गर्मी के मौसम में चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के कई फायदे हैं। यह न सिर्फ आपको ठंडक देगी, बल्कि इससे आपकी कई स्किन प्रॉब्लम खत्म होगी और आपकी स्किन भी ग्लोइंग बन जाएगी। मुल्तानी मिट्टी में एक्सफ़ोलीएटिंग और ब्लीचिंग गुण होते हैं। जिससे स्किन पर निखार आता है। वहीं इस खास मिट्टी में कुछ चीजें मिलाकर लगाने से इसके गुण कई गुणा बढ़ जाते हैं।
ड्राई स्किन है तो ऐसे करें ट्राई

मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए बहुत ही असरदार है, लेकिन हर स्किन टाइप को यह एक जैसे सूट ही करे ये जरूरी नहीं है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको कभी भी सीधे मुल्तानी मिट्टी फेस पर नहीं लगानी चाहिए। आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर उसका फेस मास्क तैयार करें, फिर इसमें आधा चम्मच शहद या फिर नारियल का तेल मिला लें। अगर ये दोनों ही आपके पास नहीं हैं तो ग्लिसरीन मिला लें। इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और स्किन पर ग्लो भी आ जाएगा।
टैनिंग हटाने के लिए मिलाएं दूध

टैनिंग हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत ही काम की है। इसके लिए सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसमें जरूरत के अनुसार दूध मिला लें। अब इसे स्किन पर अप्लाई करें। 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से वॉश कर लें। इससे न सिर्फ आपकी स्किन टैनिंग दूर होगी, बल्कि स्किन भी सॉफ्ट हो जाएगी।
डार्क सर्कल हटाने में मददगार

मुल्तानी मिट्टी से स्किन के पोर्स में जमी धूल-मिट्टी साफ होती है और चेहरे की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद मिलती है। मुल्तानी मिट्टी क्लींजर का काम करता है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में आलू का रस मिला लें। इस पेस्ट को पूरे चेहरे, आंखों के नीचे और गर्दन पर लगाएं। करीब 15 मिनट के बाद फेश वाॅश कर लें। इससे चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे। साथ ही डार्क सर्कल कम हो जाएंगे।
पिंपल्स को दूर करती है यह जादुई मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी पिंपल्स और एक्ने को दूर करने के लिए जादुई मिट्टी के रूप में काम करती है। क्योंकि यह स्किन से अतिरिक्त तेल हटा देता है। साथ ही स्किन पोर्स को अंदर तक साफ कर देता है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल और एलोवेरा जेल मिलाकर लगाएं। यह स्किन के पीएच लेवल को भी बैलेंस करती है।
स्किन टाइटनिंग के लिए करें ऐसे इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी स्किन को टाइट करती हैं और फाइन लाइंस भी दूर करती है। इससे लिए अब मुल्तानी मिट्टी को गीला करके इसमें नारियल पानी और चीनी मिलाकर स्मूथ पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद फेस वाॅश कर लें। इस पैक को वीक में दो बार अप्लाई करें। आप देखेंगी कि आपकी स्किन बहुत अच्छी हो जाएगी।
