अगर आप फॉउण्डेशन खरीदना चाह रही हैं तो ऑनलाइन शापिंग आजमाइए। सैंकडों स्टोर्स पर घूम-घूम के सामान खरीदने की मेहनत से आप बचेंगी साथ ही समय व पैसे का  भी सदुपयोग होगा। आज आपके मोबाइल फोन के एक क्लिक पे दुनिया की हर चीज हाजिर है पर मेकअप का सामान खरीदते वक्त थोडी सावधानी जरूरी है नही तो आप वो खरीद लेंगी जिसके लिए आपको बाद में पछतावा होगा।

कुछ टिप्स अपनाकर आप मेकअप सामग्री भी सफलतापूर्वक ऑनलाइन खरीद सकती है। अब फॉउण्डेशन खरीदना हो तो ध्यान रहे-

अपनी त्वचा की रंगत पता करें
 फॉउण्डेशन सही हो सके इसके लिए स्किन टोन पता होना जरूरी है। अगर आपकी त्वचा में नीली या बैंगनी रंग की नाडियाँ है तो आपका टोन कूल है।यदि आपकी नाडियां हरी है तो आपका टोन वार्म है ओर यदि दोनों मिश्रित है तों आपका टोन न्यूट्रल है। महंगे फॉउण्डेशन खरीदने से पहले स्किन टोन जरूर पता करें। अगर आपको पता नहीं चल पा रहा है तो नजदीक की किसी कॉस्मेटिक स्टोर पे जा के सेल एक्सपर्ट से सहायता लिजिए। 

रीव्यू चैक करें/समीक्षा करें 
किसी भी मेकअप प्रोडक्ट, खास तौर से फॉउण्डेशन खरीदने से पहले अच्छी वेबसाइट पर जाकर उसके रिव्यू पढिये। देखिए कि बाकि प्रयोगकर्ता उसके बारे में क्या कहते है। विज्ञापन के लिए दिए गए वक्तव्यों से बचिए। सभी तरह के कमेंट्स पढने के बाद तय कीजिए कि क्या आप वो फाउण्डेशन खरीदना चाहते है।

ऐसी वेबसाइट जो आपकी चयन करने में मदद करें 
बहुत सारी वेबसाइट्स है जो लगभग हर तरह का फॉउण्डेशन बेचती हैं, पर अपने काम्पलैक्शन व त्वचा के अनुसार आप फॉउण्डेशन चुनिए। बहुत सारी वेबसाइट्स आपको कदम दर कदम फॉउण्डेशन का चयन सिखाती है। आप किस तरह का लुक चाहती है। आपके प्रौब्लम ऐरिया क्या है। आपको कैसी फिनिश चाहिए। यह सब जानने के बाद आप फॉउण्डेशन का चयन कर सकती है।

रिटर्न पॉलिसी चैक करना
आर्डर करने से पहले, रिटर्न और कैन्सल करने की पॉलिसी अवश्य चैक कर लें। हो सकता है आप प्रोडक्ट से खुश न हो और फॉउण्डेशन वापस करना चाहें। अगर कम्पनी की ऐसी कोई पॉलिसी न हुई तो आप नुकसान में रहेगीं इसलिए सभी शर्तो को ध्यान से पढे़।

रेट की तुलना करेंअलग-अलग वेबसाइट एक ही प्रोडक्ट को अलग अलग दामों में बेचती है। फॉउण्डेशन खरीदने से पहले दरों की तुलना जरूर कर लें। कई बार ऑफर चल रहे होते है। आप उनसे कॉफी फायदा उठा सकती है।

ऑनलाइन शापिंग आसान है। थोडी सी सावधानी से आप खरीद सकती है घर बैठे ही अपना मनपसंद फाउण्डेशन।