृतिक बालों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।

3. सॉफ्ट कॉम्ब करें

हेयर एक्सटेंशन्स को हमेशा बहुत ही कोमलता से कॉम्ब करें। ब्रश करते समय जल्दबाजी ना करें, बहुत ही सावधानी से अपने बालों को खोलें ताकि एक्सटेंशन्स लूज़ ना पड़ें। इसके लिए हमेशा हेयर एक्सटेंशन ब्रश का इस्तेमाल करें।

4. गीले एक्सटेंशन्स के साथ कभी ना सोएं

गीले बाल हमेशा उलझ जाते हैं, इसलिए कभी भी गीले बालों के साथ न सोएं। इससे एक्सटेंशन्स और बालों पर खिंचाव पड़ता है। सोने से पहले इतना समय रखें कि आपके बाल अच्छे से सूख जाए।

अगले पेज पर पढ़े डीप कंडीशनिंग कब करें…

 5. सोने से पहले कॉम्ब करें

सुबह आपको बालों में कॉम्ब करने में समय ना लगे इसके लिए यह जरूरी है कि आप उन्हें रात में कॉम्ब करके सोएं। इससे आपको अगले दिन अपने बालों को स्टाइल करने में आसानी होगी और उलझे बालों को खोलने में समय भी बरबाद नहीं होगा और आपके एक्सटेंशन्स पर खिंचाव भी नहीं पड़ेगा।

6. समय से अपॉइंटमेंट्स पर जाएं

हमेशा अपनी अपॉइंटमेंट्स को अप-टू-डेट रखें। इसके लिए हर 4 से 6 हफ्तों बाद एक्सटेंशन्स चेक करवाते रहें ताकि वो स्वस्थ रहें। अपने अपॉइंटमेंट को इग्नोर ना करें क्योंकि केयर के बिना एक्सटेंशन्स खराब दिखते हैं।

7. हर हफ्ते डीप कंडीशनिंग करें

अपने शैम्पू और कंडीशनर्स के साथ-साथ आपको हर हफ्ता एक अच्छा ट्रीटमेंट लेना चाहिये। हेयर एक्सटेंशन्स को आपकी स्कैल्प से कोई तेल नहीं मिलता, जिससे वो कोमल और स्वस्थ रहें, इसलिए यह आपका काम होता है कि आप समय-समय पर उन्हें सही नरिश्मेंट देते रहें। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप उन उत्पादों का इस्तेमाल करें, जो ऑयल बेस्ड हों और बेहतर होगा कि वे प्राकृतिक उत्पाद हो।

8. बाहर रहने पर रखें खास ख्याल

इस बात का ध्यान रखें कि जब आप बाहर होते हैं तो आपके एक्सटेंशन्स को घर से भी ज्यादा अधिक देखभाल की जरूरत होती है। ध्यान रखें कि आप उन्हें किस प्रकार के पानी से धो रहे हैं। पूल के पानी में मौजूद क्लोरीन से आपके एक्सटेंशन्स कमजोर पड़ सकते हैं और समुंदर व शावर के पानी में मौजूद मिनरल्स से आपके बालों और एक्सटेंशन्स का रंग अलग-अलग हो सकता है, इसलिए इन सब चीजों से जितना हो सके उतना अपने एक्सटेंशन्स को दूर रखें। 

ये भी पढ़ें-

बालों के रोग दूर करने के 10 नुस्खे

प्रपोज़ डे पर अपनाएं ये लुक…..

अगर चाहिए स्वस्थ बाल तो अपनाएं ये 4 टिप्स

होम-मेड सल्यूशंस फॉर हेयर कलरिंग

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।