Emraan Hashmi opens up about actors who arrive late on film sets, saying he has no patience left for unprofessional behaviour.

Summary: इमरान हाशमी ने सुनाई बॉलीवुड की हकीकत, कुछ एक्टर्स की लेट लतीफी से ठप हो जाता है शूट

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने हाल ही में शूटिंग पर देर से आने वाले एक्टर्स पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अब अपने करियर के इस मुकाम पर उनके पास ऐसे गैर-पेशेवर रवैये के लिए बिल्कुल भी धैर्य नहीं बचा है।

Emraan Bollywood Revelation: बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से काम के घंटे और शूटिंग पर कलाकारों के देर से पहुंचने को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। इस मुद्दे पर हर सितारे की अपनी अलग राय है। इसी बीच, एक्टर इमरान हाशमी ने भी हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सेट पर होने वाले अनप्रोफेशनल बिहेवियर पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में आज भी कई ऐसे स्टार्स हैं जो न केवल शूट पर देर से आते हैं, बल्कि कुछ तो यह बताना भी जरूरी नहीं समझते कि वे आएंगे भी या नहीं। आइए जानते हैं, इमरान हाशमी ने अपने इंटरव्यू में इस बारे में क्या कहा।

इमरान हाशमी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड में आज भी कुछ ऐसे कलाकार हैं जो शूट पर समय पर नहीं पहुंचते। उन्होंने साफ कहा कि अब अपने करियर के इस दौर में उनके पास ऐसे अनप्रोफेशनल लोगों के लिए बिल्कुल भी पेशेंस नहीं बचा है। इमरान का मानना है कि काम के प्रति ईमानदारी और समय की पाबंदी किसी भी प्रोफेशनल के लिए बहुत जरूरी है।

इमरान ने अपनी को-स्टार यामी गौतम की तारीफ करते हुए कहा कि वह उन कुछ अभिनेत्रियों में से एक हैं जो हमेशा समय पर सेट पर पहुंचती हैं। उन्होंने कहा, “वो ठीक मेरी तरह वक्त की पाबंद हैं, इसलिए हमारे बीच कोई दिक्कत नहीं हुई।” जब उनसे पूछा गया कि क्या आज भी एक्टर देर से आते हैं, तो उन्होंने मज़ाक में कहा, “कुछ लोग तो आते ही नहीं हैं, बस शूट कैंसिल करवा देते हैं।”

इमरान ने आगे कहा कि अब वे ऐसे लोगों के साथ काम करना चाहते हैं जिनके साथ काम करने का अनुभव अच्छा हो। उन्होंने कहा कि जब आप किसी के गैर-पेशेवर रवैये के कारण अपनी एनर्जी और समय बर्बाद करते हैं, तो काम का मज़ा चला जाता है। इसलिए अब वे सिर्फ उन्हीं प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना चाहते हैं जहां टीमवर्क और सम्मान दोनों हो।

आर्यन खान की फिल्म “Ba*ds of Bollywood” में इमरान हाशमी का एक डायलॉग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से अंदाजा था कि ये सीन वायरल होगा, लेकिन इतना ज़्यादा ध्यान मिलेगा, ये नहीं सोचा था। इमरान ने मज़ाकिया लहजे में कहा कि पहले लोग उन्हें उनके नाम या उनके पुराने इमेज से पहचानते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई शिकायत नहीं है, बल्कि वह खुश हैं कि लोग अब उन्हें एक नए अंदाज़ में देख रहे हैं।

इमरान हाशमी जल्द ही यामी गौतम के साथ फिल्म ‘हक़’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 1985 के मशहूर शाह बानो केस पर आधारित है, जिसमें एक महिला ने तलाक के बाद अपने भरण-पोषण के अधिकार के लिए अदालत में लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में यामी गौतम उस महिला का किरदार निभा रही हैं, जबकि इमरान हाशमी एक वकील की भूमिका में दिखाई देंगे। इसे निर्देशक सुपर्ण एस. वर्मा ने बनाया है और यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगी।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...