भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालही में उनकी शादी का कार्ड सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। चूंकि ये कार्ड सेलिब्रिटी वेडिंग का है इसलिए इसे बहुत ही दिलचस्प और खास ढंग से बनाया गया है।
आपको बता दें कि पिछले साल 11 नवंबर को युवराज और हेजल ने बाली में सगाई की थी। खबर है कि पहले 30 नवबंर को पंजाबी रीति रिवाज से चंडीगढ़ में यूवी शादी करेंगे। उसके बाद गोवा में हिन्दू रीति रिवाज से 2 दिसंबर को शादी होगी। इस शादी को यादगार बनाने के लिए एक नया नाम भी दिया गया है-युवराज हेजल प्रीमियर लीग।
Have You Seen Cricketer Yuvraj Singh’s Quirky Wedding Card Yet?https://t.co/5BGHzKgr3I #bandbaajaa #yuvrajsingh #hazelkeech #weddinginvite pic.twitter.com/PwvSYgtgJh
— Bandbaajaa (@bandbaajaa) November 6, 2016
क्रिकेटिया अंदाज में बना है कार्ड
इस वेडिंग कार्ड पर यूवी और हेजल का कार्टून कैरीकेचर बना गया है। दोनों की लव स्टोरी को कॉमिक ढंग से कार्ड पर अनोखे ढंग से उतारा गया है। कार्ड अलग-अलग थीम पर आधारित हैं, जो संगीत, रिसेप्शन आदि अवसरों को दर्शा रहे हैं।
इन सभी कार्डों को सैंडी और कपिल खुराना ने डिजाइन किया है। बता दें कि इन दोनों ने ही क्रिकेटर हरभजन सिंह के कार्ड भी डिजाइन किए थे।
ये भी पढ़ें –
आखिर किस को दिल दे बैठी हैं सोनम…
लिव-इन में रहती हैं अक्षरा, ये सितारे भी बने लिव-इन पार्टनर
