फेस को सूट न करने वाले स्किन प्रॉडक्ट्स तो ऐसे करें रियूज: Reuse Skincare Products
फेस को सूट न करने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का कई तरीकों से उपयोग किया जा सकता है।
Reuse Skincare Products: हम कई बार महंगे स्किन प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं। लेकिन, वह हमारी त्वचा को सूट नहीं करते है। जिस वजह से हम उनका उपयोग करना बंद कर देते हैं। ऐसे में हमारे काफी पैसे भी बर्बाद होते हैं। लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपने उन स्किन प्रोडक्ट्स का रीयूज़ कर सकती हैं, जो आपके चेहरे को सूट नहीं करते हैं।
फेस मॉइस्चराइजर

अगर आपने कोई महंगा फेस मॉइश्चराइजर खरीद लिया है। लेकिन, वह आपके चेहरे पर सूट नहीं कर रहा है, तो आप उसे हैंड मॉइश्चराइजर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है। क्योंकि, चेहरे के मुकाबले हमारे हाथ और पांव काफी कम सेंसिटिव होते हैं। ऐसे में वह हमारे त्वचा को अधिक नुकसान नहीं पहुंचाते। फिर भी अगर आप फेस मॉइश्चराइजर को हैंड मॉइश्चराइजर की तरह इस्तेमाल कर रही है और आपको कोई एलर्जी दिख रही हैं, तो तुरंत ऐसे प्रोडक्ट को यूज करना बंद कर दें।
ऑयल क्लींजर

अगर आपके पास कोई महंगा ऑयल क्लींजर है, जिसका आप इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, आप इस प्रोडक्ट का अपने मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। मेकअप के दौरान जब आप ब्रश का यूज करते हैं, तो साफ करने के बाद भी उसमें मेकअप के कई पार्टिकल्स रह जाते हैं। ये क्लींजर आपके ब्रश को अच्छी तरह से साफ कर देगा। इसके अलावा ऑयल क्लींजर का उपयोग आप कपड़ों से दाग हटाने के लिए भी कर सकती है।
शीट मास्क

अगर महंगा शीट मास्क आपके फेस को सूट नहीं कर रहा है, तो आप इसका इस्तेमाल अपने पैरों पर कर सकते हैं। इससे पैर हाइड्रेट रहने के साथ ही ग्लो भी करेंगे। दरअसल, चेहरे के मुकाबले हमारे पैरों की त्वचा काफी मोटी होती है और ऐसे में शीट मस्क का इस्तेमाल करने से उन पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ता है।
लिपस्टिक

अगर आपके पास कोई महंगी लिपस्टिक है, जो आपके लिए काफी पुरानी हो चुकी है, तो अब आप उसका एक नया लिप बाम बना सकती है। इसके लिए आप एक चम्मच में लिपस्टिक को तोड़कर निकाले और मोमबत्ती को जलाकर उसकी आंच में लिपस्टिक को पिघलाएं। फिर इसमें आप थोड़ा वैसलीन मिलाएं। ऐसे करने के साथ ही आपका पसंदीदा लिप बाम तैयार है। यह गर्मी में आपके होठों को हाइड्रेट रखेगा।
शैम्पू

ऐसी कई महिलाएं होती है, जिन्हें हर तरह के शैंपू सूट नहीं करते हैं और उनके बालों में हेयर फॉल और डेंड्रफ की समस्या बढ़ने लगती है। ऐसे में आप चाहे तो उन शैंपू का दोबारा से इस्तेमाल पेडीक्योर के लिए कर सकती है। इसके लिए आप गुनगुने पानी में थोड़ा सा शैंपू डालें और अपने पैरों को आधे घंटे के लिए उसमें रखें। फिर किसी ब्रश से अपने पैरों को अच्छी तरह से साफ करें। ऐसा करने से आपके पैर भी सुंदर हो जाएंगे और शैंपू भी यूज हो जाएगा।
आई शैडो

अगर आपके महंगे आईशैडो की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप इसका भी दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको नेल पॉलिश के बोतल में आईशैडो को मिलाना होगा। फिर इन्हें अपने पैरों और हाथों में अच्छी तरह से लगाएं।
