Farah Khan shocked after seeing Diana Penty 100-year-old house compare with shahrukh khan mannat
Farah Khan shocked after seeing Diana Penty 100-year-old house compare with shahrukh khan mannat

Overview: डायना पेंटी के 100 साल पुराने घर को देख फराह खान का खुला रह गया मुंह

फराह खान और उनके कुक दिलीप ने इस बार अपने व्लॉग में एक्ट्रेस डायना पैंटी का 100 साल पुराना घर दिखाया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

Farah Khan Shocked After Seeing Diana 100 Year Old House: कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान और उनके कुक दिलीप ने इस बार अपने व्लॉग के लिए एक ऐसी जगह का रुख किया, जिसने मुंबई की भागदौड़ से दूर, सीधे पुराने यूरोप की शांत गलियों में पहुंचा दिया। इस बार फराह खान और उनके कुक एक्ट्रेस डायना पेंटी के पैतृक घर पर नजर आए और अंदर कदम रखते ही फराह के मुंह से बस ‘वाह’ निकला।

100 साल पुराना है डायना का घर

यह कोई आम घर नहीं था। यह एक 100 साल से भी पुराना ‘एंटीक पीस’ था, जिसे डायना के परदादा ने बनवाया था। घर की हर चीज फर्नीचर से लेकर सजावट तक जैसे इतिहास की गवाही दे रही थी। ऊंची छतें, विशाल खिड़कियां, खड़खड़ाती लकड़ी की सीढ़ियां और एक हरा-भरा बरामदा। उनका घर आज भी अंग्रेजों के जमाने वाले बंगलों का अहसास देता है। 

दिलीप की भी खुली रह गई आंखें

घर के एंट्री गेट पर पर दिलीप की आंखें फटी रह गईं। उन्होंने हैरानी से पूछा, “मैडम, हम कहां आ गए?” इस पर फराह ने ठहाका लगाते हुए कहा, “अरे ये तो बकिंघम पैलेस है! मैं तुम्हें सीधे लंदन ले आई हूं!” तभी डायना पेंटी ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। दो मंजिला घर को अभी भी अचंभे से देखती फराह ने पूछा, “क्या बस यही आपका घर है?” डायना ने मुस्कुराते हुए अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों की ओर इशारा किया और समझाया, “ऊपर मैं हूं और नीचे हम सब हैं।” उन्होंने मजाकिया अंदाज में आगे कहा, “हम अभी मां की रसोई में जा रहे हैं, क्योंकि अच्छी रसोई मां के पास ही होती है।”

100 साल पुराना है डायना का फर्नीचर

फराह की एक्साइटमेंट शांत नहीं हुई। उन्होंने एक्साइटमेंट से घर का टूर करने की गुजारिश की। फराह ने कहा, “प्लीज मुझे घर दिखाओ! ये कौन-सी जगह है? मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं टाइम मशीन में बैठकर किसी कॉलोनियल बंगले में आ गई हूं!” फराह ने जब एक बेहद पुरानी, नक्काशीदार लकड़ी की मेज पर लगा शीशा देखा तो पूछ बैठीं, “इसकी उम्र क्या है?” डायना की मां ने तुरंत जवाब दिया, “सौ साल से भी ज्यादा पुरानी।” कैमरे की ओर मुड़कर फराह ने हंसते हुए कहा, “यह 100 साल से भी ज्यादा पुराना है। मुझसे भी पुराना! मैं सच में खुश हूं कि मुझे ऐसी जगह आने का मौका मिला जहां की चीजें मुझसे भी ज्यादा पुरानी हैं।”

डायना के घर का किचन देख हैरान हुईं फराह

जब वे किचन की ओर बढ़े, तो फराह ने उसकी बनावट की तारीफ की। फराह ने कहा, “वाह! इस किचन को देखो, कमाल का है।” दिलीप से पूछा, “क्या तुमने कभी इतना सुंदर घर देखा है?” दिलीप ने शर्माते हुए कहा, “नहीं मैडम, कभी नहीं।” डायना ने अपनी खुशकिस्मती बताते हुए कहा, “बाहर मेरा एक छोटा सा खेत भी है।” फराह ने इमोशनल होकर कहा, “कितना प्यारा! यह बिल्कुल भी मुंबई जैसा नहीं लगता, ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं किसी दूसरी दुनिया में आ गई हूं।”

डायना ने पूरी टीम से करवाई फराह की मुलाकात

कुछ देर में ही डायना की पूरी टीम वहां पहुंच गई और चहल-पहल बढ़ गई। इस शोरगुल को देखकर फराह हंस पड़ीं, “ये देखो, हीरोइनों का पूरा दल!” डायना की मेकअप आर्टिस्ट जब जल्दी-जल्दी मेकअप करने आईं, तो फराह ने मजाक किया, “खूबसूरत हीरोइनें हमेशा अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ आती हैं!”

परदादाओं के जामने का है डायना का घर

जब डायना से पूछा गया कि वह इस घर में कब से रह रही हैं, तो उन्होंने गर्व से बताया, “मेरे परदादाओं के जमाने से पूरे 100 साल से। मैं यहां रहने वाली चौथी पीढ़ी हूं।” आखिर में, डायना फराह को ऊपर की मंजिल पर ले गईं। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...