Types of Face Pack: मॉनसून के मौसम में अगर आप चेहरे के दाग-धब्बे और पिंपल्स से भी छुटकारा पाना चाहती हैं तो फेस पैक को लगाएं और चेहरे की ख़ूबसूरती बढ़ाएं।
मॉनसून में हमें अपनी त्वचा का ज़्यादा ख़्याल रखने की ज़रूरत पड़ जाती है, क्योंकि मौसम में नमी होने की वजह से चेहरे पर ज्यादा चिपचिपाहट रहती है। इस मॉनसून को अपने चेहरे की चमक पर बिल्कुल भी हावी ना होने दें। चेहरे की देखभाल और सुंदरता को संभालने के लिए हम आपको कुछ ऐसे घरेलू फेस पैक बनाना सिखाएंगे, जिसे आप अपनी त्वचा के हिसाब से प्रयोग कर सकती हैं।
Also read: इन घरेलू स्क्रब से लौटेगा चेहरे का ग्लो
ड्राई स्किन फेस पैक
1. अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो 2 चम्मच जोजोबा ऑयल और 1 चम्मच शहद को मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं और जब यह पैक सूख जाए तो इसे पानी से धो लें।
2. दो चम्मच ओट्स में एक चम्मच शहद और थोड़ा सा कच्चा दूध मिला लें। इसे अच्छे से मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और जब पैक सूख जाए तो अपने चेहरे को अच्छे से धो लें।
ऑयली स्किन फेस पैक
1. एक चम्मच मुल्तानी मिटटी को पानी के साथ मिलाकर यह पेस्ट बनाएं। लगाने के बाद सूखने दें। मुल्तानी मिटटी में मौजूद विभिन्न खनिज चेहरे में अपने गुण डालते हैं तथा त्वचा तेल से मुक्त होकर हर समस्या का सामना करने के लिए तैयार रहती है।
2.एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, डेढ़ बड़े चम्मच गुलाबजल, एक छोटा चम्मच सूखी तुलसी का पाउडर और आधा छोटा चम्मच नीम पाउडर, एक छोटा चम्मच मलाई रहित दही लेकर सबको एक साथ मिलाएं। इस पैक को लगा कर 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
कॉम्बिनेशन स्किन फेस पैक
1. आलू के रस में एक छोटा चम्मच नींबू का रस और थोड़ा-सा गुलाब जल मिलाएं और चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं, इसके बाद चेहरा धो लें।
2. 2 चम्मच चन्दन पाउडर में 1/2 कप गुलाबजल और 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। लगभग 30 मिनट बाद इसे पानी से धो लें।
नॉर्मल स्किन फेस पैक

1. एक चौथाई सेब और उतने केले को मेश कर लें। उसमें एक चौथाई ओट्स और बादाम पाउडर मिक्स करें। फिर उसमें 1 चम्मच शहद और 3 चम्मच दूध डालें। इस पेस्ट से चेहरे और गर्दन की मसाज करें। फिर 10 मिनट के बाद चेहरे को दूध से धो लें। उसके बाद रोजवॉटर स्प्रे कर लें। फेस पैक बनाने के लिए एक बर्तन में थोडा सा लैवेंडर का तेल लें। उसमें 2 चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी, मक्खन या ताजी क्रीम लेकर अच्छे से मिला लें। इस फेस पैक को लगाने के बाद स्किन पूरे दिन फे्रश रहती है।
दाग-धब्बे मिटाने वाला फेसपैक
1. मॉनसून में त्वचा को दाग धब्बों से बचाने और कुदरती निखार पाने के लिए 2 चम्मच चन्दन पाउडर में 1/2 कप गुलाबजल और 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। लगभग 30 मिनट बाद इसे पानी
से धो लें।
2. पपीता और सेब को मैश कर इसमें 2 चम्मच दूध मिलाएं और चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
चेहरे की नमी के लिए फेस पैक
1. ककड़ी का रस 2 चम्मच, गुलाब जल 2 चम्मच इन दोनों को मिला लीजिए। चेहरे पर हल्के हाथों से इस घोल को लगाइए। कुछ देर बाद साफ पानी से धो लीजिए। इसे तैयार करके एक सप्ताह के लिए रख सकते हैं।
2. सीताफल को घिस कर अच्छे से मैश कर लें। अब इसमें एक बड़ा चम्मच शक्कर, आधा कप दूध और कैरेमाइल ऑइल की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ उसे भीतर तक पोषण भी देता है। यह चेहरे के निखार और चमक को बनाए रखता है।
निखरी रंगत के लिए फेस पैक
1. 2 चम्मच चन्दन का पाउडर लें और उसमें आधा कप गुलाबजल तथा 1 चम्मच हल्दी का पाउडर डालें। इन सारी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 20 से 30 मिनट तक इसे चेहरे पर सूखने दें तथा ठंडे पानी की सहायता से धो लें। यह फेस पैक निखरी रंगत प्रदान करता है।
2. सेब के छोटे-छोटे टुकड़े करें और इसे ग्राइंडर में डालकर मसल लें। अब इसका गूदा बनाने के लिए इसमें दूध का मिश्रण करें। इसके साथ ही इसमें कैरेमाइल तेल की कुछ बूंदें भी डालें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट तक इसे चेहरे पर सूखने दें और ठंडे पानी से धो लें।
पिंपल्स दूर करने वाला फेसपैक
1. 2 चम्मच ग्रीन टी को ब्लेंडर में ब्लेंड करके पाउडर बना लें। इस पाउडर में 1 चम्मच दही मिलाएं और इस फेस पैक को चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 10 मिनट बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
2. एक पके हुए केले को मैश करें तथा उसे नींबू के रस तथा एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर यह फेस पैक बनाएं। कुछ देर के बाद इसे गरम पानी से धो लें और एक्ने मुक्त त्वचा पाएं।
बैक्टीरिया दूर करने वाला फेस पैक
1. बैक्टीरिया से त्वचा की रक्षा करने के लिए पपीता, सेब और पीच को मैश कर इसमें 2 चम्मच दूध मिलाएं और चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा में प्राकृतिक निखार आएगा।
2. चन्दन को हल्दी के पाउडर एवं गुलाबजल के साथ मिलाकर यह मास्क बनाया जाता है। इस मास्क को लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें। बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें।
डेड स्किन के लिए फेसपैक
1. यह फेसपैक डेड स्किन को हटाकर त्वचा को निखार प्रदान करता है। यह बनाने के लिए अखरोट पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, पोस्ता दाने और दही सभी को समान मात्रा में मिलाएं और चेहरे पर लगाएं और इस मॉनसून में नेच्यूरल ग्लो पाएं।
2. 4 से 5 स्ट्रॉबेरी लें और उन्हें मैश करके इसका पेस्ट बना लें। इसमें 1 चम्मच ब्रांडी, 2 चम्मच मुल्तानी मिटटी, गुलाबजल की कुछ बूंदें तथा थोड़े से ब्रेड के टुकड़े डालें। इन सबको अच्छे से मिलाकर इनका एक महीन पेस्ट बनाएं तथा चेहरे और गले पर लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक रहने दें और एक अच्छे फेस वॉश से चेहरा धो लें।
ऑल स्किन टाइप फेस पैक
1. काजू को 4 घण्टे के लिए पानी में भिगो दीजिए और फिर इसे पीस कर इसमें मुल्तानी मिट्टी और दही मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
2. 3 चम्मच दलिये में एक अंडे का सफेद भाग, 1 चम्मच शहद तथा दो चम्मच दही मिलाएं। इन्हें अच्छे से मिलाकर इस मिश्रण को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। चेहरे को अच्छे से धोएं तथा पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
