Summary: “बॉलीवुड वैनिटी वैन: स्टार्स के लग्ज़री ठिकाने और चौंकाने वाले खर्चे”
बॉलीवुड सितारों की वैनिटी वैन अब करोड़ों की लग्ज़री का प्रतीक बन चुकी हैं। रणवीर, शाहरुख और जॉन के अलग-अलग वैनिटी स्टाइल्स के साथ दीपिका का होटल विवाद भी चर्चा में है।
Bollywood Vanity Vans: बॉलीवुड की चकाचौंध सिर्फ फिल्मों और गानों तक सीमित नहीं है। पर्दे के पीछे सितारों की लाइफस्टाइल भी उतनी ही दिलचस्प होती है। हाल ही में एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि कैसे रणवीर सिंह, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम जैसे बड़े स्टार्स के वैनिटी वैन भी अब स्टेटस सिंबल बन चुके हैं। कभी कलाकारों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए गए ये वैन अब करोड़ों के लग्ज़री महल बन चुके हैं।
रणवीर सिंह को चाहिए तीन वैनिटी वैन
वैनिटी वैन सप्लायर केतन रावल ने खुलासा किया कि रणवीर सिंह शूटिंग के दौरान एक नहीं बल्कि पूरे तीन वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं। पहला सिर्फ उनके निजी इस्तेमाल के लिए, दूसरा उनके जिम के लिए और तीसरा उनके पर्सनल शेफ के लिए यानी रणवीर अपनी फिटनेस और खाने-पीने के लिए अलग से पूरा सिस्टम लेकर चलते हैं।
शाहरुख खान का विशाल वैनिटी वैन
दूसरी तरफ, शाहरुख खान का वैनिटी वैन इतना बड़ा और शानदार है कि अक्सर यह तंग और दूर-दराज की जगहों में फिट ही नहीं बैठ पाता। केतन रावल बताते हैं कि शाहरुख सर का वैन इतना बड़ा है कि कई बार लोकेशन पर ले जाना ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में मैं अपनी वैन उन्हें देता हूं ताकि वह शूटिंग बिना किसी दिक्कत के कर सकें।
जॉन अब्राहम का ऑल ब्लैक वैनिटी वैन
जॉन अब्राहम का वैन भी किसी फिल्मी सेट से कम नहीं। उन्होंने अपने वैन में फ्लोर-टू-सीलिंग खिड़की लगवाई है ताकि प्राकृतिक रोशनी अंदर आ सके। लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने पूरा इंटीरियर पूरी तरह काला रखने की शर्त रखी थी। दीवारें, फर्श, सिंक, टॉयलेट सबकुछ ब्लैक। ऐसे में बाहर से आने वाली रोशनी एक डार्क बॉक्स जैसा लुक देती है। यह उनके मिनिमलिस्ट और स्टाइलिश पर्सनालिटी को बखूबी दर्शाता है।
वैनिटी वैन का खर्चा है चौंकाने वाला
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक वैनिटी वैन की देखभाल में ही 10 से 15 लाख रुपये सालाना खर्च होते हैं। एक टॉप-क्लास ‘सुपर वैन’ की कीमत 2 से 3 करोड़ रुपये तक होती है। इटालियन मार्बल, लग्ज़री रिक्लाइनर और जिम से लैस हाई-एंड वैन 75 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की कीमत में आते हैं।
मिड-रेंज वैनिटी वैन, जिनमें सोफा, पैंट्री, वॉशरूम और टीवी जैसी सुविधाएं होती हैं, उनकी कीमत 35 से 50 लाख रुपये के बीच होती है। वहीं, बेसिक वैनिटी वैन, जिनमें सिर्फ ड्रेसिंग एरिया और एसी होता है, 15 से 20 लाख रुपये में उपलब्ध है।
दीपिका पादुकोण का विवाद
रणवीर सिंह के वैनिटी वैन की चर्चा के साथ-साथ दीपिका पादुकोण भी हाल ही में सुर्खियों में रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कैल्की 2898 AD’ के सीक्वल के लिए उन्होंने अपने 25 लोगों के क्रू के लिए 5-स्टार होटल की मांग रखी थी। साथ ही, उन्होंने 25% फीस बढ़ाने और 7 घंटे से ज्यादा शूट न करने की शर्त भी रखी।
प्रोड्यूसर्स ने उन्हें लग्ज़री वैनिटी वैन देने की पेशकश की ताकि वे आराम कर सकें, लेकिन दीपिका ने होटल की जिद की। यही वजह बनी कि मेकर्स और एक्ट्रेस के बीच विवाद की खबरें सामने आईं।
