सर्दियों में स्किन के अनुसार ऐसे चुनें परफेक्ट कॉम्पैक्ट पाउडर, जानिए सही तरीका
कॉम्पैक्ट पाउडर मेकअप का एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। महिलाएं अपने स्किन टोन के हिसाब से सही कलर के कॉम्पैक्ट पाउडर का चुनाव करें।
Compact Powder : कॉम्पैक्ट पाउडर मेकअप का एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। महिलाएं अपने स्किन टोन के हिसाब से सही कलर के कॉम्पैक्ट पाउडर का चुनाव करें। आप ध्यान रखें कि आपके कॉम्पैक्ट पाउडर का कलर आपकी स्किन टोन से मेल खाता हों। आपने अगर अपनी त्वचा के टोन से हलका रंग चुना हैं, तो यह आपकी स्किन को फीका बना सकता है। मेकअप को सेट करने से लेकर चेहरे पर आने वाले अतिरिक्त ऑयल को अब्जॉर्ब करने में यह मददगार है। हालांकि, सर्दियों में इसका इस्तेमाल कम किया जाता है, लेकिन फिर भी ऑयली स्किन के लिए यह विंटर में भी उतना ही काम आता है। आज हम आपको बताने वाले है कि आप परफेक्ट कॉम्पैक्ट पाउडर कैसे खरीद सकते है।
Also read : सर्दियों में होठों को फटने से बचाने के लिए लगाएं ये लिपस्टिक्स
स्किन टोन से होना चाहिए मैच

आप जब भी कॉम्पैक्ट पाउडर खरीदें, पहले उसे अपने स्किन टोन से मैच करने की कोशिश करें। अगर वह आपकी त्वचा की रंगत से मेल खाता हो तभी उसे खरीदें। आपको कॉम्पैक्ट पाउडर बिल्कुल वैसे ही चुनना है, जैसे आप फाउंडेशन चुनती हैं। अगर आपने स्किन से एक रंग हल्का कॉम्पैक्ट चुन लिया तो ये चेहरे पर बिल्कुल अजीब लगेगा।
ड्राई और तैलीय त्वचा वाले ये रखें ध्यान
जब भी कॉम्पैक्ट पाउडर खरीदने जाएं, उस समय अपनी त्वचा का बिल्कुल ध्यान रखें। आपकी स्किन अगर तैलीय है, तो हमेशा ऑयल कंट्रोल मैट फिनिश कॉम्पैक्ट पाउडर को चुनें। ये त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को सोख लेगा। उसी तरह से रूखी त्वचा है, तो हमेशा क्रीम बेस्ड कॉम्पैक्ट पाउडर खरीदे। ये फेस पर अच्छा कवरेज देगा।
चेहरे पर ब्लेंड होते हैं या नहीं

आप अगर किसी शॉप में कॉम्पैक्ट पाउडर खरीदने जाती है, तो वहां पर एक बार ट्राई करके जरूर देखें कि आप जो भी प्रोडक्ट खरीद रही है, वह आपके चेहरे पर अच्छी तरह से ब्लेंड हो पाते हैं या नहीं। क्योंकि, पाउडर का चेहरे पर ब्लेंड होना बेहद जरूरी है, तभी वह आपको अच्छा कवरेज देगा।
स्किन टोन पर दें ध्यान
आप कॉम्पैक्ट पाउडर खरीद रही हैं,तो इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी स्किन टोन कैसी है। जैसे अगर किसी महिला की स्किन टोन लाइटर है और वो लाइट कवरेज चाहती हैं, तो ऐसे में उसे पिंक अंडरटोन वाला पाउडर लेना चाहिए। जबकि, अगर महिला की स्किन डार्क टोन की है, तो उसे एक येलो या ऑरेंज अंडरटोन वाला कॉम्पैक्ट पाउडर खरीदना चाहिए।
विंटर में रखें कवरेज का ध्यान

विंटर में कॉम्पैक्ट पाउडर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो चेहरे पर कितना कवरेज दे रहा है। जैसे नेचुरल लुक के लिए शीर कवरेज वाले कॉम्पैक्ट पाउडर का चयन करें। चाहें तो ट्रांसलूसेंट पाउडर भी खरीद सकती हैं। हालांकि, विंटर में कोशिश करें कि कॉम्पैक्ट पाउडर का कम ही इस्तेमाल हो सकें। खास तौर पर अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो आपको इसे नजरअंदाज करना चाहिए।
