Kartik Aaryan enjoyed his sister Haldi ceremony dancing with family video viral
Kartik Aaryan enjoyed his sister Haldi ceremony dancing with family video viral

Overview: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी सेरेमनी में खूब की मस्ती

बॉलीवुड के शहजादे कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी फुल ऑन मस्ती कर रहे हैं।

Kartik Aaryan Sister Haldi Ceremony Viral Video: बॉलीवुड के शहजादे कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी फुल ऑन मस्ती कर रहे हैं। एक तरफ जहां उनकी नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी‘ को लेकर खबरें गरम हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके घर में उनकी प्यारी बहन कृतिका तिवारी की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन की हल्दी सेरेमनी की दिल छू लेने वाली झलकियां शेयर की हैं, जिनमें पूरा परिवार पीले रंग के कपड़ों में डांस-गाना और खूब सारा प्यार लुटाता नजर आ रहा है।

हल्दी की रस्मों में भाई का प्यार 

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की एक नहीं, बल्कि पंद्रह तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं, जो उनकी बहन के प्रति उनके गहरे बॉन्ड को दिखाते हैं। इन झलकियों में कार्तिक कभी अपनी बहन की खुशी में झूमते हुए डांस करते दिख रहे हैं, तो कभी अपनी लाडली ‘टिक्की’ के सामने प्यार से सिर झुकाकर बैठे हैं।

एक तस्वीर में वह बड़े ही स्नेह से कृतिका पर फूलों की बरसात कर रहे हैं। फैंस की नजरें एक और खास डिटेल पर टिकीं, कार्तिक के हाथों पर मेहंदी से उनकी बहन का निक नेम ‘टिक्की’ लिखा हुआ था, जो भाई-बहन के इस अटूट रिश्ते की मिठास को दर्शाता है। कार्तिक अपने काम से समय निकालकर इस पारिवारिक मौके को जी भरकर जी रहे हैं और शादी की हर रस्म में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

बहन की शादी में दिया जोरदार डांस परफॉर्मेंस 

शादी की रस्मों में भला बॉलीवुड स्टार का डांस न हो, ऐसा हो सकता है? हल्दी सेरेमनी से पहले, कार्तिक ने अपने डांस प्रैक्टिस का एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में वह परिवार के बाकी सदस्यों के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के टाइटल ट्रैक पर संगीत के लिए जोरदार तैयारी करते दिख रहे हैं।

वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा था, “फ्री की परफॉर्मेंस करवा रहे हैं घर वाले टिक्की के संगीत के लिए।” इस पोस्ट पर उनके दोस्त और फैंस भी जमकर कमेंट करते दिखे। कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने भी कमेंट सेक्शन में उन्हें उत्साह देते हुए लिखा, “जाओ फिर।”

बचपन की लड़ाई से लेकर बेस्ट फ्रेंड तक का सफर

कार्तिक और कृतिका, जिन्हें वह प्यार से ‘टिक्की’ बुलाते हैं, दोनों भाई-बहन का रिश्ता बेहद खास है। कृतिका कार्तिक से छोटी हैं। भले ही कार्तिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में वे दोनों खूब लड़ते-झगड़ते थे, लेकिन समय के साथ अब वे एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त बन चुके हैं और अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने इस खूबसूरत बॉन्ड को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

पर्दे पर फिर दिखेगी अनन्या के साथ जोड़ी 

कार्तिक आर्यन की प्रोफेशनल लाइफ भी इस समय काफी बिजी है। वह जल्द ही एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ अपनी नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खास बात यह है कि 6 साल बाद कार्तिक और अनन्या की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ आ रही है। इससे पहले 2019 में दोनों ने ‘पति-पत्नी और वो’ में काम किया था, जहां दर्शकों ने उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया था। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...