Shah Rukh Khan will host the 2025 Filmfare Awards
Shah Rukh Khan will host the 2025 Filmfare Awards

Summary: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में शाहरुख खान की होस्टिंग से सजेगी एक यादगार शाम

शाहरुख खान 17 साल बाद एक बार फिर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 के मंच पर बतौर होस्ट लौट रहे हैं। इस बार वह करण जौहर और मनीष पॉल के साथ मिलकर शो को होस्ट करेंगे।

70th Filmfare Awards Host: बॉलीवुड का सबसे आइकनिक अवॉर्ड शो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स इस साल अपने 70वें संस्करण में एक नए शहर में, नए रंग में और एक पुराने लेकिन बेहद पसंदीदा चेहरे के साथ लौट रहा है। सुपर स्टार शाहरुख खान एक बार फिर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स होस्ट करते नजर आएंगे और वो भी पूरे 17 साल बाद। इस बार उनके साथ करण जौहर और मनीष पॉल भी साथ में मेजबानी करते नजर आएंगे। 

2008 के बाद यह पहली बार होगा जब शाहरुख खान बतौर होस्ट फिल्मफेयर के स्टेज पर दिखाई देंगे। इस बार वह अपने करीबी दोस्त और डायरेक्टर करण जौहर और टेलीविजन के चहेते एंकर मनीष पॉल के साथ स्टेज शेयर करेंगे। आयोजकों ने मंगलवार को इसकी ऑफिशियल घोषणा की, जिससे शाहरुख के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “सुपरस्टार, आइकन, इनिग्मा… अपना दिल थाम लीजिए, क्योंकि एकमात्र #शाहरुखखान सबसे प्रतीक्षित शो की सह-मेजबानी करने जा रहे हैं। #70thHyundaiFilmfareAwards2025withGujaratTourism…”

शाहरुख खान का फिल्मफेयर के साथ रिश्ता सिर्फ अवॉर्ड तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक इमोशनल जुड़ाव की तरह है। 90 के दशक में जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा, तभी से उन्होंने इस स्टेज पर अपनी छाप छोड़ी है, कभी अवॉर्ड जीतकर तो कभी होस्ट बनकर। 2003 और 2004 में सैफ अली खान के साथ उनकी होस्टिंग जोड़ी आज भी लोगों को याद । 2007 में उन्होंने करण जौहर के साथ स्टेज शेयर किया था और 2008 में सैफ, करण और विद्या बालन के साथ आखिरी बार होस्ट के रूप में नजर आए थे।

फिल्मफेयर से फिर जुड़ने पर शाहरुख ने कहा, “पहली बार जब मैंने ‘ब्लैक लेडी’ को हाथ में लिया, तब से लेकर आज तक यह एक प्यार, सिनेमा और जादू की यात्रा रही है। 70वें संस्करण में होस्ट के रूप में लौटना मेरे लिए बेहद खास है। हम इस शाम को हंसी, भावनाओं और सिनेमा के जश्न से भरपूर यादगार बनाएंगे।”

करण जौहर ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “फिल्मफेयर सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं, बल्कि एक विरासत है, जिसने भारतीय सिनेमा की कहानी को आकार दिया है। मैं इस स्टेज से जुड़ा रहा हूं और इस साल का कार्यक्रम सबसे खास होगा।”

इस बार का अवॉर्ड शो 11 अक्टूबर 2025 को एका अरीना, अहमदाबाद में होने वाला है । यह पहली बार है जब फिल्मफेयर गुजरात में हो रहा है। इसके लिए गुजरात टूरिज़्म और वर्ल्डवाइड मीडिया के बीच एक समझौता साइन किया गया है।

अकेले किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने रिकॉर्ड 24 नामांकन हासिल किए हैं, वहीं एक्शन फिल्म ‘किल’ 15 नामांकन के साथ दूसरे स्थान पर है। इस बार अभिषेक बच्चन और अनन्या पांडे भी परफर्म करने वाले हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...