अनिल कपूर और आदित्‍य पर चढ़ा जासूसी का भूत: The Night Manager Hindi
The Night Manager Hindi Remake

The Night Manager Hindi: एनर्जी का पावर हाउस बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्‍टर अनिल कपूर एक बार फिर अपने फैंस के सामने दमदार किरदार लेकर आ रहे हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ का पोस्‍टर रिलीज हो चुका है। इस सीरीज में वे आदित्‍य रॉय कपूर के साथ जासूस की भूमिका निभाने वाले हैं। उनकी यह वेब सीरीज ब्र‍िटिश सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ का हिंदी रूपांतरण है। एक्‍शन और एडवेंचर से भरपूर इस सीरीज में अनिल कपूर ह्यूग लॉरी द्वारा निभाए गए किरदार में नजर आएंगे। वहीं आदित्‍य रॉय कपूर टॉम हिडल्‍सटन के रोल में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी।

The Night Manager Hindi: अनिल को है दर्शकों की प्रतिक्रिया का इन्तजार  

अनिल कपूर वैसे तो अपने हर किरदार को लेकर उत्‍साहित रहते हैं। लेकिन इस वेब सीरीज में काम करने को लेकर उनका उत्‍साह और भी अधिक है। वे इस सीरीज में एक बिजनेस टाइकून के रूप में नजर आएंगे जो एक हथियार डीलर भी है। उन्‍होंने अपने इंस्‍टा पर इसका पोस्‍टर साझा कर इस सीरीज के बारे में बताया। इसके कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा “दुनिया के सबसे खतरनाक हथियार डीलर को रोकने के लिए एक ही हथियार है – एक होटल का नाइट मैनेजर।” अनिल कपूर का उत्‍साह इस सीरीज के लिए देखते ही बन रहा है। उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि मुझे अलग-अलग तरह के कॉन्टेंट और किरदारों पर काम करना हमेशा पसंद रहा है। जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे शेल्ली रुंगटा के किरदार से प्यार हो गया।

शेल्ली एक ताकतवर और परोपकारी आदमी है जिसमें चतुराई एवं बुराई का सही संतुलन है। इस शो की कहानी की तरह उसके शातिर इरादों के बारे में भी अंदाजा लगाना मुश्किल है, जो एंटरटेनमेंट और शानदार स्टोरी टेलिंग का एक परफेक्ट मिश्रण है। डिज्‍नी हॉटस्‍टार के साथ एसोसिएशन और काम के अनुभव के बारे में भी उन्‍होंने कहा कि इस प्‍लेटफॉर्म के लिए काम कर मजा आया, अब दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है। अनिल कपूर के साथ इसमें आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, शास्वत चटर्जी और रवि बहल भी हैं। 

आदित्‍य को चाहिए था ऐसा किरदार

The Night Manager Hindi
Aditya is playing a tenant named Shaan in this series.

आदित्‍य इस सीरीज में शान नाम का किरादार निभा रहे हैं। वो एक ऐसा इंसान है जो लोगों को आसानी से अपनी बातों पर यकीन दिला देता है। इस सीरीज को लेकर आदित्‍य भी खासा उत्‍साहित हैं1 वे अनिल कपूर के साथ पहले भी मलंग मूवी में काम कर चुके हैं। इस सीरीज में वे अनिल के एसोसिएट के रूप में काम करने वाले हैं। आदित्‍य ने इस सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि “मैं हमेशा से एक काम्प्लेक्स कहानी वाली किसी सीरीज में ऐसा किरदार निभाना चाहता था, जिसके कई पहलू हों। मुझे इस तरह के किरदार करने का इंतजार था। इसलिए जब यह सीरीज मेरे सामने आई, मैं इस किरदार को सुनकर संतुष्‍ट हो गया। मैं अब इस किरदार को दर्शकों के सामने लाने के लिए बेकरार हूं। उन्‍होंने कहा कि मुझे खुशी है कि डिज्नी+हॉटस्टार‌ की टीम और संदीप मोदी ने मुझे इतना रोमांचक किरदार निभाने का मौका दिया। ‘द नाइट मैनेजर’ का निर्देशन संदीप मोदी ने किया है और सह-निर्देशन प्रियंका घोष ने किया है।’ 

द इंक फैक्ट्री की एशिया स्लेट की लीडर टेस्सा इंकेलार और बानिजय एशिया के फाउंडर एवं सीईओ दीपक धर डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार के साथ इस साझेदारी के साथ बेहद खुश हैं। वे इस रोमांचक कहानी और अनिल और आदित्‍य के साथ इस वेब सीरीज का भरत में हिंदी में रूपांतरण कर प्रस्‍तुत करने के इस अवसर को बेहद खास मानते हैं। इस एक्‍शन पैक सीरीज के रिलीज को लेकर पूरी टीम बेहद उत्‍साहित है और उन्‍हें दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...