पलकों को आकर्षक बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे: Thick and Attractive Eyelashes
Thick and Attractive Eyelashes

पलकों को आकर्षक बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे: Home Remedies for Thick and Attractive Eyelashes

पलकों को घना और आकर्षक बनाने के लिए आप घरेलू नुस्खों को फॉलो कर सकते है।

Thick and Attractive Eyelashes: पलके हमारी आंखों की खूबसरती को बढ़ाने का काम करती है। लेकिन ये बहुत ज्यादा हल्की और नाजुक होती है। ऐसे में लोग पलकों की वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल लैशेज़ का इस्तेमाल करते है। अब कई लोगों को आर्टिफिशियल लैशेज लगाने से इंफेक्शन हो जाता है। ऐसे में लोग परेशान हो जाते है, तो इसलिए आज हम बिना आईलैशेस एक्सटेंशन लगाए हुए पलको घना और आकर्षक बनाने के बारे में बताएंगे। आंखों की निचले लीड में चार पंक्तियां होती है, जिसमें 70- 80 लैशेज मौजूद होती है। वहीं ऊपर की लीड में पांच या छह पंक्तियां होती है, जिसमें 90 से 160 लैशेज होती है। आंखों की लैशेज ब्लड वेसल्स से जुड़ी हुई होती है। इनकी लाइफ साइकिल 4 महीने से लेकर 11 महीने का तक की होती है।

Also read: आई मेकअप का अहम हिस्सा है मस्कारा, जानिए उसकी अलग-अलग वैरायटी

Thick and Attractive Eyelashes
Coconut Oil

नारियल तेल को आई लैश पर लगाने से बाल और स्किन दोनों को मॉइश्चराइज़ करने में मदद मिलती है। इसे लगाने से आई लैशेज को डैमेज होने से बचाया जा सकता है। नारियल के तेल से पलकों को भरपूर मात्रा में प्रोटीन प्राप्त होता है। ऐसे आप पलकों को घना और आकर्षक बनाने के लिए रात में सोने से पहले नारियल तेल की कुछ बूंदे पलकों के ऊपर और निचले हिस्से पर अप्लाई कर लें। अगली सुबह उठकर चेहरे को साफ कर लें।

आंवले का तेल पलकों की हेयर ग्रोथ को काफी अच्छा करता है। आंवले के तेल में अल्कालॉइड्स, कैरोटीन, पॉलीफेनोल्स और पेक्टिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये आई लैशेज की वॉल्यूम को बढ़ाता है। साथ ही बालों का झड़ना भी कम हो जाता है। आप आंवले के तेल को सप्ताह में 3 से 4 बार जरूर लगाएं। इससे आपको पलकों को घना और आकर्षक बनाने में काफी मदद मिलेंगी।

Nigella Oil
Nigella Oil

कलौंजी के तेल में थाइमोक्विनोन और लिनोलिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें एंटीआक्सीडेंटस भी मौजूद होता है, जो फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करने में मदद करता है। साथ ही ये आई लैशेज को झडने से रोकती है। ऐसे में आप कलौंजी के तेल में कॉटन को डिप करके पलकों के नीचे और ऊपर 30 मिनट तक लगाकर रखें। फिर पलकों को अच्छे से साफ कर लें।

विटामिन ई में एंटीऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो पलकों को सुंदर और घना में काफी मदद करता है। विटामिन ई में टोकोट्रिनॉल कंपाउंड पाया जाता है, जो हेयर लॉस को कम करके हेयर सेल्स को बूस्ट करने में मदद करता है। इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से पलकों को काफी फायदा मिलता है। साथ ही पलकों का झड़ना भी कम हो जाता है।

Almond Oil
Almond Oil

बादाम के तेल में कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन और मोनो सैचुरेटिड फैट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ये पलकों की ग्रोथ में काफी मदद करता है। बादाम के तेल को नियमित रूप से आई लैशेज पर लगाएं। इससे पलकों की रूट्स मॉइश्चराइज़ होती है। साथ ही बालों का टूटना भी कम हो जाता है।