Overview: मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट्स की दुनिया में नाम कमा चुकीं वर्तिका सिंह
वर्तिका सिंह सिर्फ़ एक खूबसूरत चेहरा नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक शख्सियत हैं जिन्होंने लखनऊ की गलियों से निकलकर इंटरनेशनल स्टेज तक अपनी पहचान बनाई। अब वो इमरान हाशमी के साथ ‘हक’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
Vartika Singh Bollywood Debut : बॉलीवुड में हर साल कई नए चेहरे एंट्री लेते हैं, लेकिन कुछ शख्सियतें अपनी सादगी और आत्मविश्वास से तुरंत दिल जीत लेती हैं। उन्हीं में से एक हैं वर्तिका सिंह, जो जल्द ही इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘हक’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वर्तिका कोई आम चेहरा नहीं हैं — वो पहले ही मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल 2015 रह चुकी हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं। मॉडलिंग की दुनिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक का उनका सफर बेहद प्रेरणादायक है।
यूपी की बेटी, जिसने पूरे देश में बनाया नाम
वर्तिका सिंह का जन्म और पालन-पोषण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ। बचपन से ही उनका झुकाव ग्लैमर और फैशन की दुनिया की ओर था। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा और जल्दी ही बड़े ब्रांड्स के साथ काम करना शुरू कर दिया। उनका आत्मविश्वास और सधा हुआ अंदाज़ लोगों का ध्यान खींचता चला गया।
ब्यूटी पेजेंट की दुनिया में छाईं वर्तिका
वर्तिका ने 2015 में फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीता और उसी साल थाईलैंड में आयोजित मिस ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस कॉन्टेस्ट में उन्होंने न सिर्फ़ टॉप-5 में जगह बनाई बल्कि अपने आत्मविश्वास और सादगी से दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत लिया। वर्तिका मिस यूनिवर्स इंडिया 2019 भी रह चुकीं हैं। इस मुकाम के बाद वर्तिका को “भारत की नई ब्यूटी आइकन” कहा जाने लगा।
‘कैलेंडर गर्ल’ बनकर बढ़ी पहचान
पेजेंट जीतने के बाद वर्तिका ने कई ब्रांड एंडोर्समेंट्स और फोटोशूट किए। किंगफिशर कैलेंडर में उनकी उपस्थिति ने उन्हें ‘कैलेंडर गर्ल’ के रूप में पहचान दिलाई। उनके फोटोशूट्स में भारतीयता और आधुनिकता का शानदार मिश्रण देखने को मिला, जिसने उन्हें बाकी मॉडलों से अलग पहचान दी।
इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘हक’ से कर रही हैं डेब्यू
अब वर्तिका बॉलीवुड में कदम रख रही हैं और उनका डेब्यू किसी छोटे प्रोजेक्ट से नहीं, बल्कि इमरान हाशमी जैसे दमदार एक्टर के साथ है। फिल्म ‘हक’ एक इमोशनल थ्रिलर बताई जा रही है, जिसमें वर्तिका का किरदार मजबूत और प्रभावशाली होगा। ट्रेलर की झलकियों में ही उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस और एक्सप्रेशन्स ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है।
सोशल वर्क और एजुकेशन से भी गहरा जुड़ाव
ग्लैमर की चमक के बीच वर्तिका ने समाज से जुड़ाव बनाए रखा है। वो कई एनजीओ से जुड़ी हैं और ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम करती हैं। उन्होंने अपने कई इंटरव्यू में कहा है कि “असली खूबसूरती वही है, जो दूसरों की जिंदगी में रोशनी लाए।” यह सोच उन्हें एक जिम्मेदार पब्लिक फिगर के रूप में अलग पहचान देती है।
दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता, बन सकती हैं नई सनसनी
इमरान हाशमी के साथ उनकी जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही उत्साह है। उनकी प्राकृतिक खूबसूरती और सधा हुआ अभिनय उन्हें बॉलीवुड की नई सेंसेशन बना सकता है। फैशन इंडस्ट्री से लेकर सिनेमा तक, वर्तिका सिंह का सफर इस बात का सबूत है कि मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर सपने हकीकत बन सकते हैं।
