4 कलर्ड आईलाइनर होने चाहिए आपके पास
आज हम आपको ब्लैक के अलावा 4 कलर्ड आई लाइनर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
Colour Eyeliner: आई मेकअप के बिना पार्टी में लुक बिल्कुल अधूरा सा लगता है। काजल आईशैडो के साथ आई लाइनर लगाना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है। आईशैडो को भले ही स्किप कर सकते हैं परंतु आईलाइनर लगाना बिल्कुल भी नहीं भूलते हैं। अधिकतर महिलाएं पार्टी लुक के लिए ब्लैक आईलाइनर लगाना ही पसंद करती हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ब्लैक आईलाइनर हर लुक के लिए बहुत ही बेस्ट होता है, परंतु आप मेकअप ट्रेंड को फॉलो करते हैं तो कलर आई लाइनर भी इस्तेमाल करना सही होता है। मार्केट में बहुत सारे कलर आई लाइनर मिलते हैं। ऐसे में कई बॉलीवुड अभिनेत्री भी अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कलर आई लाइनर का प्रयोग करती हैं। ऐसे में आज हम आपको ब्लैक के अलावा 4 कलर्ड आई लाइनर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
Colour Eyeliner: गोल्डन कलर

गोल्डन कलर सभी स्किन कलर पर बहुत ही अच्छा लुक देता है। गोल्डन कलर एथेनिक आउटफिट के साथ रॉयल लुक देने का काम भी करता है। फेस्टिव सीजन हो या फिर वेडिंग फंक्शन ब्राइट इस कलर को अपनाती हैं। हालांकि गोल्डन कलर के आई लाइनर अगर आप खरीद रहे हैं तो ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को ही सेलेक्ट करें। कई बार ऐसा होता है लोकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बेहतर लुक नहीं आता है। वही पार्टी लुक के लिए अगर आप ट्राई कर रहे हैं तो ब्लैक आईलाइनर के साथ हाईलाइट करते हुए इसे अप्लाई करें।
सिल्वर कलर

पार्टी लुक के लिए सिल्वर कलर आईलाइनर का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले आउटफिट के साथ इसे जरूर मैच करें। यह हर तरह के आउटफिट के साथ मैच नहीं होता है। इसे सिंपल तरीके से लगाने के बजाय डिफरेंट तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। सिल्वर कलर के आईलाइनर हर किसी पर सूट नहीं करता है इसीलिए इसे पार्टी लुक में सोच समझकर इस्तेमाल किया जाता है।
ब्लू कलर

पार्टी में अगर आप डिफरेंट लुक पाना चाहते हैं तो उसके लिए ब्लू आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेट और ग्लिटर दोनों ही कलर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ट्रेडिशनल लुक के लिए आप सुपरमेट आईलाइनर चुन सकते हैं। वहीं अगर आप वेस्टर्न लुक कैरी कर रहे हैं तो उसके साथ ग्लिटर ब्लू आईलाइनर अच्छा लगता है।
ग्रीन कलर

अगर आप पार्टी में यही चाहते हैं कि लोग आपको नोटिस करे तो उसके लिए ग्रीन कलर के आई लाइनर को अप्लाई करें। ध्यान रखें कि कलर आई लाइनर वाटर प्रूफ होना चाहिए क्योंकि यह फैलने के बाद मिनटों में आपके लुक को खराब भी कर सकता है। ब्लैक आउटफिट या फिर शिमरी ग्रीन आउटफिट के साथ ग्रीन कलर का आईलाइनर बहुत ही अच्छा लगता है। यह आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाने में मदद करता है। अगर आप चाहे तो इसे सिंपल तरीके से अपनी आंखों पर अप्लाई कर सकती हैं। वहीं कलर आईलाइनर को डबल कोट करना बिल्कुल भी ना भूले।
ब्लैक के साथ-साथ कलरफुल आई लाइनर भी बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखाई देते हैं इसीलिए आप इनका इस्तेमाल भी जरूर करें।