Body Polishing Secret: शादी हर लड़की के लिए लाइफ का सबसे खास और अहम मूवमेंट होता है। इस दिन दुल्हन बेहद आकर्षक और खूबसूरत नजर आती है। ब्राइडल लुक को कंपलीट करने में ज्वेलरी और ड्रेस के अलावा ब्राइट स्किन भी अहम भूमिका निभाती है। बेदाग और चमकती त्वचा आपके मेकअप और ब्राइडल लुक में चार चांद लगा सकती है। लेकिन शादी की चमक पाने के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास और देखभाल की आवश्यकता होती है। ऐसे में बॉडी पॉलिशिंग एक बेहतर और प्रभावशाली तरीका हो सकता है। बॉडी पॉलिशिंग न केवल ड्राय पैच, सनबर्न, मुहांसे और पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाती है, बल्कि त्वचा को निखारने का भी काम बखूबी करती है। इसका प्रभाव लंबे समय तक आपकी त्वचा पर रहता है। हालांकि जरूरी नहीं है कि बॉडी पॉलिशिंग के लिए आप ब्यूटी पार्लर के बार-बार चक्कर लगाएं बल्कि कुछ घरेलू इंग्रीडिएंट्स की मदद से भी इसे घर पर ही आसानी से कर सकते हैं। यदि आपकी शादी में 1-2 महीने का समय है तो आप आज से ही इस बॉडी पॉलिशिंग स्क्रब का प्रयोग शुरू कर दें।
Also read : योगा मैट को साफ करना है बेहद आसान, बस अपनाएं ये तरीका
कॉफी स्क्रब

कॉफी में भरपूर मात्रा में कैफीन होता है जो सेल्युलाइट को कम करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा ये डेड स्किन को भी रिमूव कर त्वचा में चमक लाती है। इस मैजिकल पाउडर को बनाने के लिए आपको आधा कप कॉफी, 2 चम्मच गर्म पानी, 1 चम्मच नारियल तेल की आवश्यकता होगी।
ऐसे करें इस्तेमाल
एक बाउल में कॉफी और गर्म पानी डालें। अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसमें नारियल तेल मिलाएं। सभी सामग्री को एकसार करके हाथ-पैरों और बॉडी पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। फिर कुछ देर बार इसे गुनगुने पानी से धो लें। इस स्क्रब का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा कुछ ही दिनों में साफ और चमकदार बन सकती है।
ग्रीन टी स्क्रब
ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है। ग्रीन टी को अन्य पोषक तत्वों के साथ आसानी से मिलाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए 2 टी बैग्स ग्रीन टी, आधा कप गर्म पानी, 1 कप ब्राउन शुगर, एक चौथाई कप नारियल तेल।
ऐसे करें इस्तेमाल
गर्म पानी में टी बैग्स मिलाएं और इसे कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दें। जब पानी ठंडा हो जाए तो एक कटोरी में ब्राउन शुगर, नारियल तेल और शुगर मिलाएं। ध्यान रखें कि मिश्रण को इतना न हिलाएं कि शुगर पिघल जाए। यदि मिश्रण पतला लगे तो इसमें ब्राउन शुगर मिलाएं। फिर इसे बॉडी और फेस पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। कुछ देर मसाज करने के बाद पानी से धो लें।
हल्दी और चावल स्क्रब

स्किन को एक्सफोलिएट और ब्राइट बनाने में हल्दी और चावल का इस्तेमाल एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए 3 चम्मच हल्दी, 4 चम्मच चावल, 1 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच दही की आवश्यकता होती है।
ऐसे करें इस्तेमाल
इस बॉडी पॉलिशिंग स्क्रब को बनाने के लिए एक बाउल में सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाएं। मिश्रण को मिलाने के बाद इसका इस्तेमाल फेस, हाथ, पैर और गर्दन पर करें। इसे उबटन के तौर पर भी लगाया जा सकता है। इस बॉडी पॉलिशिंग का उपयोग हफ्ते में दो बार किया जा सकता है।
