Hand and Nail Care: आमतौर पर हम अपने हाथ और नाखूनों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं जबकि शादी के फोटो, वीडियो और रील्स में सबसे ज्यादा इन्हीं पर ध्यान रहता है। शादी के दिन सबसे ज्यादा फोटोग्राफ्स हाथों की ही होती है। मेहंदी की रस्म, रिंग सेरेमनी, वरमाला इत्यादि धार्मिक संस्कारों में भी सारा ध्यान हाथों पर ही रहता है। हाथों और नाखूनों की सुन्दरता दुलहन के श्रृंगार का अहम हिस्सा माना जाता है। शादी से हफ्ता भर पहले दुलहन का ज्यादा समय ब्यूटी अपॉइंटमेंट में गुजरता है। हेयर कलर रिफ्रेश, दांतों की सफेदी सहित ब्यूटी से जुड़ी अनेक औपचरिकताएं इसी समय में पूरी की जाती हैं। इन सभी औपचारिकताओं के बीच में ब्राइडल नेल अपॉइंटमेंट भी काफी अहम मानी जाती है क्योंकि शादी के दिन आपके हाथों पर सभी की निगाह टिकी होती है।
ज्यादातर दुलहनें शादी से पहले अपने नाखूनों की खूबसूरती के लिए मैनीक्योर का सहारा लेती हैं ताकि उनके नाखून पॉलिश किए जा सकें। लेकिन शादी से दो महीने पहले से हर हफ्ते नियमित रूप से मैनीक्योर करवाना शुरू करें तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे। आप इस बात से कंफ्यूज हैं की शादी से कितने दिन पहले नाखूनों पर ध्यान दिया जाए तो मैं यह बता दूं कि इसमें सही वक्त काफी महत्वपूर्ण होता है। अगर आप इन्हें समय से पहले ट्रीट करवाती हैं तो इनके टूटने और नुकसान का खतरा बना रहता है इसलिए बेहतर होगा कि आप दो या तीन दिन पहले ही मैनीक्योर करवाएं। इससे मैनीक्योर फ्रेश रहती है और आखिरी समय में टच-अप की जा सकती है।
Also read: ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा: Cutting Nails Vastu

हाथों को साफ रखना जरूरी है लेकिन इस वक्त अगर आप कोई किचन का काम कर रही हैं तो दस्ताने जरूर पहने, खाना पकाना, घर की सफाई या किसी केमिकल का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें क्योंकि ये नाखूनों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। नहाते समय नाखुनो को ज्यादा देर तक पानी में डुबोकर न रखें क्योंकि गीले नाखून मुलायम और कमजोर पड़ जाते हैं जिससे उनके टूटने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। शादी के दिन लंबे नाखून काफी परेशानी डाल सकते हैं तथा फोटोग्राफ में बेहतर लुक नहीं देंगे। दुलहन को बोल्ड कलर काफी बेहतर लगेंगे लेकिन कलर चुनने से पहले उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए की वह कलर के प्रति पॉजिटिव है।
शादी से पहले नाखूनों को मजबूत रखने के लिए इसका उचित उपचार जरूरी है। नाखून केराटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं इसलिए केराटिन प्रोटीन के माध्यम से नाखूनों की सेहत को संभाला जा सकता है। नाखूनों की सुंदरता में हाइड्रेशन काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है इसलिए इस दौरान उचित मात्रा में पानी, जूस, सूप और सलाद का सेवन करें। अपने नाखूनों को तेल से नियमित रूप से कम से कम दो हफ्ता कंडीशन करें। रात को सोने से पहले बादाम तेल या नारियल तेल से क्यूटिकल की मालिश कीजिये।
नेल प्लेट काफी छिद्रपूर्ण होती है इसलिए आप अगर नियमित रूप से रोजाना क्यूटिकल तेल का उपयोग करेंगी यह नेल प्लेट की गहराई तक जाएगा। जिससे आपके नाखून वाटरप्रूफ हो जाएंगे और लोचदार बन जाएंगे। दो सप्ताह तक कंडीशन करने से आपके नाखून मजबूत और सख्त हो जाएंंगे। स्वस्थ नाखून चिकने और सख्त होने चाहिए और उन पर कोई डेंट या खांचे नहीं होने चाहिए और उनका रंग एक जैसा होना चाहिए।
नाखूनों के जैल पॉलिश, डिप पाउडर, एक्रेलिक नेल्स को खुद हटाने से बचें क्योंकि गलत तरीके से हटाने से नाखूनों को नुकसान हो जाता है और नाखून भद्दे और गन्दे दिखेंगे। हाथों को कोमल और मुलायम रखने के लिए मॉइश्चराजर काफी जरूरी होता है। इसके लिए अपनी त्वचा के अनुरूप हैंड क्रीम का उपयोग करें और हाथों को धोने के बाद इसका उपयोग करें। क्रीम को हाथों के पिछले हिस्से, कलाई, उंगलियों तथा क्यूटिकल्स के इर्द-गिर्द अच्छी तरह मल लें। इसे अपनी आदत बना लें।
बार-बार हाथ धोने से हाथ शुष्क हो जाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए आप अच्छी क्वॉलिटी की हैंड क्रीम का उपयोग कीजिए। क्रीम को हाथों पर आहिस्ता से इस तरह मलिए कि यह बाहरी त्वचा में अच्छी तरह समा जाए। हाथों को मुलायम बनाने के लिए आप हैंड मास्क का उपयोग करें तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। इसके लिए एक आलू को उबाल कर ठंडा होने के बाद कांच के बर्तन में रख कर अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसमें एक चम्मच वर्जिन ओलिव ऑयल या बादाम का तेल डालें और अच्छी तरह मिश्रण बना कर अपने हाथों पर लगा कर आधे घंटे बाद हाथों को गुनगुने पानी से धो डालिये। इसके नियमित इस्तेमाल से हाथों को मुलायम बनाने में मदद मिलेगी।
