Homemade Lip Balm: क्या आपके लिप्स ड्राय रहते हैं या आपको लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है। यदि ऐसा है तो आप लिपस्टिक या लिपग्लॉस की बजाय लिप बाम का प्रयोग कर सकते हैं। लिप बाम आपके होठों को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखने का एक शानदार तरीका हो सकता है। मौसम और पर्याप्त पोषक तत्वों की कमी के कारण सिर्फ स्किन ही नहीं बल्कि होंठ भी सूखे और बेजान हो सकते हैं। इसलिए होठों को हाइड्रेटेड रखने के लिए विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। बाजार में मिलने वाले लिप बाम भले ही आपके होठों की नमी बनाए रखने में मदद करते हैं लेकिन इनमें मौजूद कैमिकल का लंबे समय तक उपयोग करने से होठों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए किचन में मिलने वाली मामूली लेकिन उपयोगी चीजों से आप आसानी से लिप बाम बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं होममेड लिप बाम की रेसिपी के बारे में।
रोज लिपबाम

होठों को प्राकृतिक रूप से गुलाबी और खूबसूरत बनाने के लिए रोज लिपबाम ट्राई किया जा सकता है। घर पर लिपबाम बनाने के लिए 1 चम्मच शिया बटर, 1 चम्मच बीवैक्स, 2 बड़े चम्मच नारियल तेल और कुछ बूदें रोज एसेंसियल ऑयल की चाहिए।
– इसे बनाने के लिए सबसे पहले शिया बटर, वैक्स और नारियल तेल को पिघलाने के लिए डबल-बॉयलर का इस्तेमाल करें।
– मिश्रण को हिलाएं और अच्छी तरह पिघलने के बाद सभी सामग्री को मिक्स करें।
– फिर इसे एक कंटेनर में भरें और रोज एसेंसियल की कुछ बूंदें मिलाएं। इसे कुछ देर ठंडा होने दें फिर इसका इस्तेमाल करें।
य़ह भी देखें-आपके ब्रेन को खोखला कर सकता है अमीबा, जानें सब कुछ: Brain-Eating Amoeba
चॉकलेट लिप बाम
चॉकलेट लिप बाम बनाने के लिए 1 चम्मच कोको पाउडर, 2 चम्मच नारियल तेल, 2 चम्मच व्हाइट बीवैक्स और 4-5 बूंदें पेपरमिंट ऑयल की चाहिए।
– सबसे पहले बीवैक्स को डबल बॉयलर में डालकर अच्छी तरह पिघलाएं।
– जब वैक्स पिघल जाए तो मिश्रण में थोड़ा सा कोको पाउडर डालें और मिक्स करें।
– इस मिश्रण में पेपरमिंट ऑयल और बादाम की कुछ बूदें डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
– अब मिश्रण को गैस से हटा लें और एक कांच के जार में भर लें।
– फिर जार को कुछ देर के लिए रेफ्रिजरेटर में रखें।
ऑरेंज लिप बाम

ऑरेंज लिप बाम को बनाने के लिए आपको 1 चम्मच शिया बटर, 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच बीवैक्स और कुछ बूंदें ऑरेंज एसेंशियल ऑयल की आवश्यकता होगी।
– लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले आप एक डबल बॉइलर में थोड़ा सा पानी लें और स्लो आंच पर स्टोव में रखें।
– फिर एक कप में शिया बटर एवं वैक्स रखें और इसे पिघलने दें।
– इस मिश्रण में थोड़ा सा नारियल तेल डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएं।
– सभी सामग्री जब अच्छी तरह पिघल जाए तो उसे गैस से नीचे उतार लें और एक कांच के कंटेनर में भर लें।
– फिर इसमें ऑरेंज एसेंशियल ऑयल मिलाएं और ठंडा होने के लिए रख दें।
रैसबैरी और लेमन लिप बाम
रैसबैरी लिप बाम बनाने के लिए 2 चम्मच रैसबैरी जिलेटन मिक्स, 2 बड़े चम्मच नारियल तेल, 3-4 बूंदें लेमन एसेंशियल ऑयल की चाहिए।
– लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले नारियल तेल को लगभग 20 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें।
– फिर उसमें रैसबैरी जिलेटन मिक्स करें और एक बार फिर माइक्रोवेव करें।
– एक बार जब जिलेटन पिघल जाए तो उसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं।
– फिर इस मिश्रण को एक कांच के जार में निकाल लें और ठंडा होन के लिए रख दें।