TV’s glam queen Priyanka Chahar Choudhary never fails to impress with her stunning fashion sense
TV’s glam queen Priyanka Chahar Choudhary never fails to impress with her stunning fashion sense

Summary: प्रियंका चाहर चौधरी के स्टाइल में दिखें ग्लैमरस, हर नजर आप पर ही टिक जाएगी

टीवी की स्टाइल डीवा प्रियंका चाहर चौधरी का हर लुक फैशन का नया ट्रेंड बन जाता है। उनका कॉन्फिडेंट अंदाज़ और गॉर्जियस आउटफिट्स हर किसी को उन्हें कॉपी करने पर मजबूर कर देते हैं।

Priyanka Chahar Looks: टीवी की ग्लैम क्वीन प्रियंका चाहर चौधरी का हर लुक फैशन गोल सेट कर देता है। उनका ड्रेसिंग स्टाइल इतना स्टाइलिश और ट्रेंडी है कि कोई भी लड़की उसे देखकर ट्राय करना चाहेगी। चाहे वो साड़ी हो, लहंगा या शरारा प्रियंका हर आउटफिट को अपने कॉन्फिडेंस और ग्रेस से खास बना देती हैं। अब जबकि शादी का सीजन शुरू हो गया है, तो अगर आप भी हर फंक्शन में सबसे अलग और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो प्रियंका के स्टाइल से बेहतर इंस्पिरेशन कोई नहीं। तो चलिए देखते हैं प्रियंका चाहर चौधरी के कुछ लुक्स।

इस लुक में प्रियंका चौधरी ने ब्लैक साड़ी के साथ डीप-नेक ब्लाउज़ पहना था, जिससे उनका लुक बेहद ग्लैमरस और पार्टी के लिए परफेक्ट लग रहा था। साड़ी का हल्का और फ्लोई फैब्रिक उनके लुक में एलिगेंस जोड़ रहा था, जबकि ब्लाउज़ का डीप कट इसे मॉडर्न टच दे रहा था। मेकअप में उन्होंने सॉफ्ट टोन रखे। होंठों पर हल्का गुलाबी-न्यूड लिपस्टिक, आंखों पर शिमरी आईशैडो और लंबी लशेस, साथ ही चेहरे पर हल्का ब्लश और नैचुरल ग्लो देने वाला हाईलाइटर लगाया था। बालों को साइड पार्टिंग के साथ ढीली वेव्स में स्टाइल किया गया था। एक्सेसरीज़ में उन्होंने सिर्फ पतली नेकलेस और छोटे ईयररिंग्स पहने हुए थे।

प्रियंका चाहर चौधरी का यह पिंक लहंगा लुक देखने लायक था। उन्होंने हल्के रोज़-पिंक शेड का लहंगा पहना था, जो बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत लग रहा था। लहंगे और दुपट्टे पर कमल के फूलों की बारीक हैंड एम्ब्रॉयडरी की गई थी, जिसने पूरे आउटफिट को एक रॉयल टच दिया। लहंगे में मोती और जरी का हल्का काम था, जो रोशनी में चमक रहा था। मेकअप में हल्की स्मोकी आँखें, पिंक लिप कलर और नैचुरल ब्लश, जिससे उनका चेहरा और निखर उठा।

प्रियंका चाहर चौधरी का व्हाइट फ्लोरल साड़ी लुक बेहद प्यारा था। उन्होंने सफेद रंग की हल्की साड़ी पहनी थी, जिस पर फूलों का प्रिंट बना था, जो लुक को बहुत फ्रेश और खूबसूरत बना रहा था। साड़ी के साथ उन्होंने कंट्रास्टिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ कैरी किया था जिससे पूरा आउटफिट और निखर गया। मेकअप उन्होंने बहुत सिंपल रखा, हल्का ब्लश, न्यूड लिपस्टिक और सॉफ्ट आईशैडो, जिससे नेचुरल ग्लो आ रहा था। बालों को उन्होंने पोनीटेल लुक दिया और एक्सेसरीज़ में चोकर नेकलेस पहनी, जिससे उनका पूरा लुक ग्रेसफुल और सादगी भरा दिखा।

प्रियंका चाहर चौधरी का शिमर पिंक लहंगा लुक बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत था। लहंगे और ब्लाउज़ पर बारीक सीक्विन और जरी वर्क किया गया था, जिससे आउटफिट बहुत शाइन कर रहा था। मेकअप में स्मोकी आई, पिंक लिपस्टिक और थोड़ी हाईलाइटिंग से चेहरा ग्लो कर रहा था। बालों को उन्होंने पोनीटेल में रखा जो पूरे लुक को और निखार रहा था। एक्सेसरीज़ में ईयररिंग्स पहने थे ताकि ध्यान उनके लहंगे की चमक पर बना रहे।

प्रियंका चाहर चौधरी का फ्रंट स्लिट शरारा लुक बेहद ग्लैमरस और ट्रेंडी था। उन्होंने ऐसा शरारा सेट पहना था जिसमें कुर्ती के फ्रंट में स्लिट दिया गया था, जिससे नीचे का फ्लेयर शरारा बहुत खूबसूरती से नजर आ रहा था। कुर्ती पर बारीक धागे का चिकनकारी काम किया गया था, जो लाइट में चमक रहा था। मेकअप में कजरारी आंखें और न्यूड लिपस्टिक लगाया था। बालों को उन्होंने खुले वेव्स में रखा जिससे लुक और भी अट्रैक्टिव लग रहा था।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...