Summary:बेटियों का प्यार बनता है पिता की लंबी उम्र का कारण, पोलैंड के शोध में हुआ खुलासा
पोलैंड की जगियेलोनियन यूनिवर्सिटी के शोध में सामने आया है कि बेटियों के पिता औसतन अधिक उम्र जीते हैं। भावनात्मक सहयोग और स्वस्थ जीवनशैली के कारण बेटियां पिता की सेहत पर सकारात्मक असर डालती हैं।
Father-Daughter Relationship: बेटियां अपने पिता के जीवन को खुशियों से भर देती हैं। उनके आने के बाद एक पिता के रूप में पुरुष व्यक्ति और भी ज्यादा जिम्मेदार हो जाते हैं। वे अपनी बेटी की हर छोटी से छोटी जरूरतों और खुशियों का ध्यान रखना शुरू कर देते हैं। पिता और बेटी के रिश्ते में केवल पिता ही नहीं, बल्कि बेटियां भी अपने पिता को खुशी व लंबी आयु प्रदान करती हैं। इसलिए अगर आप एक बेटी के पिता हैं, तो आप सबसे खुशनसीब व्यक्ति हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि यह पोलैंड की जगियेलोनियन यूनिवर्सिटी के द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।
इस अध्यन में पाया गया है कि सामान्य पुरुष की तुलना में हर बेटी के पिता की उम्र में औसतन 74 सप्ताह की बढ़ोतरी होती है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बेटियां अपने पिता को ज्यादा स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं व उन्हें भावनात्मक सहयोग देकर उनके तनाव और जोखिम भरे व्यवहार को कम करने का काम करती हैं। Bottom of Form
इस अध्ययन को लेकर लोगों की ओर से भी कई अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं हैं और इसके पीछे के कारणों को लेकर अलग-अलग निजी राय भी साझा की गईं। खासतौर पर यह बात सामने आई कि बेटियां, बड़े होने पर, अपने माता-पिता की देखभाल करने की संभावना बेटों की तुलना में ज्यादा रखती हैं। “क्योंकि बेटियां अपने माता-पिता की देखभाल करती हैं, और उन्हें भावनात्मक रूप से कभी कमजोर नहीं करतीहैं।
क्या है इसके पीछे का कारण

शोधकर्ताओं ने इस संबंध के पीछे कई अलग-अलग वजहें बताई हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-
भावनात्मक और स्वास्थ्य संबंधी सहयोग प्रदान करती हैं बेटियां
बेटियां हमेशा ही माता-पिता को भावनात्मक रूप से सहारा देती हैं। वे कभी भी अपने माता-पिता को दुःख पहुंचाने वाला कोई अपमानजनक काम नहीं करती हैं। वे स्वस्थ आदतें अपनाती हैं और अपने माता-पिता को भी अपनाने में मदद करती हैं, जिससे पिता की सेहत बेहतर बनी रहती है।
बेटियों का साथ होता है कम जोखिम भरा

बेटियां पिता को ज्यादा सतर्क और सुरक्षित माहौल प्रदान करती हैं, जिससे पिता का जीवन कम जोखिम भरा होता है।
पिता और बेटी के बीच के रिश्ते होते हैं मजबूत
पिता और बेटी के बीच का रिश्ता काफी मजबूत होता है। पिता के साथ-साथ बेटियां भी अपने पिता की हर बात और जरुरत को बिना कहे ही समझ जाती हैं। जिससे दोनों को ही एक लंबी और स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिलती है।
बेटियां सामाजिक जुड़ाव बढ़ाने में करती हैं मदद

बेटियां केवल जीवन में खुशियाँ ही नहीं लाती हैं, बल्कि पिता का सामाजिक दायरा बढ़ाने में भी मदद करती है। उनके कारण पिता स्कूल, परिवारिक कार्यक्रम और सामाजिक गतिविधियों में ज्यादा भागीदारी लेने लगते हैं, जिसकी वजह से सामाजिक रूप से लोगों से जुड़ने के कारण आमतौर पर ज्यादा खुश और स्वस्थ जीवन जीते हैं, जिससे उनकी उम्र पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और उनकी उम्र बढ़ जाती है।
