DIY Corn Face Pack: फेस को साफ करने और एक्सेस ऑयल को हटाने के लिए आपने बेसन का तो कई बार इस्तेमाल किया होगा लेकिन क्या आपने कभी कॉर्नफ्लोर का उपयोग किया है। जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है कि कॉर्नफ्लोर मुंहासे, एक्जिमा और ड्राय स्किन पर प्रभावशाली तरीके से काम करता है। कॉर्नफ्लोर का इस्तेमाल बॉडी स्क्रब, सोप और टूथपेस्ट में भी किया जाता है। ये एजिंग, जलन और घावों को भरने में भी मदद कर सकता है। कॉर्नफ्लोर का उपयोग मुख्य रूप से ऑयली और चिपचिपी नजर आने वाली स्किन पर किया जाता है। माना जाता है कॉर्नफ्लोर के नियमित इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स को रिमूव करना भी आसान हो जाता है। कॉर्नफ्लोर का उपयोग फेस पर कैसे किया जा सकता है तो चलिए जानते हैं इन मैजिकल फेस पैक्स के बारे में।
कॉर्नफ्लोर फेस पैक के बेनिफिट्स

कॉर्न में विटामिन ए, डी, सी और अन्य पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं। ये विशेष रूप से स्किन के जिद्दी काले धब्बों से छुटकारा पाने में मदद करता है। ये एजिंग और झुर्रियों को रोकने में भी सहायक हो सकता है।
फाइन लाइन से लड़े – इसमें विटामिन-ई की प्रचुर मात्रा होती है जो फाइन लाइन से लड़ने में मदद कर सकता है।
गंदगी और तेल हटाए – कॉर्नफ्लोर से बना मास्क स्किन पोर्स से गंदगी और तेल को हटाने में मदद कर सकता है। ये मुहांसों पर भी असरदार होता है।
रंग निखारे – स्किन का कलर निखारने के लिए कॉर्नफ्लोर एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। ये दाग-धब्बे हटाने में भी मदद करता है।
य़ह भी देखें-आपके ब्रेन को खोखला कर सकता है अमीबा, जानें सब कुछ: Brain-Eating Amoeba
कैसे बनाएं कॉर्नफ्लोर फेस पैक

एंटी-ब्लेमिश फेस पैक
स्किन के दाग-धब्बों के घरेलू उपचार के लिए कॉर्नफ्लोर सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। एंटी-ब्लेमिश फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले दो चम्मच कॉर्नफ्लोर में कुछ बूदें नींबू की रस की मिलाएं। फिर इसमें शहद डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 15-20 मिनट के लिए फेस पर लगाएं और फिर सूखने पर पानी से धो लें।
कॉर्नफ्लोर ग्लोइंग पैक
स्किन की चमक यानी ब्राइटनेस बढ़ाने के लिए कॉर्नफ्लोर, दूध और शहद से बने पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। फेस को गोरा और चमकदार बनाने के लिए सबसे पहले आप कॉर्नफ्लोर को दूध और शहद के साथ मिलाएं। एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। ध्यान रखें कि इसमें कोई गांठ न पड़े। फिर तैयार पेस्ट को लगभग 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर रखें। पैक के सूखने पर फेस को ठंडे पानी से धो लें।
स्किन डीप क्लीनिंग पैक
स्किन पर मौजूद धूल-मिट्टी और ऑयल को साफ करने के लिए डीप क्लीनिंग की आवश्यकता होती है। इसके लिए आप डीप क्लीनिंग पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। पैक बनाने के लिए आपको कॉर्नफ्लोर, दूध और चावल के आटे की आवश्यकता होगी। एक बॉउल में 1 चम्मच कॉर्नफ्लोर, 4 चम्मच दूध और चावल के आटे को ले लें और एक स्मूद पेस्ट बना लें। फिर फेस पर 15-20 मिनट के लिए इस पेस्ट का फेस पर लगा लें। पैक सूख जाने पर इसे अच्छी तरह धो लें।
