बॉडी पॉलिशिंग पाउडर घर पर ही करें तैयार
शरीर से डेड सेल्स को हटाने के लिए आप घर पर बॉडी पॉलिशिंग पाउडर तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं आसान तरीके से बॉडी पॉलिशिंग तैयार करने की विधि-
Body Polishing Powder : चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम कई तरह के नुस्खों का सहारा लेते हैं। इसके साथ-साथ हाथ-पैरों की मैनीक्योर और पैडीक्योर करवाते हैं, लेकिन इन सभी के बीच हम अक्सर अपनी बॉडी की केयर करना भूल जाते हैं। चेहरे और नाखूनों की तरह शरीर के अन्य स्किन से डेड सेल्स निकालना भी जरूरी है। अब आप सोच रहे होंगे कि बॉडी से डेड सेल्स कैसे निकाले, तो परेशान न हों। पिछले कुछ समय से शरीर के टैनिंग को कम करने के लिए लोग बॉडी पॉलिशिंग का सहारा लेते हैं। बॉडी पॉलिशिंग से डेड सेल्स को निकाला जाता है। पार्लर जाकर बॉडी पॉलिशिंग करना आपकी जेब को ढीला कर सकता है। ऐसी स्थिति में आप घर पर भी बॉडी पॉलीशिंग कर सकते हैं। घर पर बॉडी पॉलिशिंग के लिए पाउडर बनाना बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं घर किस तरह तैयार करें बॉडी पॉलिशिंग पाउडर?
आयुर्वेदिक बॉडी पॉलिशिंग पाउडर बनाने का तरीका
आवश्यक सामग्री
मसूर दाल – 1 कप
हरी मूंग दाल – 1 कप
चना दाल – 1 कप
नीम पाउडर – 2 टेबलस्पून
हल्दी पाउडर – 1 टेबलस्पून

विधि
घर पर बॉडी पॉलिशिंग पाउडर तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 ब्लेडिंग जार में मसूर दाल, मूंगदाल और चना दाल लें। अब इसे अच्छी तरह से बारीक ब्लेंड कर लें। जब सभी दालें अच्छे से ब्लेंड हो जाए, तो इसमें नीम पाउडर और हल्दी पाउडर मिक्स कर लें। ध्यान रहे कि सभी चीजें अच्छे से मिक्स होना चाहिए। जब सभी चीजें अच्छी तरह से मिक्स हो जाए, तो इसे एक कंटेनर में निकालकर स्टोर कर लें।

प्रयोग करने का तरीका?
- घर पर आयुर्वेदिक तरीकों सो बॉडी पॉलिशिंग करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी लें, इसमें 2 से 3 चम्मच तैयार बॉडी पॉलिशिंग पाउडर डालें। अब इसका पेस्ट तैयार करने के लिए आप इसमें गुलाबजल या फिर दूध डालकर इसे अच्छी तरह से पेस्ट बना लें। ध्यान रखें कि आपको एक सामन्य कंसिस्टेंसी में पेस्ट तैयार करना है।
- इसके बाद अपने शरीर को गीला करें और तैयार पेस्ट को अपने शरीर के टैनिंग वाले हिस्से जैसे- पैर, हाथ, गर्दन, पेट, पीठ इत्यादि अंगों पर एप्लाई करें।
- अब अपने सभी अंगों को हल्के हाथों से मसाज करें, ताकि आपकी स्किन डेड सेल्स निकल सके।
- अब करीब 10 से 15 मिनट के लिए इसे लगा हुआ छोड़ दें, फिर नॉर्मल पानी से अपनी स्किन को अच्छी तरह से धो लें।
- ध्यान रहे के नैचुरल रूप से बॉडी पॉलिशिंग के बाद आपको किसी भी तरह का केमिकल युक्त साबुन, बॉडी वॉश इत्यादि का प्रयोग नहीं करना है। ऐसा करने से आपको बेहतर रिजल्ट नहीं मिलेगा।
- बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में कम से कम 2 बार इस पाउडर का प्रयोग बॉडी पॉलिशिंग के रूप में करें।

घर पर नैचुरल तरीके से आप इस बॉडी पॉलिशिंग को तैयार कर सकते हैं। इससे आपके शरीर से डेड सेल्स बाहर आ सकते हैं। वहीं, इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन ज्यादा खराब हो रही है तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर की मदद लें, ताकि आपकी स्किन संबंधी परेशानी कम हो सके।