ड्रामा लुक

बालों में स्प्रे लगाएं और जरा सी एंटी फ्रिंज क्रीम लगाएं। ब्लो ड्रायर से बालों को स्मूथ करें। टॉप सेक्शन को अलग करके वी शेप दें। क्राउन के नीचे वॉल्यूम दें। पिनअप करें। एक साइड बालों को फ्रंट हेयर लाइन से वॉल्यूम देकर स्प्रे का प्रयोग कर पिनअप करें।

यही प्रक्रिया दूसरी तरफ भी अपनाएं। हेयर कॄलग बैंड की सहायता से टॉप सेक्शन में कुछ मूवमेंट दें। टॉप सेक्शन को वॉल्यूम और बैक कांबिंग से संवारें। स्पॉट लाइट से फिनिश करें।

एरो डायनेमिक


 एंटी फ्रिंज क्रीम बालों में लगाएं। बालों को वॉल्यूम देने के लिए स्प्रे करें और ब्लो ड्रायर से स्मूथ करें। सिर के ऊपरी हिस्से में 2-3 वॉल्यूम देकर पिनअप करें। अब बालों को स्मूथ फिनिश देकर लपेटें। स्प्रे और पिनअप करें। एक्सट्रा चमक के लिए स्पॉट लाइट देकर लुक कंह्रश्वलीट करें।

क्लासिक चिनॉन

गीले बालों पर एंटी फ्रिंज लिव इन क्रीम लगाएं और ब्लो ड्राई से स्मूथ करें। हेयर कॄलग बैंड के साथ 6 सेक्शन बनाएं।

हेयर को कर्ल करके कान के सामने रखें। पोनी बनाकर बालों को पीछे तक ले जाएं। पोनी के अंदर वॉल्यूम देकर पिनअप करें। वॉल्यूम दी हुई पोनी को स्लीक फिनिश करें। कल्र्स हेयर को सामने से कान तक हल्के हाथों से ब्रश करें। स्प्रे और हेयर पॉलिश के साथ लुक कंप्लीट करें।

एब्सोल्यूट हेयर

बालों पर कर्ल डिफाइन लिव इन क्रीम अच्छी तरह से अह्रश्वलाई करें। बाल के छोटे से हिस्से को सुखाकर फैलाएं। सिर के ऊपरी हिस्से तक वॉल्यूम देकर पिनअप करें। फ्रंट में नेचुरल पार्टिंग करें और सूखे सेक्शन को वॉल्यूम देकर संवारें। सभी पार्ट्स को पिनअप करें। आपका हेयर स्टाइल तैयार है।

फ्रेंच स्टाइल 

एंटी फ्रिंज लिव इन क्रीम को गीले बालों पर लगाएं। बालों को ब्लो ड्राई करें और फिर हेयर स्ट्रेटनर से बालों को स्ट्रेट करें। बालों के ऊपरी हिस्से को अलग करें और सिर के निचले हिस्से तक वॉल्यूम दें। पिन से बालों को बांधें। एक साइड के बालों को स्लीक स्मूथ वॉल्यूम दें और ऐसा फ्रंट हेयरलाइन तक करें। इसी तरह दूसरी तरफ दोहराएं। ऊपरी हिस्से को संवारे और नेप एरिया तक क्राउन को फ्लैट करें। स्प्रे लगाकर पिनअप करें।

हेयर स्टाइलिस्ट : रोहन जगताप, बी ब्लंट सलून
फोटोग्राफर : सुबी सैमुअल, विनय जावकर