Urvashi Rautela
Urvashi Rautela

Urvashi Rautela : उर्वशी रौतेला आज फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। साल 2013 में सिंह साहब द ग्रेट मूवी से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली उर्वशी ने बेहद कम समय में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। हाल ही में वह मिस यूनिवर्स इवेंट में बतौर जज भी नजर आईं और इस तरह उन्होंने ना केवल खुद को बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया। आज उर्वशी अपना बर्थडे मना रही हैं। उर्वशी देखने में जितनी ही ब्यूटीफुल हैं, उतना ही स्मार्ट तरीके से वह खुद को स्टाइल करती हैं। फिर चाहे बात उनके आउटफिट की हो या फिर हेयरस्टाइल की। हर चीज में उनका जवाब नहीं। तो चलिए आज उनके जन्मदिन के खास अवसर पर हम आपको उनके कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे  हैं, जिन्हें आप भी बेहद आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं और हर बार एक न्यू लुक कैरी कर सकती हैं-

Urvashi Rautela मल्टीब्रेड हेयरस्टाइल

अगर आप अपने सिंपल हेयरस्टाइल को भी एक बेहद ही यूनिक अंदाज में कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप उर्वशी के इस हेयरस्टाइल से आइडिया लें। इस लुक में उर्वशी ने मल्टीब्रेड्स बनाई हैं, लेकिन सिंपल होने के बावजूद भी उनका लुक स्टनिंग नजर आ रहा है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए पहले बालों को कॉम्ब करें और पीछे ले जाकर एक स्लीक पोनीटेल बना लें। अब आप अपने पोनीटेल हेयर्स के छोटे-छोटे सेक्शन लें और उससे ब्रेड बनाएं। इस तरह आप तीन चार ब्रेड्स बना सकती हैं और एंड में उन्हें रबर की मदद से सिक्योर कर दें। बस आपका हेयरस्टाइल रेडी है।

उर्वशी लॉन्ग ब्रेड हेयरस्टाइल

अगर आप किसी पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं और चाहती हैं कि हर किसी की नजरें बस आपके हेयरस्टाइल पर ही हों तो ऐसे में आप उर्वशी के इस लुक को देखें। इस लुक में उर्वशी ने लॉन्ग ब्रेड बनाई है। उर्वशी के इस हेयरस्टाइल को रिक्रिएट करने के लिए आपको नकली बालों की जरूरत होगी। इसके लिए पहले बालों को कॉम्ब करके मिडिल पार्टिंग करें। अब आप बालों की सिंपल ब्रेड बनाती जाएं, जहां बाल खत्म होने लगें, आप उसमें नकली हेयर एड कर दें और ब्रेड बनाना चालू रखें। आप अपनी पसंद के अनुसार ब्रेड लेन्थ रख सकती हैं। अब आप गजरे या हेयर एक्सेसरीज की मदद से ब्रेड को सजाएं। यह हेयरस्टाइल एथनिक वियर खासतौर से साडी के साथ बेहद अच्छा लगता है।

उर्वशी बैंग्स हेडबैंड हेयरस्टाइल

उर्वशी का यह हेयरस्टाइल एक बेहद ही क्यूट हेयरस्टाइल है, जो आपको एक यंग लुक देता है। खासतौर से, अगर आपके हेयर बैंग्स कट में हैं तो आप इसे कुछ ही सेकंड्स में बना सकती हैं। अन्यथा आजकल मार्केट में नकली बैंग्स भी मिलते हैं, जिन्हें आप अपने बालों में फिक्स कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए बालों को कॉम्ब करें और फिर उसे एक स्ट्रेट लुक दें। फ्रंट से आप बैंग्स निकालें। अब आप बालों में हेडबैंड लगाएं और बस आप रेडी हैं। केजुअल्स या ऑफिस के लिए इस हेयरस्टाइल को बेहद आसानी से रिक्रिएट किया जा सकता है।

उर्वशी स्लीक हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल

पोनीटेल को एक बेहद ही सिंपल हेयरस्टाइल माना जाता है, लेकिन अगर आप चाहें तो उर्वशी की तरह इसे एक स्टाइलिश अंदाज में भी कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और हाई पोनीटेल बनाएं। अगर आपके हेयर नेचुरली स्ट्रेट नहीं हैं तो आप स्ट्रेटनर की मदद से उसे स्ट्रेट लुक दे सकती हैं। आप जितना संभव हो, बालों में हाई पोनीटेल बनाने की कोशिश करें। अब आप पोनीटेल हेयर एक्सेसरीज की मदद से बालों को थोड़ा हाई लुक दें। यह लुक पार्टीज में बेहद ही स्टनिंग लगता है।

उर्वशी ओपन वेव्स हेयरस्टाइल

अगर आप उन लड़कियों में से हैं, जिन्हें ओपन हेयर लुक रखना अच्छा लगता है तो आप उर्वशी के इस लुक को रिक्रिएट करें। इस लुक को आप स्ट्रेटनर और कर्लर दोनों की मदद से ही बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले बालों को कॉम्ब करें और हीट प्रोटेक्टेंट लगाएं। अब आपको बालों को लाइट कर्ल लुक दें। कर्ल या वेव्स बालों में एक वॉल्यूम एड करते हैं और आपके लुक को अधिक फेमिनिन बनाते हैं।

उर्वशी फ्रेंच रोल हेयरस्टाइल

उर्वशी के इस हेयरस्टाइल की खासियत यह है कि यह हेयरस्टाइल इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही तरह के आउटफिट्स के साथ अच्छा लगता है। इसलिए अगर आप पार्टी में एक बेहद ही एलीगेंट हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं तो उर्वशी की तरह फ्रेंच रोल या फ्रेंच बन बना सकती हैं। इसमें आप साइड बैंग्स के जरिए अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं।

उर्वशी स्लीक लो पोनीटेल हेयरस्टाइल

ऐसी कई महिलाएं हैं, जिन्हें हाई पोनीटेल बनाने में समस्या होती है। इतना ही नहीं, इससे उन्हें सिरदर्द व अन्य समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप उर्वशी की तरह स्लीक लो पोनीटेल बनाएं। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करके मिडिल पार्टिंग करें। अब स्ट्रेटनर की मदद से पहले बालों को स्ट्रेट करें। यह आपके हेयर्स को अधिक स्लीक लुक देगा। अब आप सारे बालों को पीछे ले जाकर रबर की मदद से सिक्योर करें। बस आपका हेयरस्टाइल रेडी है। डे हो या नाइट टाइम, यह हेयरस्टाइल हर आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा और इस तरह आपके लिए अपने बालों को मैनेज करना भी अधिक आसान हो जाएगा।

तो अब आप उर्वशी के किस हेयरस्टाइल को रिक्रिएट करना पसंद करेंगी? यह हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...

Leave a comment