दोस्तों, इस बार मैं आपके साथ अपने दिल की बात पत्रिका के वेडिंग स्पेशल को ध्यान में रख कर करने वाली हूं। अगर देखा जाए तो आधुनिक जीवन में विवाह रस्मों व रिवाजों ने हाईटेक मोड ले लिया है। अब देखिए ना जहां विवाह में होने वाले खर्चों में हजारों की बात होती थी, वहीं अब लाखों में होने लगी है। विवाह के घर में अब घर के लोगों व रिश्तेदारों को काम नहीं बांटा जाता, बल्कि अब ये काम सफल व्यवसाय की तरह इवेंट मैनेजर, डेकोरेटर, ब्यूटी एक्सपर्ट व मैरिज ऑर्गेनाइजर के हाथों में चला गया है। वे आपको सारी जिम्मेदारियों से मुक्त व निश्चित करके पूर्णरूप से खुशियों मनाने का मौका देते हैं। समय के अनुसार इन चीजों में बदलाव को देखते हुए यह जाहिर है कि जब विवाह से जुड़ी पुरानी सोच को दरकिनार करके हम सब आगे बढ़ रहे हैं, तो दुल्हन की मेकअप से जुड़ी सोच भी काफी बदल गई है। आज दुल्हन के लिए हैवी थिक मेकअप बेस, ग्लिटरी आईज, डार्क मैरून लिपस्टिक, ब्राइडल बिंदी, यह सब आउट ऑफ फैशन हो चुका है। दुल्हन अब पुरानी सोच से बाहर निकल कर कुछ नया व ट्रैंडी ट्राई करने लगी है। वो इस दिन के लिए किसी भी तरह का कोई भी समझौता नहीं करना चाहती। बदलाव की इस लहर में होने वाली आज की ब्राइड बॉलीवुड ब्राइड्स की तरह मेकअप चाहती हैं, ताकि शादी वाले दिन के उसके लुक की चर्चा कई दिनों तक हो। वह इसके लिए इंटरनेट पर अपने शहर के बेस्ट ब्राइडल मेकअप एक्सपर्ट तलाशने लगती है ताकि वो उस लुक को पा सके, जिसकी उसे तमन्ना है।
कई बार होता यह है कि अच्छे के चक्कर में ब्राइड ऐसे पार्लर का चुनाव कर बैठती हैं, जो होता तो हाईफाई है पर सर्विस के नाम पर वहां मिलता कुछ और ही है। इस बात को मैं अपने अनुभव से बोल रही हूं। आपको यकीन नहीं हो रहा होगा ना तो मैं आपको बताती हूं कि दिल्ली के एक बहुत ही जानेमाने ब्यूटी पार्लर में मैंने अपनी फ्रेंड की शादी के लिए ब्राइडल पैकेज बुक करवाया। पूरी बुकिंग 35 हजार की थी। पर जिस दिन उसकी शादी थी, उस दिन उसका मेकअप देखकर कोई नहीं कह सकता था कि यह जानेमाने पार्लर द्वारा किया गया मेकअप है।इस अनुभव से मुझे यह बात समझ में आ गई कि ब्राइड चाहे कितना भी सर्च करके पॉर्लर का चुनाव करे, पर कहीं न कहीं उससे चूक हो ही जाती है। आप सोच रहे होंगे कि एक अनुभव से मैं ऐसी बात बोल रही हूं पर ऐसा नहीं है इस तरह के अनुभवों से मैं कई बार गुजर चुकी हूं इसलिए मैं नहीं चाहती कि जिन खराब अनुभव से मैं गुजर चुकी हूं वो आपके साथ भी हो। आज ना जाने कितने ऐसे जाने-माने पार्लर हैं, जो इस बात का दावा करते हैं कि आपके मुताबिक वो आपको सर्विस देंगे पर उसमें कितना सच है यह तो सर्विस के बाद ही पता चलता है।
जाने-माने पॉर्लर की भीड़ में महिलाएं इस तरह रम गई हैं कि वो विवाह के समय यही पार्लर का चुनाव करने से चूक जाती हैं जिसका परिणाम यह होता है कि उनके मनमुताबिक मेकअप नहीं मिलता है और रुपये खर्च होते हैं सो अलग। इसलिए मैं तो यही कहूंगी कि अगर न्यू व ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो पार्लर के उसी पैकेज का चुनाव करें जो आपके बजट में आता हो। इस समय इस बात पर भी नजर रखें कि ब्राइडल मेकअप सर्विस आपको स्पेशल ऑफर भी देंगे, जिसमें आप एक साथ कई लोगों का मेकअप करवा सकती हैं, इसलिए इन चीजों को ध्यान में रख कर ही आगे की प्लानिंग करें। अनेक ब्राइडल पैकेज शादी के पहले और बाद तक भी सर्विस देते हैं जिसका फायदा आप मेहंदी, संगीत, शादी और फिर रिसेप्शन आदि में उठा सकती हैं। इसके अलावा शादी के दिन आपको किस प्रकार का हेयर स्टाइल रखना है, उसे ऑनलाइन ही पसंद कर अपने मोबाइल में सेव कर के रख लें, फिर आपके चेहरे के हिसाब से कौन सा हेयर स्टाइल अच्छा दिखेगा, वह अपनी पार्लर वाली से पूछ कर बनवा लें। शादी के कुछ दिनों पहले मेकअप और हेयर स्टाइल ट्राय करें, क्योंकि यह बहुत जरूरी है। अगर हर ब्राइड इस तरह की बातों का ध्यान रखेगी तो यकीनन वही लुक पाएगी जो आप चाहती हैं।
