kanjoos mahila, dada dadi ki kahani
kanjoos mahila, dada dadi ki kahani

Dada dadi ki kahani : एक बार ईश्वर अपना वेश बदलकर संसार के भ्रमण पर निकले। वे देखना चाहते थे कि संसार में कहाँ क्या चल रहा है।

उन्होंने एक घर का दरवाजा खटखटाया। अंदर एक महिला रोटियाँ बना रही थी। यह महिला बहुत ही कंजूस थी। उसने काले रंग की घाघरा-चोली पहनी हुई थी और बालों को लाल रंग के दुपट्टे से ढका हुआ था। वह रोटी बनाते-बनाते बाहर आई। संन्यासी के वेश में ईश्वर ने कहा, ‘बहन, एक रोटी खाने को मिलेगी क्या?’

संन्यासी को देखकर महिला सीधे मना नहीं कर पाई। वह बोली, ‘महाराज, आप अंदर आइए। मैं आपके लिए गरम रोटी बनाती हूँ।’

संन्यासी को उसने रसोई में एक आसन पर बैठा दिया। फिर एक आटे का. गोला बनाकर बेलने लगी। उसने गोले को इतना बेला, इतना बेला कि वह पत्ते जैसा पतला हो गया। जैसे ही वह उसे उठाकर तवे पर डालने लगी, वह फट गया।

उसने एक और गोला लिया और उसे बेलने लगी। वह उसे बेलती गई, बेलती गई। बेलते-बेलते रोटी इतनी पतली हो गई कि नज़र आनी ही बंद हो गई। उसने संन्यासी से कहा, ‘एक बार और कोशिश करती हूँ।’

अब उसने एक और गोला लिया, बड़ा-सा। फिर उसे बेलने लगी। बेलते-बेलते यह गोला पतला तो नहीं हुआ। लेकिन इतना बड़ा हो गया कि तवे पर रखा ही नहीं जा सकता था।

संन्यासी को क्रोध आ गया। वह बोले, ‘हम जान गए हैं कि तुम हमें रोटी खिलाना ही नहीं चाहती हो। हम तुम्हें एक चिड़िया बनाते हैं, एक ऐसी चिड़िया जिसको खाना ढूँढने के लिए पेड़ों को खोदना पड़ेगा और जिसको पानी पीने के लिए बारिश का इंतज़ार करना होगा। आज से तुम सिर्फ बरसात का पानी ही पी पाओगी।’

ईश्वर के इतना कहते ही वह महिला चिड़िया बन गई। एक काली चिड़िया, जिसके बालों पर लाल रंग की कलगी थी। आज भी, ऐसी चिड़िया पाई जाती है। हम इसे कहते हैं-कठफोड़वा।

कठफोड़वे को खाना ढूँढ़ने के लिए अपनी चोंच से पेड़ों के तनों को फोड़ना पड़ता है। और कहते हैं कि कठफोड़वा पानी पीने के लिए पूरे साल बारिश का इंतज़ार करता है।

.wpnbha article .entry-title { font-size: 1.2em; } .wpnbha .entry-meta { display: flex; flex-wrap: wrap; align-items: center; margin-top: 0.5em; } .wpnbha article .entry-meta { font-size: 0.8em; } .wpnbha article .avatar { height: 25px; width: 25px; } .wpnbha .post-thumbnail{ margin: 0; margin-bottom: 0.25em; } .wpnbha .post-thumbnail img { height: auto; width: 100%; } .wpnbha .post-thumbnail figcaption { margin-bottom: 0.5em; } .wpnbha p { margin: 0.5em 0; }

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…