Top 10 Eyeliner
Top 10 Eyeliner

Top 10 Eyeliner: आईलाइनर आई मेकअप को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाता है। इतना ही नहीं आईलाइनर को लगाने का तरीका आपकी पर्सनैलिटी को भी निखारता है। तो हर लड़की की जरूरत को देखते हुए गृहलक्ष्मी लेकर आया है टॉप 10 आईलाइनर की सीरीज। जिसमें गृहलक्ष्मी टीम करती है अलग-अलग ब्रांड के प्रोडक्ट की रेटिंग आपके लिए चुनती हैं गृहलक्ष्मी टॉप 10। चलिए डालते हैं एक नजर-

स्विस ब्यूटी

यह लिक्विड आईलाइनर वाटरप्रूफ और स्मज-प्रूफ है। एक बार लगाने के बाद यह पूरे दिन टिक सकता है। इसका रंग जेट ब्लैक और टेक्सचर शाइनी है जो आपकी आंखों को खूबसूरत बनाता है। इसके 4 एमएल पैक की कीमत 179 रूपये है।

एनवाय बे

ये मैट लिक्विड आईलाइनर है। इसका गहरा काला रंग बिना स्मज हुए आपकी आंखों पर लम्बे समय तक टिका रहता है। वाटरप्रूफ होने के कारण इसको बारिश में भी लगा सकते हैं। इसके 4 .5 एमएल पैक की कीमत 249 रूपये है।

शुगर

Sugar Eyeliner
Sugar Eyeliner

ये 24 घंटे तक टिकने वाला फॉर्मूला अप्लाई करने के बाद तुरंत ही सूख जाता है। ये आईलाइनर डर्मटोलॉजिकली और ओफ्थल्मोलॉजिकली टेस्टेड है, जो अपनी आंखों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। इसके 3 एमएल पैक की कीमत 549 रुपये है।

मार्स

ये आईलाइनर जेट ब्लैक रंग का है और आपकी आंखों को चमकदार ग्लॉस फिनिश देता है। लम्बे समय तक काला गहरा रंग देने और टिके रहने के लिए इसमें सुपर-स्टे और सुपर पिगमेंटेड फार्मूला है। इसके 7 एमएल पैक की कीमत 179 रूपये है।

कलरबार

Colorbar Eyeliner
Colorbar Eyeliner

यह वाटरप्रूफ लिक्विड आईलाइनर लंबे समय तक टिकता है। ये डर्मटोलॉजिकली और ओफ्थल्मोलॉजिकली टेस्टेड आईलाइनर है। इसके अलावा सेंसिटिव आंखों और कॉन्टेक्ट लेंस के साथ भी इसको अप्लाई किया जा सकता है। इसके 2.5 एमएल पैक की कीमत 495 रूपये है।

फेसेस कनाडा

इस वाटरप्रूफ और स्मजप्रूफ आईलाइनर में बादाम तेल के तत्व हैं। ये 24 घंटे तक आंखों पर टिका रहता है। ये आईलाइनर शार्प स्ट्रोक के लिए सुपर फाइन टिप के साथ आता है। इसके 3.5 एमएल पैक की कीमत 270 रूपये है।

के ब्यूटी

Kay Beauty Eyeliner
Kay Beauty Eyeliner

यह आईलाइनर स्मज प्रूफ, ट्रांसफर प्रूफ और वाटर-रेसिस्टेंट आईलाइनर है जो आपकी आंखों को खूबसूरत बनाता है। कैमोमाइल और नीलगिरी के अर्क के साथ ये आईलाइनर आंखों को फ्रेश और हाइड्रेटेड रखता है। इसके 2 ग्राम पैक की कीमत 599 रूपये है।

एले 18

यह आईलाइनर एक ही स्ट्रोक में मैट परफेक्शन के साथ आंखों की खूबसूरती को बढ़ाता है। इसका जेट ब्लैक कलर बिना स्मज हुए पूरे दिन टिका रहता है। इसके 3 .5 एमएल पैक की कीमत 125 रूपये है।

लक्मे

Lakme Eyeliner
Lakme Eyeliner

यह वाटर रेसिस्टेंट ब्लैक आईलाइनर लिक्विड है। ये आसानी से ग्लाइड होकर पूरे दिन आंखों पर टिका रहता है। ये 4 शेड्स में भी उपलब्ध है जो गोल्ड, ब्लू, ग्रीन और ब्लैक हैं। ये आपकी आंखों को हाईलाइट करता है और एक बोल्ड लुक देता है। इसके 9 एमएल पैक की कीमत 130 रूपये है।

मेबेलीन

इस पिगमेंटेड वाटरप्रूफ और स्मज प्रूफ़ आई लाइनर को आप रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं। एक बार लगाने के ये 24 घंटे तक आपकी आंखों पर टिका रहता है। इसके 3 एमएल पैक की कीमत 299 रूपये है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...