multani mitti

जब भी मुल्तानी मिट्टी की बात होती है, तो यही माना जाता है कि मुल्तानी मिट्टी केवल ऑयली स्किन के लोगों के लिए बेस्ट है। चूंकि इसमें ऑयल कंट्रोलिंग गुण होते हैं, इसलिए समर्स में इसे स्किन केयर रूटीन में शामिल करना एक अच्छा विचार माना जाता है। हालांकि, मुल्तानी मिट्टी में केवल ऑयल कंट्रोलिंग गुण ही नहीं होता है, बल्कि यह अन्य भी कई तरीकों से स्किन के लिए लाभदायक है और इसलिए इसे सर्दियों में महीनों में जब स्किन में खुजली और जलन महसूस होती है, तब भी स्किन केयर के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ठंड के मौसम में Multani Mitti pack और इस्तेमाल करने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

मुल्तानी मिट्टी के क्या फायदे हैं?

multani mitti benefits
Multani Mitti pack: जानिए विंटर में मुल्तानी मिट्टी लगाने का सही तरीका 8

मुल्तानी मिट्टी को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से पहले आपको इसके फायदों के बारे में भी जान लेना चाहिए, ताकि आपको यह समझ में आ सके कि मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन पर काम किस तरह करती हैं।

  • मुल्तानी मिट्टी एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करती है। यह आपकी स्किन पर मौजूद तेल, गंदगी और डेड स्किन सेल्स को साफ करने में मदद करती है, जिससे आपकी डल और ड्राई स्किन में एक बार फिर से चमक आ जाती है।
  • मुल्तानी मिट्टी एक नेचुरल स्क्रब का काम भी करती है और ठंड के मौसम में रूखी त्वचा के कारण नाक के दोनों किनारों पर व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स को क्लीन करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आपकी स्किन की लेयर से मृत त्वचा को बाहर निकालने का एक प्राकृतिक तरीका है।
  • एक्ने वाली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी से बेहतर शायद ही दूसरा कोई नेचुरल प्रॉडक्ट हो।
  • यह आपकी स्किन के भीतर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देती है, जिससे आपकी स्किन की हेल्थ और स्किन टोन में सुधार करता है।

बनाएं मुल्तानी मिट्टी और दही का पैक

curd with multani mitti
Multani Mitti pack: जानिए विंटर में मुल्तानी मिट्टी लगाने का सही तरीका 9

जब आप विंटर में मुल्तानी मिट्टी का पैक बना रहे हैं तो आप कोशिश करें कि आप इसमें कुछ ऐसे अन्य इंग्रीडिएंट्स को शामिल करें, जो आपकी स्किन को नमी प्रदान करते हों। ऐसे में दही व शहद जैसे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार हो सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • एक बड़ा चम्मच दही
  • एक चम्मच शहद
  • नींबू के रस की दो-तीन बूंदे

पैक बनाने का तरीका

  • इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में मुल्तानी मिट्टी और दही को बराबर मात्रा में मिला लें।
  • जब यह मिक्स हो जाए तो इसमें शहद और नींबू का रस डालें और एक बार फिर से मिक्स करें।
  • अब पहले अपने फेस को क्लीन करें और फिर ब्रश की मदद से इस पैक को लगाएं।
  • करीबन 15-20 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें। अंत में पानी की मदद से स्किन को क्लीन करें।
  • अंत में, अपनी स्किन पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करना ना भूलें।

मुल्तानी मिट्टी और पपीता का फेस पैक

papaya with multani mitti
Multani Mitti pack: जानिए विंटर में मुल्तानी मिट्टी लगाने का सही तरीका 10

विंटर में मुल्तानी मिट्टी को पपीते के साथ अप्लाई करना भी एक अच्छा विचार है। यह फेस पैक आपकी स्किन को स्मूद बनाने के साथ-साथ उसे हाइड्रेट भी करेगा।

आवश्यक सामग्री-

  • एक कप पका पपीता
  • एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • एक चम्मच शहद

पैक बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले पका हुआ पपीता लें और उसे अच्छी तरह मैश कर लें।
  • अब एक बाउल लें और पके हुए पपीते में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह मिक्स करें, ताकि एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए।
  • अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
  • अगर जरूरत महसूस हो तो आप इसमें थोड़ा गुलाब जल भी मिक्स कर सकते हैं।
  • अब पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह क्लीन करें।
  • इसके बाद, ब्रश की मदद से पैक को अपने फेस पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें।
  • अंत में, इसे पानी की मदद से धो लें।
  • आखिरी में स्किन में नमी को लॉक करने के लिए मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।

मुल्तानी मिट्टी और खीरे का पैक

cucumber with multani mitti
Multani Mitti pack: जानिए विंटर में मुल्तानी मिट्टी लगाने का सही तरीका 11

खीरे में 90 प्रतिशत पानी होता है और इसलिए अगर मुल्तानी मिट्टी को खीरे के साथ मिक्स करके स्किन पर अप्लाई किया जाता है, तो ऐसे में यह आपकी स्किन की नमी बनाए रखता है। साथ ही खीरा आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट भी पहुंचाता है, जिसके कारण रूखी स्किन की इरिटेशन दूर होती है।

आवश्यक सामग्री-

  • दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • एक चम्मच दूध
  • एक चम्मच खीरे का रस

पैक बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी सहित दूध और खीरे का रस डालकर मिक्स करें।
  • एक स्मूद कंसिस्टेंसी मिलने तक इसे मिक्स करें।
  • अब अपने फेस को क्लीन करें और इस पैक को अपनी स्किन पर लगाएं।
  • करीबन 15 मिनट तक पैक को ऐसे ही लगा रहने दें और फिर फेस को क्लीन कर लें।

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा का फेस पैक

aloe vera with multani mitti
Multani Mitti pack: जानिए विंटर में मुल्तानी मिट्टी लगाने का सही तरीका 12

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है और बदलते मौसम में आपकी स्किन को समस्या होती है तो ऐसे में मुल्तानी मिट्टी के साथ एलोवेरा को मिक्स करके अप्लाई किया जा सकता है। एलोवेरा के सूदिंग गुण आपकी स्किन को शांत करते हैं, साथ ही स्किन में रूखेपन के कारण होने वाली खुजली व इरिटेशन से भी आराम दिलवाते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • एक चौथाई कप कच्चा दूध
  • एक बड़ा चम्मच ताजा एलोवेरा जेल

पैक बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले, एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी, दूध और एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब अपने फेस को क्लीन करें और उस पर यह पैक लगाएं।
  • करीबन 15-20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब पानी की मदद से इसे क्लीन करें और फिर मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें।
  • आप हफ्ते में एक बार इस पैक को अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a comment