बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी गॉर्जियस तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करती हैं। इन दिन उनकी तस्वीरों में उनका अलग लुक देखने को मिल रहा है और वो इसलिए क्योंकि उन्होंने अपना नया हेयर कट करवा लिया है।
जो कि फैंस के बीच खूब वायरल है साथ ही उनका यह नया लुक खूब पसंद भी किया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपना हेयर स्टाइल बदलने की सोच रही हैं तो उर्वशी जैसा हेयर कट करवा सकती हैं।
उर्वशी ने फ्रंट ‘बैंग्स हेयरकट’ करवाया है जो कि उन पर खूब जंच रहा है। तो अगर आपका फेस कट भी उर्वशी की तरह है या फिर ओवल शेप का है तो यह हेयरकट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। खास बात यह है कि इस हेयरकट करवाने के लिए आपके बाल छोटे हो या बड़े इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
View this post on Instagram

Let the games begin ⚔️ #BIMARDILCHALLENGE ⚔️ . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on

इसलिए आप बेफिकर हो कर इस हेयर कट को करवा सकती हैं और अपने आप को एक दम नया लुक दे सकती हैं।