Colorful Eyeliner Ideas: बॉलीवुड मेकअप लुक सबसे अलग होते हैं और ट्रेंड सेट करने में आगे रहते हैं। हाल के दिनों में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां कलरफुल आईलाइनर लगाए दिखी हैं, जिन्हें आप इंडो-वेस्टर्न और वेस्टर्न दोनों परिधानों पर कर सकती हैं। आइए ऐसे ही कुछ लुक पर नजर डालते हैं।
पिंक ड्रेस के साथ ग्रीन आईलाइनर

यह जरूरी नहीं है कि जिस कलर की ड्रेस पहनी हो, उसी से मैच करता आईलाइनर ही लगाया जाए। सारा अली खान की तरह पिंक ड्रेस के साथ ग्रीन आईलाइनर और साथ में ग्रीन आईशेड लगा सकते हैं।
ब्लू-व्हाइट ड्रेस के साथ पर्पल आईलाइनर

ब्लू और व्हाइट कलर की ड्रेस के साथ पर्पल आईलाइनर कितना आकर्षक और खूबसूरत दिख सकता है, यह कृति सेनन के इस लुक को देखकर पता चल रहा है।
आंखों के नीचे ब्लू आईलाइनर

यह जरूरी नहीं है कलरफुल आईलाइनर पलकों के ऊपर ही लगाया जाए, सारा अली खान की तरह आंखों के नीचे ब्लू आईलाइनर भी लगाया जा सकता है। यह काफी कूल दिखता है।
ग्रीन आईलाइनर विद ओवरऑल ग्रीन

डार्क ग्रीन ड्रेस के साथ डार्क ग्रीन कलर का आईलाइनर गॉर्जियस लग रहा है। वैसे भी इन दिनों यह कलर काफी चलन में है, फिर चाहे वह कपड़े हों या आईलाइनर।
ग्रीन एंड पिंक आईलाइनर

ग्रीन और पिंक कॉम्बिनेशन बहुत प्यार लगता है, खासकर जब आंखों पर हो, तो ड्रामैटिक दिखता है। कृति सेनन का यह लुक यही कह रहा है। पलकों के ऊपर ग्रीन और नीचे की ओर पिंक शानदार दिख रहा है।
ग्रे-ब्लू आईलाइनर

ग्रे-ब्लू शेड ड्रेस के साथ इन्हीं दो कलर के आईलाइनर को मिक्स करके लगाने से दिशा पाटनी को शानदार लुक मिला है। आप चाहें तो अपने हिसाब से इसे स्टाइल दे सकते हैं।
ब्लैक एंड ग्रीन आईलाइनर

काजोल का ब्लैक आईलाइनर पलकों के ऊपर और आंखों के नीचे ग्रीन आईलाइनर बहुत खूबसूरत दिख रहा है। आप चाहें तो ब्लैक शेड को किसी दूसरे कलर के आईलाइनर से भी मैच करके लगा सकती हैं।
एक्वा ब्लू आईलाइनर

शिल्पा ग्लैमर क्वीन हैं और उनका यह एक्वा कलर का शिमर आईलाइनर यही बता रहा है, जिसे उन्होंने ब्लैक के साथ लगाया है। रेट्रो लुक में यह कलरफुल आईलाइनर बेहद आकर्षक लगता है।
यलो आईलाइनर

शिल्पा शेट्टी का यह यलो आईलाइनर बहुत कूल दिख रहा है। इसे उन्होंने ब्लैक के साथ लगाया है। किसी डे इवेंट में यह आईलाइनर सुंदर सगता है।
एक्वा ग्रीन आईलाइनर

शिल्पा को देखकर लगता है कि एक्वा कलर उनका फेवरेट है। यह एक्वा ग्रीन आईलाइनर मैचिंग कलर के आईशैडो के साथ जबरदस्त लग रहा है।
मोव आईलाइनर

शिल्पा फैशन गेम में हमेशा आगे रहती हैं, उनका मोव आईलाइनर लुक यही कह रहा है। यह शेड न्यूड मेकअप को इन्हैंस करता है।
शिमर पर्पल आईलाइनर

प्रियंका चोपड़ा का यह शिमर पर्पल आईलाइनर का स्लीक लुक किसी भी कलर की वेस्टर्न ड्रेस के साथ अच्छा लगेगा। डे पार्टी में यह काफी अच्छा लगता है।
गोल्डन-ग्रीन आईलाइनर

जैकलिन फर्नांडीज का यह गोल्डन और ग्रीन आईलाइनर वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक के लिए परफेक्ट है।
स्काई ब्लू आईलाइनर

प्रियंका चोपड़ा का यह स्काई ब्लू आईलाइनर पर्पल ड्रेस के साथ मिसमैच जरूर है लेकिन बहुत खूबसूरत और क्लीन लुक दे रहा है।
